भरतपुर. कांग्रेस ने मंगलवार को राजस्थान में लोकसभा चुनावों के लिए 10 प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी कर दी है. इस बार भरतपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने भरतपुर की बेटी और अलवर की बहू संजना जाटव को मैदान में उतारा है. विधानसभा चुनाव 2023 में संजना जाटव ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में कठूमर से दमदार उपस्थिति दर्ज कराई थी. इसी को देखते हुए कांग्रेस ने संजना को भरतपुर लोकसभा प्रत्याशी बनाया है.
भरतपुर की बेटी : संजना जाटव का पीहर जिले के भुसावर में है, जबकि संजना जाटव का ससुराल अलवर जिले के कठूमर के गांव समूंची में है. संजना के पति कप्तान सिंह अलवर के थाना गाजी पुलिस थाने पर कांस्टेबल के रूप में तैनात हैं. 26 वर्षीय संजना जाटव स्नातक व एलएलबी उत्तीर्ण उच्च शिक्षित महिला हैं.
पढ़ें : सरकारी कंपाउंडर से करियर की शुरुआत, अब शेखावत को टक्कर देंगे करण सिंह
विधानसभा चुनाव में दमदार उपस्थिति : संजना जाटव विधानसभा चुनाव 2023 में कठूमर से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ीं थीं. संजना को भाजपा के रमेश खींची के सामने कड़े मुकाबले में महज 409 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. विधानसभा चुनाव में बहुत कम अंतर से हारने के बाद संजना को एक दमदार महिला नेत्री के रूप में देखा जा रहा था.
संजना जाटव को प्रियंका गांधी की करीबी महिला नेत्री के रूप में भी माना जाता है. यही वजह है कि अब संजना जाटव को भरतपुर लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया गया है. लोकसभा चुनाव में संजना को भुसावर में पीहर और कठूमर में ससुराल होने का लाभ भी मिलने की पूरी संभावना है. साथ ही नया और बेदाग चेहरा होने से कांग्रेस काफी आशान्वित है. वहीं, भरतपुर लोकसभा से भाजपा के रामस्वरूप कोली मैदान में हैं.