ETV Bharat / state

बीजेपी पुरानी गारंटी तो पूरी नहीं कर पाई अब नई गारंटी की बात कर रही : भंवर जितेंद्र सिंह - Lok Sabha Election 2024

बहरोड पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी पुरानी गारंटी तो पूरी नहीं कर पाई है और नई गारंटी की बात कर रही है.

Bhanwar Jitendra Singh Targets BJP
Bhanwar Jitendra Singh Targets BJP
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 10, 2024, 5:20 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह.

बहरोड. 'अलवर में चुनाव नहीं आंधी है.' ये बात पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने बहरोड में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहीं. उन्होने कहा कि लोकल प्रत्याशी का मुद्दा बना हुआ है, क्योंकि बाहर के व्यक्ति को अलवर की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. यहां के लोगों को रोजाना बहुत से काम पड़ते हैं, चाहे बिजली की समस्या है, पानी की समस्या हो, सड़क की समस्या हो, लोकल परेशानी को लोकल व्यक्ति ही ठीक कर सकता है. बाहर के व्यक्ति को जनता के पसंद नहीं करती है.

10 साल में नहीं पूरे हुए वादे : उन्होंने कहा कि अलवर में बीजेपी किसी लोकल को टिकट दे सकती थी, लेकिन बीजेपी ने बाहरी को टिकट देखकर मैदान में उतारा है. उसको लेकर यहां के लोगों में खासा रोष है. अलवर के लोकल मुद्दे पिछले 10 सालों में तो पूरे नहीं हुए और अब नए-नए वादे लेकर जनता के बीच आ रहे हैं. बीजेपी पुरानी गारंटी तो पूरी नहीं कर पाई है और बात कर रही है नई गारंटी की. कांग्रेस पार्टी ने जो गारंटी बनाई है, जो मुद्दे बनाए हैं वो पत्थर की लकीर हैं. जितनी भी स्कीम थी वो कांग्रेस राज में ही पूरी होती है, जहां कांग्रेस की सरकार है वहां उनको पूरा किया गया है.

पढे़ं. अब सीएम भजनलाल बोले- भाइयों और बहनों गांठ बांध लो, मांगते-मांगते थक जाओगे

जनता उनसे लावणी करवाएगी : उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सबसे बड़ा मुद्दा है लोकल युवाओं को रोजगार मिले. इसके लिए स्कीम आई है. गरीब परिवारों को 1 लाख रुपए सालाना मिले. युवाओं को ट्रेनिंग देकर उनको अलग-अलग कंपनियों में रोजगार दिया जाएगा. इसके साथ ही हर समाज-जाति को उनका हक मिले, ये कांग्रेस की गारंटी में है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने जिंदगी में कभी लावणी तो की नहीं, लेकिन जनता 19 तारीख के बाद उनसे लावणी भी करवाएगी और भूसा भी गिरवाएगी. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव की एक तरफा जीत है, भाजपा प्रत्याशी को अलवर की जनता नकार चुकी है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह.

बहरोड. 'अलवर में चुनाव नहीं आंधी है.' ये बात पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने बहरोड में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहीं. उन्होने कहा कि लोकल प्रत्याशी का मुद्दा बना हुआ है, क्योंकि बाहर के व्यक्ति को अलवर की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. यहां के लोगों को रोजाना बहुत से काम पड़ते हैं, चाहे बिजली की समस्या है, पानी की समस्या हो, सड़क की समस्या हो, लोकल परेशानी को लोकल व्यक्ति ही ठीक कर सकता है. बाहर के व्यक्ति को जनता के पसंद नहीं करती है.

10 साल में नहीं पूरे हुए वादे : उन्होंने कहा कि अलवर में बीजेपी किसी लोकल को टिकट दे सकती थी, लेकिन बीजेपी ने बाहरी को टिकट देखकर मैदान में उतारा है. उसको लेकर यहां के लोगों में खासा रोष है. अलवर के लोकल मुद्दे पिछले 10 सालों में तो पूरे नहीं हुए और अब नए-नए वादे लेकर जनता के बीच आ रहे हैं. बीजेपी पुरानी गारंटी तो पूरी नहीं कर पाई है और बात कर रही है नई गारंटी की. कांग्रेस पार्टी ने जो गारंटी बनाई है, जो मुद्दे बनाए हैं वो पत्थर की लकीर हैं. जितनी भी स्कीम थी वो कांग्रेस राज में ही पूरी होती है, जहां कांग्रेस की सरकार है वहां उनको पूरा किया गया है.

पढे़ं. अब सीएम भजनलाल बोले- भाइयों और बहनों गांठ बांध लो, मांगते-मांगते थक जाओगे

जनता उनसे लावणी करवाएगी : उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सबसे बड़ा मुद्दा है लोकल युवाओं को रोजगार मिले. इसके लिए स्कीम आई है. गरीब परिवारों को 1 लाख रुपए सालाना मिले. युवाओं को ट्रेनिंग देकर उनको अलग-अलग कंपनियों में रोजगार दिया जाएगा. इसके साथ ही हर समाज-जाति को उनका हक मिले, ये कांग्रेस की गारंटी में है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने जिंदगी में कभी लावणी तो की नहीं, लेकिन जनता 19 तारीख के बाद उनसे लावणी भी करवाएगी और भूसा भी गिरवाएगी. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव की एक तरफा जीत है, भाजपा प्रत्याशी को अलवर की जनता नकार चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.