ETV Bharat / state

'इस बार NDA 400 पार', बेतिया लोकसभा से जीत का चौका लगाने को तैयार बीजेपी के संजय जायसवाल का दावा - lok sabha election 2024

SANJAY JAISWAL:पश्चिमी चंपारण के बेतिया लोकसभा सीट को बीजेपी का गढ़ कहा जाता है. यहां से जीत की हैट्रिक लगा चुके बीजेपी के संजय जायसवाल पर पार्टी ने एक बार फिर भरोसा जताया है और उन्हें चुनावी मैदान में उतार दिया है. वहीं आत्मविश्वास से लबरेज संजय जायसवाल जीत का चौका लगाने के लिए तैयार हैं. उनका दावा है कि इस बार बिहार की सभी 40 सीट के साथ NDA देश में 400 के पार जाएगा, देखिये ईटीवी भारत के साथ संजय जायसवाल की खास बातचीत,

संजय जायसवाल, बीजेपी प्रत्याशी
संजय जायसवाल, बीजेपी प्रत्याशी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 1, 2024, 6:04 AM IST

संजय जायसवाल, बीजेपी प्रत्याशी

बेतियाः 2024 के लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुके हैं और सभी दलों ने अपने योद्धाओं को 'रण'क्षेत्र में उतार दिया है. बीजेपी के गढ़ कहे जानेवाले बेतिया लोकसभा सीट से जीत की हैट्रिक लगा चुके संजय जायसवाल अब जीत का चौका मारने के लिए तैयार हैं. संजय जायसवाल का मानना है कि पिछले 10 साल में मोदी सरकार ने जिस तरह काम किया है, इस बार जनता का भरपूर आशीर्वाद मिलेगा और NDA देश में 400 सीट जीतने में सफल होगी.

'जीत का चौका लगाने के तैयारः' संजय जायसवाल बेतिया सीट पर लगातार 2009 से जीत दर्ज करते आ रहे हैं यानी जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं. क्या इस बार जीत का चौका लगेगा के सवाल पर संजय जायसवाल ने कहा कि "इस बार चौका भी लगेगा. बॉल भी बाउंड्री पार होगी. एनडीए की सरकार बनेगी. इस बार 400 पर होगा. इस बार बिहार की 40 सीटों पर एनडीए जीत हासिल करेगी और केंद्र में एनडीए की सरकार बनेगी."

'देश में दो धाराएं चल रही हैं': संजय जायसवाल का कहना है कि इस देश में दो धाराएँ चल रही है.कांग्रेस के शासनकाल को सभी ने देखा और एनडीए के भी शासनकाल सभी ने देखा. अब जनता को तय करना है कि किसका शासन काल कैसा रहा. कांग्रेस के शासनकाल में सिर्फ घोटाले ही घोटाले हुए हैं. जनता को कुछ नहीं मिला. लेकिन जब एनडीए की सरकार आई तो गरीबों को सुविधा मिली है. किसी भी एनडीए के मंत्री के ऊपर घोटाले का कोई आरोप नहीं लगा है."

'कोई चुनौती नहीं है': संजय जायसवाल ने कहा कि "पिछली बार धोखा देकर एक सीट महागठबंधन ने जीत ली थी. इस बार महागठबंधन को एक भी सीट नहीं मिलने वाली है. आज तक महागठबंधन वालों ने कभी नहीं बताया कि उन्होंने अपनी सरकार में क्या क्या किया हैं. हमने मात्र 10 साल शासन किया और हम अपनी उपलब्धियां लोगों के सामने रख रहे हैं. महागठबंधन वाले सिर्फ पीएम मोदी के पीछे पड़े हुए हैं."

'जाम से दिलाई निजात': अपनी उपलब्धियों को लेकर संजय जायसवाल ने कहा कि "पाँच वर्ष पहले रक्सौल से लेकर रामगढ़वा तक जाम लगा रहता था. उसके लिए मैंने अलग से बाईपास बनवाया है. रक्सौल एक मात्र सब-डिवीज़न है जहाँ उसका एक अपना बाईपास बना हुआ है. जहाँ तक रक्सौल बजार के जाम की समस्या है तो यह नगर निगम की जिम्मेदारी होती है कि वह सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाए."

'जल्द शुरू होगा रक्सौल एयरपोर्ट': संजय जायसवाल ने बताया कि "रक्सौल एयरपोर्ट के लिए पीएम पैकेज मिला था. उसमें 250 करोड़ रक्सौल एयरपोर्ट का था. उस वक्त जमीन नहीं मिल पाई थी. अब बिहार में एनडीए की सरकार बनी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमीन अधिग्रहण का आदेश दे दिया हैं. बहुत जल्दी एयरपोर्ट बन कर तैयार हो जाएगा."

'बाढ़ की समस्या भी जल्द ही हल होगी': बाढ़ की समस्या को लेकर संजय जायसवाल का कहना है कि "16 दिसंबर 2023 को मैं खुद काठमांडू गया था और वहां के जल संसाधन विभाग के मंत्री से मिला था. भारत और नेपाल के बीच एक समझौता भी हुआ है. इस समझौते से भारत और नेपाल दोनों को फायदा होगा और लोगों को बाढ़ से जल्द निजात भी मिल जाएगी."

बेतिया में 25 मई को होगी वोटिंगः संजय जायसवाल अपना चुनाव प्रचार शुरू कर चुके हैं और इलाके के लोगों से मिलकर प्रधानमंत्री मोदी का हाथ मजबूत करने की अपील कर रहे हैं. संजय जायसवाल के सामने महागठबंधन का प्रत्याशी कौन होगा, फिलहाल ये फाइनल नहीं हुआ है. हालांकि ये सीट कांग्रेस के खाते में गई है. बता दें कि बेतिया लोकसभा सीट पर 25 मई को वोट डाले जाएंगे और 4 जून को ये पता चलेगा कि संजय जायसवाल के दावों में कितना दम है.

ये भी पढ़ेंःअभेद्य किले बेतिया से चौका मारने की तैयारी में बीजेपी, क्या सेंध लगा पाएगा INDI गठबंधन.. जानिये पूरा समीकरण - Bettiah Lok Sabha Seat

ये भी पढ़ेंःजानें आखिर PM मोदी ने बिहार आकर क्यों मांगी माफी, बेतिया में पीएम को सुनने उमड़ी थी भीड़

संजय जायसवाल, बीजेपी प्रत्याशी

बेतियाः 2024 के लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुके हैं और सभी दलों ने अपने योद्धाओं को 'रण'क्षेत्र में उतार दिया है. बीजेपी के गढ़ कहे जानेवाले बेतिया लोकसभा सीट से जीत की हैट्रिक लगा चुके संजय जायसवाल अब जीत का चौका मारने के लिए तैयार हैं. संजय जायसवाल का मानना है कि पिछले 10 साल में मोदी सरकार ने जिस तरह काम किया है, इस बार जनता का भरपूर आशीर्वाद मिलेगा और NDA देश में 400 सीट जीतने में सफल होगी.

'जीत का चौका लगाने के तैयारः' संजय जायसवाल बेतिया सीट पर लगातार 2009 से जीत दर्ज करते आ रहे हैं यानी जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं. क्या इस बार जीत का चौका लगेगा के सवाल पर संजय जायसवाल ने कहा कि "इस बार चौका भी लगेगा. बॉल भी बाउंड्री पार होगी. एनडीए की सरकार बनेगी. इस बार 400 पर होगा. इस बार बिहार की 40 सीटों पर एनडीए जीत हासिल करेगी और केंद्र में एनडीए की सरकार बनेगी."

'देश में दो धाराएं चल रही हैं': संजय जायसवाल का कहना है कि इस देश में दो धाराएँ चल रही है.कांग्रेस के शासनकाल को सभी ने देखा और एनडीए के भी शासनकाल सभी ने देखा. अब जनता को तय करना है कि किसका शासन काल कैसा रहा. कांग्रेस के शासनकाल में सिर्फ घोटाले ही घोटाले हुए हैं. जनता को कुछ नहीं मिला. लेकिन जब एनडीए की सरकार आई तो गरीबों को सुविधा मिली है. किसी भी एनडीए के मंत्री के ऊपर घोटाले का कोई आरोप नहीं लगा है."

'कोई चुनौती नहीं है': संजय जायसवाल ने कहा कि "पिछली बार धोखा देकर एक सीट महागठबंधन ने जीत ली थी. इस बार महागठबंधन को एक भी सीट नहीं मिलने वाली है. आज तक महागठबंधन वालों ने कभी नहीं बताया कि उन्होंने अपनी सरकार में क्या क्या किया हैं. हमने मात्र 10 साल शासन किया और हम अपनी उपलब्धियां लोगों के सामने रख रहे हैं. महागठबंधन वाले सिर्फ पीएम मोदी के पीछे पड़े हुए हैं."

'जाम से दिलाई निजात': अपनी उपलब्धियों को लेकर संजय जायसवाल ने कहा कि "पाँच वर्ष पहले रक्सौल से लेकर रामगढ़वा तक जाम लगा रहता था. उसके लिए मैंने अलग से बाईपास बनवाया है. रक्सौल एक मात्र सब-डिवीज़न है जहाँ उसका एक अपना बाईपास बना हुआ है. जहाँ तक रक्सौल बजार के जाम की समस्या है तो यह नगर निगम की जिम्मेदारी होती है कि वह सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाए."

'जल्द शुरू होगा रक्सौल एयरपोर्ट': संजय जायसवाल ने बताया कि "रक्सौल एयरपोर्ट के लिए पीएम पैकेज मिला था. उसमें 250 करोड़ रक्सौल एयरपोर्ट का था. उस वक्त जमीन नहीं मिल पाई थी. अब बिहार में एनडीए की सरकार बनी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमीन अधिग्रहण का आदेश दे दिया हैं. बहुत जल्दी एयरपोर्ट बन कर तैयार हो जाएगा."

'बाढ़ की समस्या भी जल्द ही हल होगी': बाढ़ की समस्या को लेकर संजय जायसवाल का कहना है कि "16 दिसंबर 2023 को मैं खुद काठमांडू गया था और वहां के जल संसाधन विभाग के मंत्री से मिला था. भारत और नेपाल के बीच एक समझौता भी हुआ है. इस समझौते से भारत और नेपाल दोनों को फायदा होगा और लोगों को बाढ़ से जल्द निजात भी मिल जाएगी."

बेतिया में 25 मई को होगी वोटिंगः संजय जायसवाल अपना चुनाव प्रचार शुरू कर चुके हैं और इलाके के लोगों से मिलकर प्रधानमंत्री मोदी का हाथ मजबूत करने की अपील कर रहे हैं. संजय जायसवाल के सामने महागठबंधन का प्रत्याशी कौन होगा, फिलहाल ये फाइनल नहीं हुआ है. हालांकि ये सीट कांग्रेस के खाते में गई है. बता दें कि बेतिया लोकसभा सीट पर 25 मई को वोट डाले जाएंगे और 4 जून को ये पता चलेगा कि संजय जायसवाल के दावों में कितना दम है.

ये भी पढ़ेंःअभेद्य किले बेतिया से चौका मारने की तैयारी में बीजेपी, क्या सेंध लगा पाएगा INDI गठबंधन.. जानिये पूरा समीकरण - Bettiah Lok Sabha Seat

ये भी पढ़ेंःजानें आखिर PM मोदी ने बिहार आकर क्यों मांगी माफी, बेतिया में पीएम को सुनने उमड़ी थी भीड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.