ETV Bharat / state

ईडी, आईटी के जरिए भाजपा पैसे इकट्ठा कर रही, चंदा दो और धंधा लो पर फोकस : अशोक गहलोत - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Rajasthan Lok Sabha Election 2024, शनिवार को दौसा पहुंचे पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने चंदा दो और धंधा लो वाला काम किया है. कांग्रेस के अकाउंट बंद कर दिए, ईडी और इनकम टैक्स के जरिए भाजपा ने पैसा इकट्ठा कर लिया है.

Former CM Ashok Gehlot
Former CM Ashok Gehlot
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 13, 2024, 9:45 PM IST

पूर्व सीएम अशोक गहलोत.

दौसा. पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार शाम को कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीना के समर्थन में दौसा के गीजगढ़ में जनसभा को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. पूर्व सीएम ने कहा भाजपा ने एक ऐसी वाशिंग मशीन लगा रखी है, जिसमें भाजपा ज्वॉइन करने वाले नेताओं के सारे मुकदमे धुल जाते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पीएम देश की जनता से कहते थे कि काला धन वापिस लाऊंगा, 2 लाख नौकरी दूंगा, अच्छे दिन आएंगे, लेकिन जनता को कुछ नहीं मिला. अब कांग्रेस के अच्छे दिन आने वाले हैं.

कांग्रेस के नेताओं को डराकर बीजेपी ज्वॉइन करवा रहे : पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेताओं को डरा-धमकाकर बीजेपी ज्वॉइन करवा रही है. बिहार में ईडी और सीबीआई का डर दिखाकर नीतीश कुमार को ले गए. अगर बीजेपी 400 पार हो रही है तो फिर घबरा क्यों रही है? भाजपा ने देश के अंदर ऐसा माहौल बना रखा है कि आने वाले समय में चुनाव होंगे की नहीं, इसका भी पता नहीं है. देश का लोकतंत्र खतरे में है. दो मुख्यमंत्रियों को जेल में डाल दिया है. इस बार बीजेपी की सरकार केंद्र में बनी तो देश का संविधान खतरे में आ जाएगा.

पढ़ें. 'बीजेपी के पास ईमानदारी की वाशिंग मशीन, पार्टी में जाते ही बना देती है ईमानदार' :अशोक गहलोत

बीजेपी चंदा दो धंधा लो वाला काम कर रही है : उन्होंने कहा भाजपा ने कांग्रेस के अकाउंट बंद कर दिए. ईडी और इनकम टैक्स के जरिए भाजपा ने पैसा इकट्ठा कर लिया है. भाजपा ने चंदा दो और धंधा लो वाला काम किया है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि देश की जनता इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाने का काम करेगी. भाजपा ईआरसीपी (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) के नाम पर पूर्वी राजस्थान की जनता को धोखा दे रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल ईआरसीपी को लेकर धन्यवाद यात्रा निकाल रहे हैं.

किरोड़ी लाल पर बात करने से बचते नजर आते पूर्व सीएम : इस दौरान जैसे ही मीडिया कर्मियों ने पूर्व सीएम से राज्य सरकार के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उनके बारे में मैं पहले ही कह चुका हूं, इसलिए उनके बारे में अब कोई कमेंट नहीं करूंगा. इसके बाद पूर्व सीएम कार में बैठकर रवाना हो गए. जनसभा को संबोधित करने से पहले कांग्रेसी नेताओं ने पूर्व सीएम को हनुमान जी की गदा भेंट कर उनका स्वागत किया.

पूर्व सीएम अशोक गहलोत.

दौसा. पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार शाम को कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीना के समर्थन में दौसा के गीजगढ़ में जनसभा को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. पूर्व सीएम ने कहा भाजपा ने एक ऐसी वाशिंग मशीन लगा रखी है, जिसमें भाजपा ज्वॉइन करने वाले नेताओं के सारे मुकदमे धुल जाते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पीएम देश की जनता से कहते थे कि काला धन वापिस लाऊंगा, 2 लाख नौकरी दूंगा, अच्छे दिन आएंगे, लेकिन जनता को कुछ नहीं मिला. अब कांग्रेस के अच्छे दिन आने वाले हैं.

कांग्रेस के नेताओं को डराकर बीजेपी ज्वॉइन करवा रहे : पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेताओं को डरा-धमकाकर बीजेपी ज्वॉइन करवा रही है. बिहार में ईडी और सीबीआई का डर दिखाकर नीतीश कुमार को ले गए. अगर बीजेपी 400 पार हो रही है तो फिर घबरा क्यों रही है? भाजपा ने देश के अंदर ऐसा माहौल बना रखा है कि आने वाले समय में चुनाव होंगे की नहीं, इसका भी पता नहीं है. देश का लोकतंत्र खतरे में है. दो मुख्यमंत्रियों को जेल में डाल दिया है. इस बार बीजेपी की सरकार केंद्र में बनी तो देश का संविधान खतरे में आ जाएगा.

पढ़ें. 'बीजेपी के पास ईमानदारी की वाशिंग मशीन, पार्टी में जाते ही बना देती है ईमानदार' :अशोक गहलोत

बीजेपी चंदा दो धंधा लो वाला काम कर रही है : उन्होंने कहा भाजपा ने कांग्रेस के अकाउंट बंद कर दिए. ईडी और इनकम टैक्स के जरिए भाजपा ने पैसा इकट्ठा कर लिया है. भाजपा ने चंदा दो और धंधा लो वाला काम किया है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि देश की जनता इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाने का काम करेगी. भाजपा ईआरसीपी (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) के नाम पर पूर्वी राजस्थान की जनता को धोखा दे रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल ईआरसीपी को लेकर धन्यवाद यात्रा निकाल रहे हैं.

किरोड़ी लाल पर बात करने से बचते नजर आते पूर्व सीएम : इस दौरान जैसे ही मीडिया कर्मियों ने पूर्व सीएम से राज्य सरकार के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उनके बारे में मैं पहले ही कह चुका हूं, इसलिए उनके बारे में अब कोई कमेंट नहीं करूंगा. इसके बाद पूर्व सीएम कार में बैठकर रवाना हो गए. जनसभा को संबोधित करने से पहले कांग्रेसी नेताओं ने पूर्व सीएम को हनुमान जी की गदा भेंट कर उनका स्वागत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.