ETV Bharat / state

डोटासरा ने शेयर किया सीएम भजनलाल का वीडियो, लिखा- भाजपा से जनता का भरोसा उठ गया - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Rajasthan Election 2024, कांग्रेस और भाजपा के नेता प्रचार अभियान में जुटे हैं और एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. अब कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की धौलपुर में हुई एक सभा का वीडियो शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि जनता का भाजपा से भरोसा उठ गया है.

Dotasra vs Bhajanlal
गोविंद डोटासरा और सीएम भजनलाल
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 15, 2024, 5:17 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के रण में कांग्रेस और भाजपा के नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी नेता एक-दूसरे को निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं. अब कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'भाजपा से जनता का भरोसा उठ गया. सिर्फ चार महीने में राजस्थान में पर्ची सरकार का यह हाल है. सभा में पांच आदमी लाने और बैठाने के लिए महादेव की सौगंध और हिंदू होने की कसमें दिलाई जा रही है. इनके मंत्री...आग लगा रहे हैं. लगता है पर्ची सरकार की पर्ची, फिर बदलने वाली है.

क्या है इस वीडियो में ? दरअसल, यह वीडियो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की धौलपुर में रविवार को हुई एक सभा का बताया जा रहा है. इसमें सीएम के संबोधन के दौरान कुछ लोग पांडाल छोड़कर जाने लगते हैं तो मंच से उन्हें महादेव की कसम दिलाकर और हिंदू होने की दुहाई देकर वापस आने को कहा जाता है. हालांकि, इस दौरान सीएम मंच संभालने वाले नेता से रुकने का इशारा भी करते दिखे हैं.

पढ़ें : प्रियंका गांधी का हमला, कहा- मोदी सरकार की नीति बड़े उद्योगपतियों के लिए बन रही, लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं - Lok Sabha Election 2024

चुनाव में सोशल मीडिया बन रहा है हथियार : इस बार लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म भी जंग का मैदान बन रहे हैं. अपनी बात और उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने के लिए दोनों प्रमुख पार्टियां सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल कर रही है. इसके साथ ही विरोधी पार्टियों के नेताओं पर निशाना साधने के लिए भी सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. इसके साथ ही विरोधी पार्टी के नेताओं के विवादित बयानों को वायरल करने के लिए भी नेता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं.

जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के रण में कांग्रेस और भाजपा के नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी नेता एक-दूसरे को निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं. अब कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'भाजपा से जनता का भरोसा उठ गया. सिर्फ चार महीने में राजस्थान में पर्ची सरकार का यह हाल है. सभा में पांच आदमी लाने और बैठाने के लिए महादेव की सौगंध और हिंदू होने की कसमें दिलाई जा रही है. इनके मंत्री...आग लगा रहे हैं. लगता है पर्ची सरकार की पर्ची, फिर बदलने वाली है.

क्या है इस वीडियो में ? दरअसल, यह वीडियो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की धौलपुर में रविवार को हुई एक सभा का बताया जा रहा है. इसमें सीएम के संबोधन के दौरान कुछ लोग पांडाल छोड़कर जाने लगते हैं तो मंच से उन्हें महादेव की कसम दिलाकर और हिंदू होने की दुहाई देकर वापस आने को कहा जाता है. हालांकि, इस दौरान सीएम मंच संभालने वाले नेता से रुकने का इशारा भी करते दिखे हैं.

पढ़ें : प्रियंका गांधी का हमला, कहा- मोदी सरकार की नीति बड़े उद्योगपतियों के लिए बन रही, लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं - Lok Sabha Election 2024

चुनाव में सोशल मीडिया बन रहा है हथियार : इस बार लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म भी जंग का मैदान बन रहे हैं. अपनी बात और उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने के लिए दोनों प्रमुख पार्टियां सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल कर रही है. इसके साथ ही विरोधी पार्टियों के नेताओं पर निशाना साधने के लिए भी सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. इसके साथ ही विरोधी पार्टी के नेताओं के विवादित बयानों को वायरल करने के लिए भी नेता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.