ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले- लोकसभा चुनाव 2024 में जो गलती हुई, वह उपचुनाव में नहीं होगी - Deputy CM Keshav Maurya - DEPUTY CM KESHAV MAURYA

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में कहा कि 2024 में जो चूक हुई है, उसे उपचुनाव में सुधार लिया जाएगा. इसके साथ ही अयोध्या के चर्चित रेप कांड के आरोपी का डीएनए मैच नहीं होने पर अखिलेश यादव के बयान पर निशाना साधा है.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 2, 2024, 6:48 PM IST

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बुधवार को सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए आगामी उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है.उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जो गलतियां हैं, उन्हें अब सुधार लिया जाएगा.

इसके साथ ही कहा कि अखिलेश यादव पूरी तरह से फेल नेता हैं. 2014 से वह हर चुनाव में फेल साबित हो रहे हैं, लगातार चार चुनाव हारे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए उन्होंने कांग्रेस से गठबंधन किया था, लेकिन उसमें भी भी फेल हो गए. इसके साथ ही आगामी उपचुनाव और 2027 में होने वाले विधान सभा चुनाव में भी अखिलेश यादव के फेल होंगे.

डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Video Credit; ETV Bharat)
दंगाइयों और बलात्कारियों की पार्टी सपाः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या के चर्चित रेप कांड में आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान का डीएनए मैच नहीं होने को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधा है कहा, अगर अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के लोग इस मामले से खुश हो रहे हैं तो यह शर्मनाक है, इस पर उन्हें शर्मिंदा होना चाहिए. डीएनए मैच न होने से सपा के नेता खुद को बरी ना समझे. समाजवादी पार्टी का चरित्र अपराधी माफियाओं, बलात्कारियों और दंगाइयों का साथ देने वाला है.


उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत का दावाः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी में वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी मजबूती से तैयारी कर रही है.उन्होंने कहा कि पार्टी सभी सीटों पर अच्छे ढंग व मजबूती से चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही साधु-संतों की तरफ से महाकुम्भ के शाही स्नान और पेशवाई का नाम बदले जाने के सुझावों पर डिप्टी सीएम ने कहा कि पेशवाई और शाही स्नान का नाम बदले जाने को लेकर संतों की सलाह के बाद विचार कर फैसला लिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2025 में लगने वाला महाकुम्भ 2019 से भी बेहतर और दिव्य भव्य होगा. इजरायल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध पर इसका कोई असर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर नहीं पड़ेगा. उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त और दुरुस्त है. यूपी में कानून व्यवस्था से कोई भी खिलवाड़ करने की हिम्मत कोई नहीं कर सकता है. डिप्टी सीएम ने कहा कि इस मामले को केंद्र सरकार का विदेश मंत्रालय देख रहा है .युद्ध को लेकर उचित जानकारी केंद्र सरकार ही उपलब्ध करवा सकती है.

इसे भी पढ़ें-मिर्जापुर में केशव प्रसाद मौर्य बोले- 2027 में समाजवादी समाप्तवादी पार्टी हो जाएगी

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बुधवार को सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए आगामी उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है.उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जो गलतियां हैं, उन्हें अब सुधार लिया जाएगा.

इसके साथ ही कहा कि अखिलेश यादव पूरी तरह से फेल नेता हैं. 2014 से वह हर चुनाव में फेल साबित हो रहे हैं, लगातार चार चुनाव हारे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए उन्होंने कांग्रेस से गठबंधन किया था, लेकिन उसमें भी भी फेल हो गए. इसके साथ ही आगामी उपचुनाव और 2027 में होने वाले विधान सभा चुनाव में भी अखिलेश यादव के फेल होंगे.

डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Video Credit; ETV Bharat)
दंगाइयों और बलात्कारियों की पार्टी सपाः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या के चर्चित रेप कांड में आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान का डीएनए मैच नहीं होने को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधा है कहा, अगर अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के लोग इस मामले से खुश हो रहे हैं तो यह शर्मनाक है, इस पर उन्हें शर्मिंदा होना चाहिए. डीएनए मैच न होने से सपा के नेता खुद को बरी ना समझे. समाजवादी पार्टी का चरित्र अपराधी माफियाओं, बलात्कारियों और दंगाइयों का साथ देने वाला है.


उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत का दावाः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी में वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी मजबूती से तैयारी कर रही है.उन्होंने कहा कि पार्टी सभी सीटों पर अच्छे ढंग व मजबूती से चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही साधु-संतों की तरफ से महाकुम्भ के शाही स्नान और पेशवाई का नाम बदले जाने के सुझावों पर डिप्टी सीएम ने कहा कि पेशवाई और शाही स्नान का नाम बदले जाने को लेकर संतों की सलाह के बाद विचार कर फैसला लिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2025 में लगने वाला महाकुम्भ 2019 से भी बेहतर और दिव्य भव्य होगा. इजरायल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध पर इसका कोई असर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर नहीं पड़ेगा. उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त और दुरुस्त है. यूपी में कानून व्यवस्था से कोई भी खिलवाड़ करने की हिम्मत कोई नहीं कर सकता है. डिप्टी सीएम ने कहा कि इस मामले को केंद्र सरकार का विदेश मंत्रालय देख रहा है .युद्ध को लेकर उचित जानकारी केंद्र सरकार ही उपलब्ध करवा सकती है.

इसे भी पढ़ें-मिर्जापुर में केशव प्रसाद मौर्य बोले- 2027 में समाजवादी समाप्तवादी पार्टी हो जाएगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.