लखनऊः भले ही पश्चिमी हवाओं का प्रभाव कम होने से शीतलहर से थोड़ी राहत मिली हो लेकिन कोहरे का कहर अभी भी यूपी में जारी है. कोहरे ने एक बार फिर से प्रदेश कई इलाकों को अपने आगोश में ले लिया है. मौसम विभाग की मानें तो तराई वाले लगभग 27 जिलों में घना कोहरा पड़ने की संभावना है. चलिए जानते हैं यूपी के मौसम के बारे में.
इन जिलों में आज घने कोहरे की संभावनाः देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर.
इन जिलों में आज लुढ़केगा पारा: मौसम विभाग की मानें तो आज बाराबंकी, कानपुर, इटावा, गोरखपुर, बहराइच, सुलतानपुर, अयोध्या, फुर्सतगंज समेत कई जिलों में तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. झांसी, मुजफ्फरनगर, मेरठ में तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. वहीं, सबसे कम 5-6 डिग्री सेल्सियस तापमान बुलंदशहर का होने की संभावना जताई गई है. कई जिलों में घना कोहरा भी छाया रहेगा.
लखनऊ का तापमानः बुधवार को राजधानी लखनऊ में सुबह-शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहे तेज धूप खिली. अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में सुबह-शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा.
बुलंदशहर सबसे ठंडाः बुधवार को बुलंदशहर सबसे ठंडा जिला रहा. यहां पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वही सबसे अधिक अधिकतम तापमान लखनऊ जिले में 26.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मौसम शुष्क बना रहेगाः मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश मौसम शुष्क बना रहेगा. तराई वाले इलाकों में घना व कहीं हल्का कोहरा छाया रहेगा.