शिमला/दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग की ओर से दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तारीखों का ऐलान किया गया. साल 2019 लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी लोकसभा चुनाव 7 चरण में होंगे. इसके अलावा ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे. साथ ही 13 राज्यों की 26 विधानसभा सीटों पर भी लोकसभा चुनाव के साथ ही उपचुनाव होंगे. सभी चुनावों की मतगणना 4 जून को होगी.
- पहला चरण- 19 अप्रैल को वोटिंग, 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग
- दूसरा चरण- 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 89 सीटों पर मतदान
- तीसरा चरण- 7 मई को 12 राज्यों की 94 सीटों पर वोटिंग
- चौथा चरण- 13 मई को 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान
- पांचवा चरण- 20 मई को 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग
- छठा चरण- 25 मई को 7 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान
- सातवां चरण- 1 जून को 8 राज्यों की 57 सीटं पर वोटिंग
- मतगणना- 4 जून को 4 राज्यों की विधानसभा, उपचुनाव और लोकसभा चुनाव की मतगणना
हिमाचल प्रदेश में 7वें चरण में मतदान
हिमाचल प्रदेश की सभी चारों सीटों पर 7वें चरण में 1 जून को मतदान होंगे. गौरतलब है कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी 7वें चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था. हिमाचल में शिमला, कांगड़ा, हमीरपुर और मंडी चार लोकसभा सीटें हैं. जहां मतदान 1 जून को होगा जबकि नतीजे 4 जून को आएंगे.
हिमाचल की 6 सीटों पर उपचुनाव
हिमाचल प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर भी मतदान होगा और लोकसभा चुनाव के दौरान ही ये मतदान होगा. हिमाचल में 7वें चरण में मतदान होना है और इसी दौरान राज्य की 6 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग होगी. गौरतलब है कि 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी और राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार की जीत हुई थी. जिसके बाद हिमाचल विधानसभा के स्पीकर ने इन 6 विधायकों को बर्खास्त कर दिया था और इन विधायकों को अयोग्य करार दिया था. स्पीकर के आदेश के बाद ये 6 सीटें खाली हो गई थी. इन सीटों पर 1 जून को मतदान होगा.
97 करोड़ मतदाता
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में लगभग 97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर हैं. जो इस चुनाव में 10.5 लाख मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे. इस बार लोकसभा चुनाव को सुचारू रूप से करवाने की जिम्मेदारी 1.5 करोड़ पोलिंग ऑफिशियल और सुरक्षाकर्मियों के कंधों पर होगी.
युवा मतदाताओं की संख्या
इस बार कुल 96.8 करोड़ मतदाताओं में से 49.7 करोड़ पुरुष, 47.1 करोड़ महिलाएं और 48 हजार धर्ड जेंडर वोटर होंगे. वहीं 18 से 19 साल के पहली बार वोट डालने वाले नए मतदाताओं की संख्या 1.8 करोड़ है, इनमें से 85 लाख फीमेल हैं. इसके अलावा 18 से 29 साल के 19.74 करोड़ युवा मतदाता हैं. 2.18 लाख वोटर्स की उम्र 100 साल से अधिक जबकि 85 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 82 लाख है. वहीं इस बार 88.4 लाख दिव्यांग मतदाता होंगे.
ये भी पढ़ें: आचार संहिता के बाद भी क्या महिलाओं को मिलेगा ₹1500 का लाभ? जानें योजना पर कितना पड़ेगा असर?