जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के रण में कांग्रेस और भाजपा के नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी नेता एक-दूसरे को निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं. अब कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'भाजपा से जनता का भरोसा उठ गया. सिर्फ चार महीने में राजस्थान में पर्ची सरकार का यह हाल है. सभा में पांच आदमी लाने और बैठाने के लिए महादेव की सौगंध और हिंदू होने की कसमें दिलाई जा रही है. इनके मंत्री...आग लगा रहे हैं. लगता है पर्ची सरकार की पर्ची, फिर बदलने वाली है.
क्या है इस वीडियो में ? दरअसल, यह वीडियो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की धौलपुर में रविवार को हुई एक सभा का बताया जा रहा है. इसमें सीएम के संबोधन के दौरान कुछ लोग पांडाल छोड़कर जाने लगते हैं तो मंच से उन्हें महादेव की कसम दिलाकर और हिंदू होने की दुहाई देकर वापस आने को कहा जाता है. हालांकि, इस दौरान सीएम मंच संभालने वाले नेता से रुकने का इशारा भी करते दिखे हैं.
चुनाव में सोशल मीडिया बन रहा है हथियार : इस बार लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म भी जंग का मैदान बन रहे हैं. अपनी बात और उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने के लिए दोनों प्रमुख पार्टियां सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल कर रही है. इसके साथ ही विरोधी पार्टियों के नेताओं पर निशाना साधने के लिए भी सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. इसके साथ ही विरोधी पार्टी के नेताओं के विवादित बयानों को वायरल करने के लिए भी नेता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं.