ETV Bharat / state

क्या दूसरी बार जीत का स्वाद चख पाएगी JDU या RJD दिखाएगी कमाल, जानें सुपौल सीट का इतिहास - Supaul lok sabha seat - SUPAUL LOK SABHA SEAT

SUPAUL LOK SABHA SEAT: बिहार के सुपौल लोकसभा क्षेत्र से नीतीश कुमार ने एक बार फिर से वर्तमान सांसद दिलेश्वर कामत पर भरोसा जताया है. वहीं इंडिया महागठबंधन में ये सीट आरजेडी के खाते में गई है और लालू यादव ने यहां से चंद्रहास चौपाल को मैदान में उतारा है. इस सीट पर जदयू जहां एक बार फिर से जीत दर्ज करने की कोशिश में है, वहीं आरजेडी भी जोरदार टक्कर देने की तैयारी में है.

क्या दूसरी बार जीत का स्वाद चख पाएगी JDU या RJD दिखाएगी कमाल, जानें सुपौल सीट का इतिहास
क्या दूसरी बार जीत का स्वाद चख पाएगी JDU या RJD दिखाएगी कमाल, जानें सुपौल सीट का इतिहास (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 3, 2024, 6:15 AM IST

Updated : May 6, 2024, 5:34 PM IST

सुपौल: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात मई को सुपौल लोकसभा सीट के साथ ही झंझारपुर, खगड़िया,मधेपुरा और अररिया पर भी चुनाव है. राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने चुनावी दौरा शुरू कर दिया है. वहीं सियासी गलियारों में लोकसभा सीटों के इतिहास और समीकरण पर भी चर्चा तेज हो चुकी है. एक तरफ जदयू फिर से जीत का स्वाद चखने को आतुर है तो वहीं आरजेडी भी कांटे की टक्कर देने की पूरी कोशिश में है.

सुपौल लोकसभा सीट का इतिहास: अंतराष्ट्रीय सीमा से सटे सुपौल लोकसभा क्षेत्र 2009 में सहरसा से काटकर स्वतंत्र रूप से अस्तित्व में आया. इससे पहले सुपौल सहरसा लोकसभा केअधीन था. 2009 में स्वतंत्र रूप से अस्तित्व में आये सुपौल लोकसभा के पहले सांसद जदयू के विश्वमोहन कुमार ने निवर्तमान सहरसा के सांसद रंजीत रंजन को पराजित कर सुपौल लोकसभा से पहला सांसद बनने का गौरव प्राप्त किया था. लेकिन 2014 के मोदी लहर में रंजीत रंजन ने जदयू के दिलेश्वर कामत व भाजपा के कामेश्वर चौपाल को पटखनी देकर सुपौल लोकसभा से पहली महिला सांसद बनने का गौरव प्राप्त किया.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

बैद्यनाथ मेहता निर्दलीय लड़ रहे चुनाव: 2019 के चुनाव में एनडीए उम्मीदवार दिलेश्वर कामत ने रंजीत रंजन को पराजित कर हिसाब बराबर कर लिया. 18वीं लोकसभा चुनाव को लेकर गांवों से लेकर शहर तक में चर्चा तेज हो गयी है. इस बार एनडीए व इंडी गठबंधन के प्रत्याशी के बीच सीधा मुकाबला है. वहीं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीस सचिव बैद्यनाथ मेहता चुनावी मैदान में निर्दलीय आकर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में जुटे हैं.

सुपौल लोकसभा सीट के साथ है एक मिथक: सुपौल लोकसभा सीट के साथ एक मिथक जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. दरअसल, चर्चा है कि यहां से जो भी सांसद जीतते हैं, उनकी पार्टी की सरकार केन्द्र में नहीं बन पाती है. 2009 में जदयू के विश्वमोहन कुमार जीते तब केन्द्र में यूपीए की सरकार बन गयी. 2014 में जब कांग्रेस की रंजीत रंजन जीती तब केन्द्र में एनडीए की सरकार बन गयी. हालांकि 2019 के चुनाव में इस मिथक को एनडीए प्रत्याशी दिलेश्वर कामत ने तोड़ डाला.

अतिपिछड़ा व यादवों का गढ़ है सुपौल: सुपौल के 05 व मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर विधानसभा को मिलाकर बना सुपौल लोकसभा क्षेत्र अतिपिछड़ा व यादव का गढ़ माना जाता है. यही कारण है कि इस लोकसभा क्षेत्र पर कभी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन जीत दर्ज करती हैं तो कभी अतिपिछड़ा वर्ग के विश्वमोहन कुमार व दिलेश्वर कामत को सफलता मिलती है.

किसको कितने मिले वोट?: 2009 के लोकसभा चुनाव में विश्वमोहन कुमार (जदयू) को 03 लाख 13 हजार 677 वोट मिले. वहीं
रंजीत रंजन (कांग्रेस) 01 लाख 47 हजार 602 और सूर्य नारायण यादव (लोजपा) को 93 हजार 94 वोट मिले. वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में रंजीत रंजन (कांग्रेस) 03 लाख 32 हजार 927, दिलेश्वर कामत (जदयू) 02 लाख 73 हजार 255 और कामेश्वर चौपाल (भाजपा) को 02 लाख 49 हजार 693 वोट प्राप्त हुए थे. 2019 में दिलेश्वर कामत (जदयू) को 05 लाख 97 हजार 377, रंजीत रंजन (कांग्रेस) को 03 लाख 30 हजार 524 और दिनेश यादव (निर्दलीय) 23 हजार 45 मत मिले थे.

एनडीए Vs इंडिया गठबंधन: इस बार लोकसभा चुनाव में एनडीए बनाम इंडी गठबंधन का दिलचस्प मुकाबला होने के आसार हैं. एनडीए से जदयू के निर्वतमान सांसद दिलेश्वर कामत चुनावी मैदान में हैं, जो अतिपिछड़ा वर्ग से आते हैं. वहीं इंडी गठबंधन से सिहेंश्वर के राजद विधायक चंद्रहास चौपाल मैदान में हैं. श्री चौपाल दलित समाज से आते हैं.

कौन किस पर हावी: एनडीए उम्मीदवार सवर्ण व अतिपिछड़ा वोट के सहारे चुनावी नैया पार करने में जुटे हैं. वहीं इंडी उम्मीदवार यादव, मुस्लिम व दलित समाज का समर्थन के बल पर जीत का दावा कर रहे हैं. जानकार बताते हैं कि भाजपा का कैडर वोट, सवर्ण व अतिपिछड़ा समाज का वोट एनडीए के पक्ष में जायेगा. जबकि यादव, मुस्लिम, दलित व पचपनिया वोटर का मूड इंडी उम्मीदवार को चुनने का है.

"निर्दलीय उम्मीदवार बैद्यनाथ मेहता कुर्मी व कुशवाहा वोट को अपना मानकर ताल ठोक रहे हैं. जातिगत समीकरण की बात करें तो एनडीए व इंडी गठबंधन के उम्मीदवार के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है."- एक्सपर्ट

उद्योग धंधे में सिफर है सुपौल: सुपौल लोकसभा, उद्योग धंधे के मामले में सिफर है. यहां किसी प्रकार के उद्योग धंधे नहीं है, जिस कारण पलायन यहां की बड़ी समस्या है. यहां के लोग मूलत: कृषि पर निर्भर हैं. इस इलाके में तीन फसली होती है. एक साल में यहां किसान गेहूं, मक्का, मूंग व धान की दो फसल करते हैं. यहां के लोगों की जीविका का आधार कृषि है. बाढ़ की समस्या से भी लोकसभा का एक बड़ी आबादी हर साल विस्थापन का दंश झेलने को मजबूर होते हैं.

सुपौल लोकसभा में जातिगत समीकरण: सुपौल लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा यादव मतदाताओं की तादाद है. इसके बाद मुस्लिम वोटर्स की संख्या है. इसके बाद अतिपछड़ा में केवट, धानुक, मल्लाह जाति के मतदाता हैं. वहीं दलित वोटरों की संख्या भी अच्छी खासी है. वैश्य व सवर्ण जाति के मतदाता समकक्ष हैं. चुनाव में पचपनिया व अतिपछड़ा वोटर्स डिसाइडिंग फैक्टर की भूमिका में रहते हैं.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

सुपौल लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा सीट: सुपौल लोकसभा में 14 प्रखंड आते हैं, जिनमें छह विधानसभा है. निर्मली विधासभा सीट से यहां जेडीयू के अनिरुद्ध प्रसाद यादव विधायक हैं. पिपरा विधानसभा से जेडीयू के रामविलास कामत विधायक हैं. सुपौल विधानसभा क्षेत्र से बृजेंद्र प्रसाद यादव जेडीयू एमएलए हैं. वहीं त्रिवेणीगंज आरक्षित सीट से जेडीयू की वीणा भारती विधायक हैं. छतरपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के नीरज कुमार सिंह विधायक हैं. सिंघेश्वर विधानसभा सीट भी आरक्षित है और इस सीट से आरजेडी के चंद्रहास चौपाल विधायक हैं. इस तरह से एक-एक विधानसभा पर राजद व बीजेपी का कब्जा है तो चार विधानसभा में जेडीयू का कब्जा है.

मतदाताओं की संख्या: सुपौल लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 19 लाख 13 हजार 514 है. जिसमें पुरुष मतदाता 09 लाख 89 हजार 955 तथा महिला मतदाता 09 लाख 23 हजार 521 है. तृतीय लिंग के 38 मतदाता हैं. जिसमें PWD निर्वाचकों की संख्या 14242 है. एवं 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं की कुल संख्या 27258 है.

पहली बार वोट डालेंगे 71284 हजार मतदाता: सुपौल लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्र में 71 हजार 284 मतदाता पहली बार लोकसभा चुनाव में वोट डालेंगे. इसमें 36 हजार 349 युवा व 32 हजार 736 युवती शामिल है. जानकारी के अनुसार सबसे अधिक छातापुर विधानसभा क्षेत्र में 13 हजार 749 युवा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. इसमें 7500 युवा व 6247 युवतियां शामिल हैं. जबकि सबसे कम निर्मली विधानसभा में युवा मतदाता लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे. 12 हजार 449 युवा मतदाताओं में 6538 युवा व 5910 युवती शामिल हैं. इसके अलावे 04 थर्ड जेंडर पहली बार लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे. इसमें निर्मली में 01, पिपरा में 01 और छातापुर में दो मतदाता शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें-

क्या राजेश वर्मा NDA की जीत का सिलसिला रख पाएंगे बरकरार, कड़ी टक्कर दे रहे हैं महागठबंधन के संजय कुमार, जानिये पूरा समीकरण - KHAGARIA LOK SABHA SEAT

एनडीए या महागठबंधन, कौन किस पर पड़ेगा भारी? जानिए सारण लोकसभा सीट का समीकरण - lok sabha election 2024

सुपौल: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात मई को सुपौल लोकसभा सीट के साथ ही झंझारपुर, खगड़िया,मधेपुरा और अररिया पर भी चुनाव है. राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने चुनावी दौरा शुरू कर दिया है. वहीं सियासी गलियारों में लोकसभा सीटों के इतिहास और समीकरण पर भी चर्चा तेज हो चुकी है. एक तरफ जदयू फिर से जीत का स्वाद चखने को आतुर है तो वहीं आरजेडी भी कांटे की टक्कर देने की पूरी कोशिश में है.

सुपौल लोकसभा सीट का इतिहास: अंतराष्ट्रीय सीमा से सटे सुपौल लोकसभा क्षेत्र 2009 में सहरसा से काटकर स्वतंत्र रूप से अस्तित्व में आया. इससे पहले सुपौल सहरसा लोकसभा केअधीन था. 2009 में स्वतंत्र रूप से अस्तित्व में आये सुपौल लोकसभा के पहले सांसद जदयू के विश्वमोहन कुमार ने निवर्तमान सहरसा के सांसद रंजीत रंजन को पराजित कर सुपौल लोकसभा से पहला सांसद बनने का गौरव प्राप्त किया था. लेकिन 2014 के मोदी लहर में रंजीत रंजन ने जदयू के दिलेश्वर कामत व भाजपा के कामेश्वर चौपाल को पटखनी देकर सुपौल लोकसभा से पहली महिला सांसद बनने का गौरव प्राप्त किया.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

बैद्यनाथ मेहता निर्दलीय लड़ रहे चुनाव: 2019 के चुनाव में एनडीए उम्मीदवार दिलेश्वर कामत ने रंजीत रंजन को पराजित कर हिसाब बराबर कर लिया. 18वीं लोकसभा चुनाव को लेकर गांवों से लेकर शहर तक में चर्चा तेज हो गयी है. इस बार एनडीए व इंडी गठबंधन के प्रत्याशी के बीच सीधा मुकाबला है. वहीं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीस सचिव बैद्यनाथ मेहता चुनावी मैदान में निर्दलीय आकर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में जुटे हैं.

सुपौल लोकसभा सीट के साथ है एक मिथक: सुपौल लोकसभा सीट के साथ एक मिथक जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. दरअसल, चर्चा है कि यहां से जो भी सांसद जीतते हैं, उनकी पार्टी की सरकार केन्द्र में नहीं बन पाती है. 2009 में जदयू के विश्वमोहन कुमार जीते तब केन्द्र में यूपीए की सरकार बन गयी. 2014 में जब कांग्रेस की रंजीत रंजन जीती तब केन्द्र में एनडीए की सरकार बन गयी. हालांकि 2019 के चुनाव में इस मिथक को एनडीए प्रत्याशी दिलेश्वर कामत ने तोड़ डाला.

अतिपिछड़ा व यादवों का गढ़ है सुपौल: सुपौल के 05 व मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर विधानसभा को मिलाकर बना सुपौल लोकसभा क्षेत्र अतिपिछड़ा व यादव का गढ़ माना जाता है. यही कारण है कि इस लोकसभा क्षेत्र पर कभी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन जीत दर्ज करती हैं तो कभी अतिपिछड़ा वर्ग के विश्वमोहन कुमार व दिलेश्वर कामत को सफलता मिलती है.

किसको कितने मिले वोट?: 2009 के लोकसभा चुनाव में विश्वमोहन कुमार (जदयू) को 03 लाख 13 हजार 677 वोट मिले. वहीं
रंजीत रंजन (कांग्रेस) 01 लाख 47 हजार 602 और सूर्य नारायण यादव (लोजपा) को 93 हजार 94 वोट मिले. वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में रंजीत रंजन (कांग्रेस) 03 लाख 32 हजार 927, दिलेश्वर कामत (जदयू) 02 लाख 73 हजार 255 और कामेश्वर चौपाल (भाजपा) को 02 लाख 49 हजार 693 वोट प्राप्त हुए थे. 2019 में दिलेश्वर कामत (जदयू) को 05 लाख 97 हजार 377, रंजीत रंजन (कांग्रेस) को 03 लाख 30 हजार 524 और दिनेश यादव (निर्दलीय) 23 हजार 45 मत मिले थे.

एनडीए Vs इंडिया गठबंधन: इस बार लोकसभा चुनाव में एनडीए बनाम इंडी गठबंधन का दिलचस्प मुकाबला होने के आसार हैं. एनडीए से जदयू के निर्वतमान सांसद दिलेश्वर कामत चुनावी मैदान में हैं, जो अतिपिछड़ा वर्ग से आते हैं. वहीं इंडी गठबंधन से सिहेंश्वर के राजद विधायक चंद्रहास चौपाल मैदान में हैं. श्री चौपाल दलित समाज से आते हैं.

कौन किस पर हावी: एनडीए उम्मीदवार सवर्ण व अतिपिछड़ा वोट के सहारे चुनावी नैया पार करने में जुटे हैं. वहीं इंडी उम्मीदवार यादव, मुस्लिम व दलित समाज का समर्थन के बल पर जीत का दावा कर रहे हैं. जानकार बताते हैं कि भाजपा का कैडर वोट, सवर्ण व अतिपिछड़ा समाज का वोट एनडीए के पक्ष में जायेगा. जबकि यादव, मुस्लिम, दलित व पचपनिया वोटर का मूड इंडी उम्मीदवार को चुनने का है.

"निर्दलीय उम्मीदवार बैद्यनाथ मेहता कुर्मी व कुशवाहा वोट को अपना मानकर ताल ठोक रहे हैं. जातिगत समीकरण की बात करें तो एनडीए व इंडी गठबंधन के उम्मीदवार के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है."- एक्सपर्ट

उद्योग धंधे में सिफर है सुपौल: सुपौल लोकसभा, उद्योग धंधे के मामले में सिफर है. यहां किसी प्रकार के उद्योग धंधे नहीं है, जिस कारण पलायन यहां की बड़ी समस्या है. यहां के लोग मूलत: कृषि पर निर्भर हैं. इस इलाके में तीन फसली होती है. एक साल में यहां किसान गेहूं, मक्का, मूंग व धान की दो फसल करते हैं. यहां के लोगों की जीविका का आधार कृषि है. बाढ़ की समस्या से भी लोकसभा का एक बड़ी आबादी हर साल विस्थापन का दंश झेलने को मजबूर होते हैं.

सुपौल लोकसभा में जातिगत समीकरण: सुपौल लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा यादव मतदाताओं की तादाद है. इसके बाद मुस्लिम वोटर्स की संख्या है. इसके बाद अतिपछड़ा में केवट, धानुक, मल्लाह जाति के मतदाता हैं. वहीं दलित वोटरों की संख्या भी अच्छी खासी है. वैश्य व सवर्ण जाति के मतदाता समकक्ष हैं. चुनाव में पचपनिया व अतिपछड़ा वोटर्स डिसाइडिंग फैक्टर की भूमिका में रहते हैं.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

सुपौल लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा सीट: सुपौल लोकसभा में 14 प्रखंड आते हैं, जिनमें छह विधानसभा है. निर्मली विधासभा सीट से यहां जेडीयू के अनिरुद्ध प्रसाद यादव विधायक हैं. पिपरा विधानसभा से जेडीयू के रामविलास कामत विधायक हैं. सुपौल विधानसभा क्षेत्र से बृजेंद्र प्रसाद यादव जेडीयू एमएलए हैं. वहीं त्रिवेणीगंज आरक्षित सीट से जेडीयू की वीणा भारती विधायक हैं. छतरपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के नीरज कुमार सिंह विधायक हैं. सिंघेश्वर विधानसभा सीट भी आरक्षित है और इस सीट से आरजेडी के चंद्रहास चौपाल विधायक हैं. इस तरह से एक-एक विधानसभा पर राजद व बीजेपी का कब्जा है तो चार विधानसभा में जेडीयू का कब्जा है.

मतदाताओं की संख्या: सुपौल लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 19 लाख 13 हजार 514 है. जिसमें पुरुष मतदाता 09 लाख 89 हजार 955 तथा महिला मतदाता 09 लाख 23 हजार 521 है. तृतीय लिंग के 38 मतदाता हैं. जिसमें PWD निर्वाचकों की संख्या 14242 है. एवं 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं की कुल संख्या 27258 है.

पहली बार वोट डालेंगे 71284 हजार मतदाता: सुपौल लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्र में 71 हजार 284 मतदाता पहली बार लोकसभा चुनाव में वोट डालेंगे. इसमें 36 हजार 349 युवा व 32 हजार 736 युवती शामिल है. जानकारी के अनुसार सबसे अधिक छातापुर विधानसभा क्षेत्र में 13 हजार 749 युवा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. इसमें 7500 युवा व 6247 युवतियां शामिल हैं. जबकि सबसे कम निर्मली विधानसभा में युवा मतदाता लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे. 12 हजार 449 युवा मतदाताओं में 6538 युवा व 5910 युवती शामिल हैं. इसके अलावे 04 थर्ड जेंडर पहली बार लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे. इसमें निर्मली में 01, पिपरा में 01 और छातापुर में दो मतदाता शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें-

क्या राजेश वर्मा NDA की जीत का सिलसिला रख पाएंगे बरकरार, कड़ी टक्कर दे रहे हैं महागठबंधन के संजय कुमार, जानिये पूरा समीकरण - KHAGARIA LOK SABHA SEAT

एनडीए या महागठबंधन, कौन किस पर पड़ेगा भारी? जानिए सारण लोकसभा सीट का समीकरण - lok sabha election 2024

Last Updated : May 6, 2024, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.