मसौढ़ी: आगामी 1 जून को पाटलिपुत्र लोकसभा चुनाव के क्षेत्र में मतदान होना है, जिसकी तैयारी जोरों पर चल रही है. ऐसे में हर गली, नुक्कड़ और चौराहे पर मतदाताओं के बीच चुनावी चर्चा तेज हो गई है. वहीं, इस बार चुनाव में मतदाता किस करवट बदलत रहे हैं, यह जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में लोगों से बातचीत करने पहुंची.
महिला सुरक्षा और रोजगार प्राथमिकता: यहां पर कई महिलाओं ने महिला सुरक्षा और रोजगार को प्राथमिकता देते हुए अपना मुख्य मुद्दा बताया. उन्होंने कहा कि जो महिलाओं के मान-सम्मान और सुरक्षा की बात करेगा, उनके लिए कानून बनाएगा, उसे ही हम सब वोट देंगे. मसौढ़ी की सुनीता देवी, राधिका देवी, सुमन कुमारी, वीणा कुमारी, रीना कुमारी, आदि जो कामकाजी महिलाएं हैं और ग्रामीण परिवेश में रहकर मजदूरी कर पेट चलाती है उन्होंने भी रोजगार को अपना मुद्दा बताया.
महिलाओं के लिए मान-सम्मान जरूरी: इन लोगों ने कहा कि महिलाओं के लिए मान-सम्मान और सुरक्षा बहुत जरूरी है. इसके अलावा उन्हें रोजगार भी देना भी उतना ही जरूरी है. ऐसे में हम वैसी मजबूत सरकार बनाएंगे जो हम सबों के लिए आगे आए. बहरहाल पाटलिपुत्र लोक सभा क्षेत्र के मसौढी विधानसभा क्षेत्र में 391 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां पर 3 लाख 46 हजार 840 मतदाता हैं जिसमें तकरीबन 1 लाख 26 000 महिला मतदाताओं की संख्या है.
"हम वैसी सरकार चुनेंगे जो महिलाओं के लिए रोजगार, सुरक्षा और मान-सम्मान की बात करें और अपने वादों को पूरा करें." - सुनीता देवी, महिला मतदाता, मसौढ़ी
"इस बार के लोकसभा चुनाव में महिलाओं की सुरक्षा और रोजगार को प्राथमिकता देनी होगी. वैसे ही सरकार को हम सभी चुनेंगे." - वीणा देवी, महिला मतदाता, मसौढ़ी
"2024 के लोकसभा चुनाव में हम सभी महिलाओं को बहुत ही सोच समझकर वोट देने होगा. हमें वैसी मजबूत सरकार चाहिए जो महिला को हर तरीके से सुदृढ़ बनाएं." - सुमन कुमारी, महिला मतदाता, मसौढ़ी
इसे भी पढ़े- लोकसभा चुनाव में इस बार भी महिलाओं के हाथ में प्रत्याशियों की किस्मत, डिसाइडर वोट साबित होंगी - Women Voters In Bihar