बीकानेर. 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे डॉक्टर मनमोहन सिंह के भाई दलजीत सिंह मंगलवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में दलजीत सिंह ने कांग्रेस छोड़ने और भाजपा ज्वाइन करने का कारण बताया.
राहुल को बताया 'पप्पू' : कांग्रेस को छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी अब वह नहीं रही, साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को लेकर भी कटाक्ष करते हुए उन्हें 'पप्पू' तक कह डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के चलते ही पूरी कांग्रेस डूब गई, उसके बारे में क्या बात करनी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में पूरी तरह से बिखराव हो चुका है.
मोदी की नीतियों से प्रभावित : दलजीत सिंह ने कहा कि मैं 1982 से कांग्रेस से जुड़ा हुआ था, लेकिन 2014 में भाजपा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुआ. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिवंगत मंत्री अरुण जेटली की नीतियों से मैं प्रभावित हुआ और भाजपा में शामिल हुआ.
आर्थिक नीतियों को लेकर विजन : इस दौरान दलजीत कोहली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी भी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की आलोचना नहीं की और उनकी आर्थिक नीतियों को हमेशा आगे बढ़ाने के लिए बात कही. पीएम मोदी ने पीएम मनमोहन सिंह के अधूरे कामों को पूरा किया है और आज भी कर रहे हैं. जो उनका विजन था उसे पूरा कर रहे हैं. दलजित सिंह ने कहा कि मेरी कोई इच्छा नहीं है. मैं भाजपा के एक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा. मैं पीएम मोदी के विजन और काम करने के तरीके प्रभावित हूं.