गोंडा: यूपी के गोंडा जिले में पांचवे चरण का मतदान चल रहा है. जिले की गोंडा और कैसरगंज संसदीय सीटों के लिए मतदान सुबह से 7 बजे शुरू हो गया. मतदान शुरू होने के बाद डीएम और एसपी लगातार बूथ पर पहुंच कर मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
दोनों लोकसभा सीटों के लिए मतदान है, जिसके लिए 5 हजार पुलिस के जवान, पीएसी और केंद्रीय सुरक्षा बल मौजूद हैं. इसके इलावा जोनल, सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगातार निगरानी में लगे हुए हैं. पुलिस के क्लस्टर मोबाइल, होमगार्ड और पीआरडी के जवान भी तैनात किए गए हैं.
मतदान को शांतिपूर्ण और भयमुक्त बनाने के लिए क्रिटिकल और वलनरेबल बूथों पर केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है. गोंडा और कैसरगंज में लोकतंत्र के महापर्व को लेकर जनता में उत्साह दिख रहा है. लोग पोलिंग स्टेशन पर पहुंचकर मतदान कर रहे हैं.
गोंडा जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शहीद आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज में पहुंचकर अपना मतदान किया. तो पूर्व सांसद केतकी सिंह, सांसद बृजभूषण सिंह व उनके परिवारीजनों ने वोट किया है. जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी मतदाता बिना किसी डर के मतदान स्थल पर पहुंचकर वोट करें. चुनाव में उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वही सुबह 9 बजे कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने प्राथमिक स्कूल विष्णोहरपुर पहुंचकर मतदान किया. अपने बेटे की जीत का दावा करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार बनेगी. इंडी गठबंधन पर बोले, पहले से कुछ ज्यादा सीट मिल जाएगी उससे ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. राजनीति से सन्यास के सवाल पर कहा कि हमने एक इटरव्यू में कहा था अभी मैं फिट हूं. भाजपा को सरकार बनेगी, करण भूषण रिकॉर्ड वोटो से जीतेंगे.
ये भी पढ़ेंः रायबरेली Polling Live Updates; चुनाव में राहुल गांधी का खास अंदाज, बच्चों संग मस्ती, बड़ों के साथ सेल्फी