ETV Bharat / state

लुधियाना में सीएम भजनलाल का कांग्रेस पर हमला, कहा- पंजाब सहित पूरे देश ने आतंकवाद का दंश झेला - Bhajan Lal attack on Congress - BHAJAN LAL ATTACK ON CONGRESS

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को पंजाब के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इतने साल लोगों को भ्रमित करके लड़वाने का काम किया है.

भजनलाल का पंजाब दौरा
भजनलाल का पंजाब दौरा (फोटो ईटीवी भारत,जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 20, 2024, 8:12 AM IST

जयपुर/लुधियाना. लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अन्य राज्यों में दौरे लगातार जारी है. रविवार को सीएम भजनलाल शर्मा पंजाब के दौरे पर थे. इस दौरान लुधियाना में भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू के समर्थन में प्रचार करते हुए सीएम भजन लाल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने इतने साल लोगों को भ्रमित करके लड़वाने का काम किया, लेकिन 2014 के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत बदला है. गरीब पहले बैंक की चौखट पर भी नहीं चढ़ सकता था, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैंक में खाते खुलवाएं.

आतंकवाद का दंश झेला : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह चुनाव विकास और भ्रष्टाचारियों में से एक को चुनने का चुनाव है. वर्ष 2014 के बाद बदलता हुआ भारत सबको नजर आ रहा है. कांग्रेस ने वर्ष 2014 से पहले एक से बढ़कर घोटाले और भ्रष्टाचार किए. कांग्रेस ने हमेशा गरीबी हटाने के झूठे वादे किए और लोगों को लड़वाने के सिवा कुछ नहीं किया. 2014 से पहले जो गरीब व्यक्ति बैंक की चौखट पर चढ़ भी नहीं सकता था, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन गरीबों के लिए बैंक में खाते खुलवाएं और भ्रष्टाचार को खत्म करते हुए योजनाओं का पूरा पैसा सीधा बैंक खाते में पहुंचाने का काम किया. उन्होंने 2014 से पहले पंजाब सहित पूरे देश ने आतंकवाद का दंश झेला है. देश में सबसे ज्यादा दिनों तक शासन करने वाली कांग्रेस ने वर्ष 1984 में नरसंहार करवाया और दंगों के आरोपियों को बचाने का काम किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 के बाद आतंकवाद पर पूरी तरह से अंकुश लगाने का काम किया और दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया.

पढ़ें: हरियाणा में टीकाराम जूली की हुंकार, बोले- हिटलर शाही सरकार को उखाड़ने का यह अंतिम मौका

देश के सामर्थ्य को दुनिया ने भी पहचाना: मुख्यमंत्री भजन लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हर गरीब के लिए घर, शौचालय, गैस कनेक्शन जैसे जन हितैषी कार्यों से देश गरीब कल्याण के नए प्रतिमानों का साक्षी बना है. वहीं राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, धारा 370 को हटाया जाना, सीएए जैसे ऐतिहासिक निर्णयों से देश के सामर्थ्य को दुनिया ने भी पहचाना है. 21वीं सदी भारत की होगी और पूरा विश्व इस बदलते हुए भारत के पीछे चलता हुआ दिखाई देगा. उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि पीएम मोदी के इस बदलते और मजबूत भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए लुधियाना में भी कमल खिलाएं और भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू को विजयी बनाएं.

भ्रष्टाचार मिटाने की बात करने वाले स्वयं भ्रष्टाचार में डूबे : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अन्ना हजारे के साथ भ्रष्टाचार मिटाने की बात करके दिल्ली की सत्ता में आए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वयं भ्रष्टाचार में डूब गए. अभी सिर्फ कुछ दिन के लिए बेल पर हैं, मुख्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल की बात पर अब कोई विश्वास नहीं करता. उनके पास कहने को कुछ नहीं बचा है. आम आदमी पार्टी की कथनी और करने में कितना अंतर है. यह पंजाब की जनता भी जान चुकी है. पंजाब में जिस तरह से आम आदमी पार्टी की सरकार काम कर रही है उसमें लोगों के विश्वास के साथ कुठाराघात किया है.

जयपुर/लुधियाना. लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अन्य राज्यों में दौरे लगातार जारी है. रविवार को सीएम भजनलाल शर्मा पंजाब के दौरे पर थे. इस दौरान लुधियाना में भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू के समर्थन में प्रचार करते हुए सीएम भजन लाल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने इतने साल लोगों को भ्रमित करके लड़वाने का काम किया, लेकिन 2014 के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत बदला है. गरीब पहले बैंक की चौखट पर भी नहीं चढ़ सकता था, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैंक में खाते खुलवाएं.

आतंकवाद का दंश झेला : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह चुनाव विकास और भ्रष्टाचारियों में से एक को चुनने का चुनाव है. वर्ष 2014 के बाद बदलता हुआ भारत सबको नजर आ रहा है. कांग्रेस ने वर्ष 2014 से पहले एक से बढ़कर घोटाले और भ्रष्टाचार किए. कांग्रेस ने हमेशा गरीबी हटाने के झूठे वादे किए और लोगों को लड़वाने के सिवा कुछ नहीं किया. 2014 से पहले जो गरीब व्यक्ति बैंक की चौखट पर चढ़ भी नहीं सकता था, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन गरीबों के लिए बैंक में खाते खुलवाएं और भ्रष्टाचार को खत्म करते हुए योजनाओं का पूरा पैसा सीधा बैंक खाते में पहुंचाने का काम किया. उन्होंने 2014 से पहले पंजाब सहित पूरे देश ने आतंकवाद का दंश झेला है. देश में सबसे ज्यादा दिनों तक शासन करने वाली कांग्रेस ने वर्ष 1984 में नरसंहार करवाया और दंगों के आरोपियों को बचाने का काम किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 के बाद आतंकवाद पर पूरी तरह से अंकुश लगाने का काम किया और दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया.

पढ़ें: हरियाणा में टीकाराम जूली की हुंकार, बोले- हिटलर शाही सरकार को उखाड़ने का यह अंतिम मौका

देश के सामर्थ्य को दुनिया ने भी पहचाना: मुख्यमंत्री भजन लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हर गरीब के लिए घर, शौचालय, गैस कनेक्शन जैसे जन हितैषी कार्यों से देश गरीब कल्याण के नए प्रतिमानों का साक्षी बना है. वहीं राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, धारा 370 को हटाया जाना, सीएए जैसे ऐतिहासिक निर्णयों से देश के सामर्थ्य को दुनिया ने भी पहचाना है. 21वीं सदी भारत की होगी और पूरा विश्व इस बदलते हुए भारत के पीछे चलता हुआ दिखाई देगा. उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि पीएम मोदी के इस बदलते और मजबूत भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए लुधियाना में भी कमल खिलाएं और भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू को विजयी बनाएं.

भ्रष्टाचार मिटाने की बात करने वाले स्वयं भ्रष्टाचार में डूबे : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अन्ना हजारे के साथ भ्रष्टाचार मिटाने की बात करके दिल्ली की सत्ता में आए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वयं भ्रष्टाचार में डूब गए. अभी सिर्फ कुछ दिन के लिए बेल पर हैं, मुख्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल की बात पर अब कोई विश्वास नहीं करता. उनके पास कहने को कुछ नहीं बचा है. आम आदमी पार्टी की कथनी और करने में कितना अंतर है. यह पंजाब की जनता भी जान चुकी है. पंजाब में जिस तरह से आम आदमी पार्टी की सरकार काम कर रही है उसमें लोगों के विश्वास के साथ कुठाराघात किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.