ETV Bharat / state

'जमुई की बेटी हूं मैं, मुझे पता है लोगों की समस्या', RJD कैंडिडेट अर्चना रविदास का दावा- 'यहां लोकल बनाम बाहरी का मुद्दा' - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

JAMUI LOK SABHA SEAT: जमुई लोकसभा सीट का चुनाव पहले चरण में होना है. यहां 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. जमुई से इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार अर्चना रविदास ने जीत का दावा किया है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा है कि जमुई में इतना विकास होना चाहिए कि कोई इसे पिछड़ा इलाका न कह पाए.

जमुई लोकसभा सीट उम्मीदवार अर्चना रविदास
जमुई लोकसभा सीट उम्मीदवार अर्चना रविदास
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 1, 2024, 12:21 PM IST

Updated : Apr 1, 2024, 12:33 PM IST

जमुई लोकसभा सीट उम्मीदवार अर्चना रविदास

जमुई: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार जोर पकड़ने लगा है. सभी सियासी दलों ने अपने योद्धाओं को 'रण' क्षेत्र में उतार दिया है. इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी राजद नेता अर्चना रविदास सभी तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा है कि यहां से जीत के बाद वो जमुई में इतना विकास करेंगी कि कोई इसे पिछड़ा इलाका नहीं कह पाएगा. जमुई लोकसभा सीट का चुनाव पहले चरण में होना है, यहां 19 अप्रैल को वोटिंग होगी.

विकास और रोजगार पर होगा दाव: 2024 लोकसभा चुनाव के मुद्दे पर जबाब देते हुए अर्चना रविदास ने कहा कि "मुद्दा विकास, रोजगार और नौकरी ही है. जब से लोकसभा क्षेत्र बना है आजतक जमुई को पिछड़ा इलाका ही कहा जाता रहा है. 10 साल मिला जिसमें काम नहीं हुआ है. मेरा मुद्दा है कि यहां इतना विकास होना चाहिए की जमुई को कोई पिछड़ा इलाका न कह सके."

लोकसभा सीट उम्मीदवार अर्चना रविदास
लोकसभा सीट उम्मीदवार अर्चना रविदास

'मैं यहां की बेटी हूं': लोकसभा चुनाव में लोकल बनाम बाहरी, महिला और युवा के चर्चा में होने की बात उन्होंने कहा कि "मुझे जनता की नब्ज टटोलने की जरूरत नहीं है, मैं यहां की बेटी हूं. जनता से परिवार की तरह जुड़ी हूं, धरेलू वातावरण जैसा है. लोग दिल की बात बताते हैं, सभी साथ है और किसी किंतू-परंतू की गुंजाइश नहीं है."

'महिलाएं सभी क्षेत्र में आगे': वहीं महिलाओं के चर्चा में होने की बात पर उन्होंने कहा कि "मैं महिला हूं, महिला सशक्तिकरण की बात करती हूं. महिला ही काली, दुर्गा और सरस्वती हुई, महिला में ही सारी शक्ति हुई जो पुरूष में नहीं हुई. महिलाओं में भगवान ने इतनी शक्तियां दी है कि वो घर से लेकर बाहर तक सभी कुछ संभालने में सक्षम है. आज महिलाएं सभी क्षेत्र में आगे हैं. पुरूष से भी आगे निकलकर अच्छी भुमिका निभा रही हैं. मैं भी अपने घर जमुई के आमजन के साथ इसी तरह से काम करूंगी."

लोकसभा सीट उम्मीदवार अर्चना रविदास
लोकसभा सीट उम्मीदवार अर्चना रविदास

इस बार लोकल बनाम बाहरी का मुद्दा: लोकल बनाम बाहरी के मुद्दे का जबाब देते हुए वो बोली कि "स्थानीय बनाम लोकल का मुद्दा सबसे बड़ा मुद्दा है, जो बाहर से आते है वो कभी अपनों के जैसा ख्याल नहीं रख सकते है. मैं स्थानीय भी हूं और यहां की बेटी भी हूं, एक बेटी अपने घर का जितने अच्छे से ख्याल रख सकती है, उतने अच्छे से कोई नहीं रख सकता है. इसलिए विपक्षी डरे हुऐ हैं कि मैदान में बेटी आ गई है, बेटी के सामने किसी का कोई अस्तित्व नहीं है, किसी की कुछ चलने वाला नहीं."

लोकसभा सीट उम्मीदवार अर्चना रविदास
लोकसभा सीट उम्मीदवार अर्चना रविदास

'मोदी नहीं, विकास है मुद्दा': सवालों का जबाब देते हुए अर्चना ने कहा कि "सबसे बड़ी बात है की विपक्ष ने कोई विकास नहीं किया है, जिस कारण बोलने के लिए उनके पास कुछ है नहीं, तो घिसा पिटा जो डायलॉग बोलते आऐं है अबतक वही बोलेंगे. जमुई लोकसभा का मेन मुद्दा मोदी नहीं यहां का विकास है. बड़ी-बड़ी बातें करना तो बेकार है वो लोगों की छोटी-छोटी समस्या भी दूर नहीं कर पाएं. मैं घर के बेटी हूं इसलिए हर घर में जाती हूं, वो जमुई के महंगे होटल में रहते है पटना और दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे. वो कैसे समझेंगे कि यहां के लोगों को किन समस्याओं से जूझना पड़ता है."

इसे भी पढ़ें-

जमुई से अरुण भारती और अर्चना रविदास ने दाखिल किया नामांकन पर्चा, दोनों ने जीत का ऐसे किये दावे - Lok Sabha Election 2024

राजद उम्मीदवार 'अर्चना' ने मंदिर में की 'पूजा', बोलीं- 'जमुई में इस बार चिराग नहीं लालटेन जलेगा' - RJD Jamui Candidate Archana Ravidas

जमुई लोकसभा सीट उम्मीदवार अर्चना रविदास

जमुई: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार जोर पकड़ने लगा है. सभी सियासी दलों ने अपने योद्धाओं को 'रण' क्षेत्र में उतार दिया है. इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी राजद नेता अर्चना रविदास सभी तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा है कि यहां से जीत के बाद वो जमुई में इतना विकास करेंगी कि कोई इसे पिछड़ा इलाका नहीं कह पाएगा. जमुई लोकसभा सीट का चुनाव पहले चरण में होना है, यहां 19 अप्रैल को वोटिंग होगी.

विकास और रोजगार पर होगा दाव: 2024 लोकसभा चुनाव के मुद्दे पर जबाब देते हुए अर्चना रविदास ने कहा कि "मुद्दा विकास, रोजगार और नौकरी ही है. जब से लोकसभा क्षेत्र बना है आजतक जमुई को पिछड़ा इलाका ही कहा जाता रहा है. 10 साल मिला जिसमें काम नहीं हुआ है. मेरा मुद्दा है कि यहां इतना विकास होना चाहिए की जमुई को कोई पिछड़ा इलाका न कह सके."

लोकसभा सीट उम्मीदवार अर्चना रविदास
लोकसभा सीट उम्मीदवार अर्चना रविदास

'मैं यहां की बेटी हूं': लोकसभा चुनाव में लोकल बनाम बाहरी, महिला और युवा के चर्चा में होने की बात उन्होंने कहा कि "मुझे जनता की नब्ज टटोलने की जरूरत नहीं है, मैं यहां की बेटी हूं. जनता से परिवार की तरह जुड़ी हूं, धरेलू वातावरण जैसा है. लोग दिल की बात बताते हैं, सभी साथ है और किसी किंतू-परंतू की गुंजाइश नहीं है."

'महिलाएं सभी क्षेत्र में आगे': वहीं महिलाओं के चर्चा में होने की बात पर उन्होंने कहा कि "मैं महिला हूं, महिला सशक्तिकरण की बात करती हूं. महिला ही काली, दुर्गा और सरस्वती हुई, महिला में ही सारी शक्ति हुई जो पुरूष में नहीं हुई. महिलाओं में भगवान ने इतनी शक्तियां दी है कि वो घर से लेकर बाहर तक सभी कुछ संभालने में सक्षम है. आज महिलाएं सभी क्षेत्र में आगे हैं. पुरूष से भी आगे निकलकर अच्छी भुमिका निभा रही हैं. मैं भी अपने घर जमुई के आमजन के साथ इसी तरह से काम करूंगी."

लोकसभा सीट उम्मीदवार अर्चना रविदास
लोकसभा सीट उम्मीदवार अर्चना रविदास

इस बार लोकल बनाम बाहरी का मुद्दा: लोकल बनाम बाहरी के मुद्दे का जबाब देते हुए वो बोली कि "स्थानीय बनाम लोकल का मुद्दा सबसे बड़ा मुद्दा है, जो बाहर से आते है वो कभी अपनों के जैसा ख्याल नहीं रख सकते है. मैं स्थानीय भी हूं और यहां की बेटी भी हूं, एक बेटी अपने घर का जितने अच्छे से ख्याल रख सकती है, उतने अच्छे से कोई नहीं रख सकता है. इसलिए विपक्षी डरे हुऐ हैं कि मैदान में बेटी आ गई है, बेटी के सामने किसी का कोई अस्तित्व नहीं है, किसी की कुछ चलने वाला नहीं."

लोकसभा सीट उम्मीदवार अर्चना रविदास
लोकसभा सीट उम्मीदवार अर्चना रविदास

'मोदी नहीं, विकास है मुद्दा': सवालों का जबाब देते हुए अर्चना ने कहा कि "सबसे बड़ी बात है की विपक्ष ने कोई विकास नहीं किया है, जिस कारण बोलने के लिए उनके पास कुछ है नहीं, तो घिसा पिटा जो डायलॉग बोलते आऐं है अबतक वही बोलेंगे. जमुई लोकसभा का मेन मुद्दा मोदी नहीं यहां का विकास है. बड़ी-बड़ी बातें करना तो बेकार है वो लोगों की छोटी-छोटी समस्या भी दूर नहीं कर पाएं. मैं घर के बेटी हूं इसलिए हर घर में जाती हूं, वो जमुई के महंगे होटल में रहते है पटना और दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे. वो कैसे समझेंगे कि यहां के लोगों को किन समस्याओं से जूझना पड़ता है."

इसे भी पढ़ें-

जमुई से अरुण भारती और अर्चना रविदास ने दाखिल किया नामांकन पर्चा, दोनों ने जीत का ऐसे किये दावे - Lok Sabha Election 2024

राजद उम्मीदवार 'अर्चना' ने मंदिर में की 'पूजा', बोलीं- 'जमुई में इस बार चिराग नहीं लालटेन जलेगा' - RJD Jamui Candidate Archana Ravidas

Last Updated : Apr 1, 2024, 12:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.