झालावाड़. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज में झालावाड़-बारां सीट पर मतदान होना है. क्षेत्र में भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों का धुआंधार प्रचार जारी है. भाजपा की ओर से प्रचार की कमान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने संभाल रखी है तो वहीं, कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया अपनी पत्नी उर्मिला जैन भाया के लिए जन समर्थन जुटाने में लगे हैं. प्रचार के दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने चौमहला में कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की. यहां राजे ने मंच से अपने विरोधियों को खुली चुनौती दे डाली. राजे ने कहा कि उनके कुछ विरोधी प्रदेश में पहले चरण के मतदान के बाद फ्री हो गए हैं. अब ऐसे लोग झालावाड़-बारां परिवार में घुसपैठ करना चाहेंगे.
क्षेत्र के लोग चट्टान की तरह खड़े : उन्होंने विरोधियों को खुली चुनौती देते हुए कहा कि ऐसे लोग उन्हें हरा तो नहीं सकते, लेकिन जीत का अंतर कम करने का प्रयास जरूर करेंगे. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से ऐसे लोगों से सावधान रहने के लिए कहा. कोई कितनी ही कोशिश कर ले, क्षेत्र के लोग चट्टान की तरह उनके साथ 36 साल से खड़े हैं. झलावाड़-बारां परिवार में कोई दीवार खड़ी नहीं कर सकता. उनका यह क्षेत्र पूरा परिवार है, जिसके सपनों को उन्होंने पूरा किया है.
पढ़ें. पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, बोले- कांग्रेस राज में हनुमान चालीसा सुनना गुनाह
क्षेत्र में विकास कार्यों को गिनाते हुए राजे बोलीं कि यहां से 8 लेन, 6 लेन और 4 लेन सड़कें गुजर रहीं हैं. पूर्व सीएम ने कहा है कि मतदान के दिन सावे भी हैं, इसलिए मतदान के लिए समय निकालें और भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह के पक्ष में रिकॉर्ड मतदान करें. इस क्षेत्र में विकास का यह रथ और तेज गति से दौड़ेगा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिना किसी स्वार्थ के पार्टी को खड़ा किया, इसीलिए कार्यकर्ताओं की राय जरूरी है. इस दौरान कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा विधायक कालू मेघवाल ने भी संबोधित किया.