ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने चार जिलों में पांच कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाए, जानिए क्या है सियासी संदेश - New district president of congress - NEW DISTRICT PRESIDENT OF CONGRESS

राजस्थान में लोकसभा चुनाव की गहमा-गहमी के बीच कांग्रेस ने चार जिला कांग्रेस कमेटियों में पांच कार्यकारी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की है.

New district president of congress
New district president of congress
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 28, 2024, 8:02 PM IST

जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव की गहमा-गहमी के बीच कांग्रेस ने चार जिला कांग्रेस कमेटियों में पांच कार्यकारी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर प्रदेश महासचिव (संगठन) ललित तूनवाल ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. इस आदेश के मुताबिक, जिला कांग्रेस कमेटी झुंझुनूं में बुड़ाना निवासी खलील अली को, बाड़मेर जिला कांग्रेस कमेटी में गफूर अहमद और गोपाराम मेघवाल को, जयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी में राजेंद्र यादव को और नागौर जिला कांग्रेस कमेटी में हनुमानराम बांगड़ा को कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाया गया है.

दो मुस्लिम, एक एससी और दो ओबीसी को मौका : चार जिला कांग्रेस कमेटी में पांच कार्यकारी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. इनमें दो मुस्लिम, एक एससी और दो ओबीसी वर्ग के कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं. लोकसभा चुनाव से पहले की गई इन नियुक्तियों को सियासी रूप से काफी अहम माना जा रहा है. खलील अली और गफूर अहमद मुस्लिम वर्ग से हैं, जबकि गोपाराम मेघवाल एससी वर्ग से आते हैं. राजेंद्र यादव और हनुमानराम बांगड़ा ओबीसी वर्ग से आते हैं.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान की 10 हॉट सीटें, जहां दांव पर लगी दिग्गजों की साख - Lok Sabha Elections 2024

टिकट नहीं मिलने पर संगठन में मौका देने की नीति : लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के साथ विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं से संवाद किया था. इस दौरान सामने आया था कि विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज दावेदारों और उनके समर्थकों ने पार्टी प्रत्याशी को नुकसान पहुंचाया. ऐसे में इन कार्यक्रमों में दावा किया गया था कि जिन लोगों या वर्गों को पार्टी किसी कारण टिकट नहीं दे पाती है. उन्हें संगठन में जगह दी जाएगी.

जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव की गहमा-गहमी के बीच कांग्रेस ने चार जिला कांग्रेस कमेटियों में पांच कार्यकारी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर प्रदेश महासचिव (संगठन) ललित तूनवाल ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. इस आदेश के मुताबिक, जिला कांग्रेस कमेटी झुंझुनूं में बुड़ाना निवासी खलील अली को, बाड़मेर जिला कांग्रेस कमेटी में गफूर अहमद और गोपाराम मेघवाल को, जयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी में राजेंद्र यादव को और नागौर जिला कांग्रेस कमेटी में हनुमानराम बांगड़ा को कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाया गया है.

दो मुस्लिम, एक एससी और दो ओबीसी को मौका : चार जिला कांग्रेस कमेटी में पांच कार्यकारी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. इनमें दो मुस्लिम, एक एससी और दो ओबीसी वर्ग के कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं. लोकसभा चुनाव से पहले की गई इन नियुक्तियों को सियासी रूप से काफी अहम माना जा रहा है. खलील अली और गफूर अहमद मुस्लिम वर्ग से हैं, जबकि गोपाराम मेघवाल एससी वर्ग से आते हैं. राजेंद्र यादव और हनुमानराम बांगड़ा ओबीसी वर्ग से आते हैं.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान की 10 हॉट सीटें, जहां दांव पर लगी दिग्गजों की साख - Lok Sabha Elections 2024

टिकट नहीं मिलने पर संगठन में मौका देने की नीति : लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के साथ विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं से संवाद किया था. इस दौरान सामने आया था कि विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज दावेदारों और उनके समर्थकों ने पार्टी प्रत्याशी को नुकसान पहुंचाया. ऐसे में इन कार्यक्रमों में दावा किया गया था कि जिन लोगों या वर्गों को पार्टी किसी कारण टिकट नहीं दे पाती है. उन्हें संगठन में जगह दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.