ETV Bharat / state

RJD को तगड़ा झटका, पूर्व विधायक चंदन कुमार JDU में शामिल, गया के शारीम अली ने भी थामा 'तीर' - former rjd mla join jdu - FORMER RJD MLA JOIN JDU

Former RJD MLA Join JDU: लालू यादव की पार्टी आरजेडी को बड़ा झटका लगा है. आरजेडी की पूर्व विधायक चंदन कुमार ने जदयू का दामन थाम लिया है. उसके साथ ही गया से आरजेडी नेता सैयद शारीम अली ने भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ नीतीश कुमार की पार्टी जदयू का दामन थाम लिया है.

RJD को तगड़ा झटका, पूर्व विधायक चंदन कुमार जदयू में शामिल, गया से आरजेडी नेता शारीम अली ने भी थामा तीर
RJD को तगड़ा झटका, पूर्व विधायक चंदन कुमार जदयू में शामिल, गया से आरजेडी नेता शारीम अली ने भी थामा तीर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 8, 2024, 3:35 PM IST

RJD को तगड़ा झटका

पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल बढ़ी हुई है. नेताओं का दल बदल भी लगातार हो रहा है. आज जदयू कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. राजद के पूर्व विधायक चंदन कुमार और राजद नेता सैयद शारीम अली अपने समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हो गये. शारीम अली के साथ गया के वार्ड पार्षद और कई पंचायत प्रतिनिधि भी जदयू में शामिल हुए हैं.

आरजेडी के पूर्व विधायक चंदन कुमार जदयू में शामिल: बता दें कि चंदन कुमार खगड़िया के अलौली से 2015-2020 तक विधायक रह चुके हैं. जल संसाधन मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने दोनों राजद नेताओं को जदयू की सदस्यता दिलवायी. उमेश कुशवाहा ने कहा कि राजद नेताओं के जदयू में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. सही समय इन दोनों ने सही फैसला लिया है.

"इस बार लोकसभा चुनाव की लड़ाई विकास और विनाश के बीच है. इसलिए एनडीए को सभी सीटों पर जीत मिलना तय है. दोनों नेताओं को भरोसा भी चलाया की पार्टी में पूरा सम्मान दिया जाएगा."- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष

'दलित और अल्पसंख्यक नीतीश के साथ'- विजय चौधरी: मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि पूर्व विधायक और राजद नेता चंदन कुमार दलित वर्ग से आते हैं. वहीं सैयद शारीम अली अल्पसंख्यक वर्ग से आते हैं. दोनों का विश्वास नीतीश कुमार के प्रति जिस प्रकार से है यह दर्शाता है कि इन दोनों वर्ग का रुझान किस तरफ है. दोनों नेता अपने कई साथियों के साथ जदयू में शामिल हुए हैं.

"ये दोनों नेता अपने दल राजद को छोड़कर जदयू में आ गए हैं, इसका अपने आप में काफी महत्व है. दलित और अल्पसंख्यक क्या सोच रहे हैं, दर्शाता है. कई निर्वाचित जन प्रतिनिधि है जो जदयू में आए हैं."- विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री

पढ़ें- भाजपा में शामिल हुए संजय यादव, बोले-'राजद में कार्यकर्ता मिलने जाते हैं तो उनको भगा देते हैं' - RJD worker Sanjay Yadav join BJP

RJD को तगड़ा झटका

पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल बढ़ी हुई है. नेताओं का दल बदल भी लगातार हो रहा है. आज जदयू कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. राजद के पूर्व विधायक चंदन कुमार और राजद नेता सैयद शारीम अली अपने समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हो गये. शारीम अली के साथ गया के वार्ड पार्षद और कई पंचायत प्रतिनिधि भी जदयू में शामिल हुए हैं.

आरजेडी के पूर्व विधायक चंदन कुमार जदयू में शामिल: बता दें कि चंदन कुमार खगड़िया के अलौली से 2015-2020 तक विधायक रह चुके हैं. जल संसाधन मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने दोनों राजद नेताओं को जदयू की सदस्यता दिलवायी. उमेश कुशवाहा ने कहा कि राजद नेताओं के जदयू में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. सही समय इन दोनों ने सही फैसला लिया है.

"इस बार लोकसभा चुनाव की लड़ाई विकास और विनाश के बीच है. इसलिए एनडीए को सभी सीटों पर जीत मिलना तय है. दोनों नेताओं को भरोसा भी चलाया की पार्टी में पूरा सम्मान दिया जाएगा."- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष

'दलित और अल्पसंख्यक नीतीश के साथ'- विजय चौधरी: मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि पूर्व विधायक और राजद नेता चंदन कुमार दलित वर्ग से आते हैं. वहीं सैयद शारीम अली अल्पसंख्यक वर्ग से आते हैं. दोनों का विश्वास नीतीश कुमार के प्रति जिस प्रकार से है यह दर्शाता है कि इन दोनों वर्ग का रुझान किस तरफ है. दोनों नेता अपने कई साथियों के साथ जदयू में शामिल हुए हैं.

"ये दोनों नेता अपने दल राजद को छोड़कर जदयू में आ गए हैं, इसका अपने आप में काफी महत्व है. दलित और अल्पसंख्यक क्या सोच रहे हैं, दर्शाता है. कई निर्वाचित जन प्रतिनिधि है जो जदयू में आए हैं."- विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री

पढ़ें- भाजपा में शामिल हुए संजय यादव, बोले-'राजद में कार्यकर्ता मिलने जाते हैं तो उनको भगा देते हैं' - RJD worker Sanjay Yadav join BJP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.