पटनाः 2024 के लोकसभा चुनाव के दो चरण संपन्न हो चुके हैं. इन दोनों चरणों में 2019 की अपेक्षा कम वोटिंग हुई है, जिसके बाद ये चर्चा चल रही है कि आखिर कम वोटिंग होना किस बात का संकेत है ? कम वोटिंग ने सियासी दलों की चिंताएं भी बढ़ा दी हैं. आनेवाले चरणों में वोटिंग बढ़ाने के टास्क के साथ सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया.
पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक के कार्यकर्ताओं से संवादः शिक्षा मंत्री और जेडीयू नेता विजय कुमार चौधरी ने इस संवाद को लेकर विस्तार से जानकारी दी. विजय चौधरी ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार ने वीसी के जरिये पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया और आनेवाले चरणों की वोटिंग को लेकर टास्क भी दिया.
तीसरे, चौथे और पांचवें चरण को लेकर हुई बातः विजय चौधरी ने बताया कि, ''पहले और दूसरे चरण की वोटिंग के पहले भी सीएम नीतीश ने कार्यकर्ताओं से बात कर अधिक से अधिक वोटिंग कराने का टास्क दिया था. शनिवार को भी सीएम ने तीसरे, चौथे और पांचवे चरण में होनेवाली वोटिंग की तैयारी को लेकर कई टिप्स दिए.कार्यकर्ताओं ने भी अपने-अपने इलाकों की बहुत ही अच्छी फीडबैक दी जो आने वाले दिनों में और उपयोगी साबित होंगे.''
'दो चरणों की वोटिंग में NDA की स्थिति काफी बेहतर' : विजय चौधरी ने कहा कि जिस तरह से पार्टी कार्यकर्ताओं ने दो चरणों की वोटिंग को लेकर फीडबैक दी है उससे एक बात स्पष्ट है कि लोगों का रुझान पूरी तरह NDA के साथ है और आनेवाले चरणों में भी जिन-जिन लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है वहां NDA के कैंडिडेट बेहतर स्थिति में हैं.
पीएम और सीएम के कामों पर मिल रहे हैं वोटः विजय चौधरी ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने जो फीडबैक दी है उसमें एक बात स्पष्ट है कि नीतीश कुमार के विकास कार्यों को कोई भी नकार नहीं रहा है. इसके अलावा केंद्र की मोदी सरकार की जो कल्याणकारी योजनाएं हैं और जिस तरह से मोदीजी के नेतृत्व में देश की शान बढ़ी है वो NDA की लोकप्रियता में बड़ी भूमिका अदा कर रहा है.
दो चरणों में वोटिंग प्रतिशत कम रहा है: बता दें कि बिहार सहित पूरे देश में 2019 के चुनाव की अपेक्षा इस बार वोटिंग प्रतिशत में गिरावट आई है. बिहार की बात करें तो पहले चरण की चार सीटों को मिलाकर करीब 48.23 फीसदी मतदान हुआ जबकि दूसरे चरण की पांच सीटों पर 58.58 फीसदी वोटिंग हुई है. दोनों चरणों में हुई वोटिंग प्रतिशत 2019 की वोटिंग के मुकाबले कम रहा है.