भदोही : छठवें चरण में 25 मई को भदोही लोकसभा सीट पर वोटिंग होनी है. नामांकन प्रक्रिया अंतिम दौर में चल रही है. इसके तहत शनिवार को भाजपा प्रत्याशी डॉ. विनोद कुमार बिंद ने नामांकन दाखिल किया है. नामांकन करने से पूर्व ज्ञानपुर में जनसभा हुई. इसमें सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शामिल हुए. उनके साथ राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु भी शामिल रहे. नेताओं ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए सभी वर्गों को साधने का प्रयास किया. मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम ने बड़ा बयान दिया.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि कोई लड़ाई में नहीं है. एक तरफा बीजेपी की लहर चल रही है. भदोही के प्रत्याशी डॉ. विनोद बिन्द प्रचंड बहुमत से जीतने जा रहे हैं. जनसभा में यहां लोग उमड़े हैं, जाति धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर बीजेपी कैंडिडेट को लोग वोट करने जा रहे हैं. भाजपा की नीतियां और विकास कार्य जन-जन तक पहुंचा है. योगी-मोदी की गरीब कल्याण योजना जन-जन तक पहुंची है.
जनता का भरोसा योगी-मोदी और डॉ. विनोद बिन्द पर बढ़ा है. यह जो महासमर और चुनावी युद्ध चल रहा है, वह राम मंदिर बनाने वालों और निहत्थे कारसेवकों पर गोली चलवाने वालों के बीच हो रहा है. इसलिए मैं कहता हूं कि सब लोग एक जुट हो जाएं और देश का विकास करने वाले पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का काम करें. ममता बनर्जी और गठबंधन जीरो-जीरो सीट पाने वाले हैं. रायबरेली, कन्नौज, अमेठी सहित यूपी की सभी 80 की 80 सीटों पर भाजपा अपना परचम लहराएगी.