भिवानी: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन आज हरियाणा के दौरे पर हैं. महेंद्रगढ़ में वो रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली को लेकर शुक्रवार को कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भिवानी के लोहारू में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा चुनाव के लिए महेंद्रगढ़ में आयोजित होने वाली रैली के लिए कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक पहुंचने की अपील की.
हरियाणा दौरे पर मध्य प्रदेश के सीएम: कृषि मंत्री ने बताया कि 9 मार्च यानी आज महेंद्रगढ़ में एक विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी. जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रैली को संबोधित करेंगे. कृषि मंत्री ने लोहारू विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं, पार्टी पदाधिकारी से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में 9 मार्च को महेंद्रगढ़ की रैली को सफल बनाए.
एमपी के सीएम हो हरियाणा कलस्टरों की जिम्मेदारी: लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन ने देश की लोकसभा सीटों को 146 कलस्टरों में बांटा है. हरियाणा को भी तीन कलस्टरों में बांटा गया है. सभी कलस्टरों के प्रभारी, संयोजक और सह संयोजक भी नियुक्त कर दिए गए हैं. हरियाणा कलस्टर की जिम्मेजारी सीएम मोहन यादव को मिली है. इसी के तहत वो भिवानी-महेंद्रगढ़, गुरुग्राम और फरीदाबाद लोकसभा के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
यादव वोट बैंक में सेंध मारी? माना जा रहा है कि बीजेपी मोहन यादव कार्ड के जरिए 'यादव वोट बैंक' पर सेंधमारी की बड़ी तैयारी कर चुकी है. हरियाणा की जिम्मेदारी भी एमपी के सीएम मोहन यादव को मिली है. बता दें कि हरियाणा में यादव वोट बैंक कांग्रेस, इंडियन नेशनल लोक दल और भाजपा के बीच बंटता है. अगर यादव नेताओं को संगठन और सरकार में प्रतिनिधित्व दिया जा रहा है, उससे कहीं ना कहीं यादव वोट बैंक भाजपा की ओर आकर्षित होगा.