ETV Bharat / state

CAA Notification : जोधपुर में जश्न का माहौल, पाक विस्थापित हिंदू बोले- आज हमारे लिए दीवाली है - CAA Notification

Celebration on CAA Notification, मोदी सरकार ने सोमवार को सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट (CAA) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया. इसके साथ ही यह कानून देशभर में लागू हो गया है. सीएए की अधिसूचना जारी होने के बाद जोधपुर में पाक विस्थापित हिंदुओं में जश्न का माहौल है.

CAA Notification
जोधपुर में पाक विस्थापित हिंदुओं में जश्न
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 11, 2024, 9:47 PM IST

जोधपुर में पाक शरणार्थियों में जश्न का माहौल...

जोधपुर. केंद्र की मोदी सरकार ने सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके साथ ही यह कानून पूरे देश में लागू हो गया है. इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए गैर मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो गया है.

बता दें कि राजस्थान के जोधपुर के चौखा इलाके में हजारों की संख्या में पाक विस्थापित हिंदू बसे हुए हैं. जैसे ही CAA का नोटिफिकेशन जारी हुआ, पाक विस्थापितों ने ढोल बजाकर खुशी जाहिर की. यहां पाकिस्तान से आए हिंदुओं को कई सालों से नागरिकता नहीं मिल रही है, लेकिन CAA लागू होने के बाद से अब रास्ते खुल गए हैं. नोटिफिकेशन जारी होते ही लोग घरों से बाहर आए और खुशी जाहिर करने लगे.

पढ़ें : CAA को लेकर नोटिफिकेशन जारी, पाक विस्थापितों को मिलेगी राहत, लेकिन खत्म नहीं होगा दर्द

पाक विस्थापित हिंदू भागचंद भील ने कहा कि आज हमारे लिए दीवाली है. इसी तरह से 15 साल से नागरिकता का इंतजार कर रहे भूराराम ने भी आशा जताई कि उन्हें जल्द भारत की नागरिकता मिल जाएगी. वहीं, 12 साल से भारत में रहकर भारतीय नहीं होने का दुख झेल रहे देवराज का कहना था कि आज की घोषणा से लग रहा है कि अब हम भारतीय कहलाएंगे.

20 हजार शरणार्थियों को होगा फायदा : इस अधिनियम के लागू हो जाने से पश्चिमी राजस्थान में ही करीब 15 से 20 हजार शरणार्थियों को फायदा होगा जो 2014 से पहले भारत में आए थे. हालांकि, नागरिकता मिलने का इंतजार करीब 35 से 40 हजार लोगों को है, लेकिन 2014 दिसंबर के बाद से भारत आने वाले लोगों को नागरिकता मिलने में कितनी राहत मिलेगी, इसको लेकर कोई प्रावधान नहीं किए गए हैं.

जोधपुर में पाक शरणार्थियों में जश्न का माहौल...

जोधपुर. केंद्र की मोदी सरकार ने सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके साथ ही यह कानून पूरे देश में लागू हो गया है. इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए गैर मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो गया है.

बता दें कि राजस्थान के जोधपुर के चौखा इलाके में हजारों की संख्या में पाक विस्थापित हिंदू बसे हुए हैं. जैसे ही CAA का नोटिफिकेशन जारी हुआ, पाक विस्थापितों ने ढोल बजाकर खुशी जाहिर की. यहां पाकिस्तान से आए हिंदुओं को कई सालों से नागरिकता नहीं मिल रही है, लेकिन CAA लागू होने के बाद से अब रास्ते खुल गए हैं. नोटिफिकेशन जारी होते ही लोग घरों से बाहर आए और खुशी जाहिर करने लगे.

पढ़ें : CAA को लेकर नोटिफिकेशन जारी, पाक विस्थापितों को मिलेगी राहत, लेकिन खत्म नहीं होगा दर्द

पाक विस्थापित हिंदू भागचंद भील ने कहा कि आज हमारे लिए दीवाली है. इसी तरह से 15 साल से नागरिकता का इंतजार कर रहे भूराराम ने भी आशा जताई कि उन्हें जल्द भारत की नागरिकता मिल जाएगी. वहीं, 12 साल से भारत में रहकर भारतीय नहीं होने का दुख झेल रहे देवराज का कहना था कि आज की घोषणा से लग रहा है कि अब हम भारतीय कहलाएंगे.

20 हजार शरणार्थियों को होगा फायदा : इस अधिनियम के लागू हो जाने से पश्चिमी राजस्थान में ही करीब 15 से 20 हजार शरणार्थियों को फायदा होगा जो 2014 से पहले भारत में आए थे. हालांकि, नागरिकता मिलने का इंतजार करीब 35 से 40 हजार लोगों को है, लेकिन 2014 दिसंबर के बाद से भारत आने वाले लोगों को नागरिकता मिलने में कितनी राहत मिलेगी, इसको लेकर कोई प्रावधान नहीं किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.