अलीगढ़ : जिले में बहुजन समाज पार्टी ने अपना लोकसभा प्रत्याशी बदल दिया है. बहुजन समाज पार्टी से अब हितेंद्र कुमार उपाध्याय बंटी को प्रत्याशी घोषित किया है. हितेंद्र कुमार उपाध्याय बंटी पहले भाजपा से काफी अरसे से जुड़े हुए थे. कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह राजू भैया के बेहद करीबियों में से हैं.
नामांकन से पहले बीएसपी प्रत्याशी गुफरान नूर की तबियत खराब हो गई थी. जिसके बाद प्रत्याशी बदलने के अटकलों का दौर शुरू हो गया था. गुफरान नूर को बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद बाबू मुनकाद अली ने अलीगढ़ आकर प्रत्याशी बनाने की घोषणा की थी. लेकिन सोमवार को अचानक बीएसपी ने प्रत्याशी बदल दिया है. बीएसपी के अंदरुनी सूत्रों का कहना है कि गुफरान नूर कमजोर प्रत्याशी थे. वहीं, मुस्लिम समाज के लोगों के भी विरोध का सामना करना पड़ रहा था. क्योंकि लोग कहने लगे थे कि भाजपा प्रत्याशी को जीतने के लिए मुस्लिम प्रत्याशी खड़ा किया है. इसलिए बसपा पार्टी को फैसला बदलना पड़ा. वहीं, हितेंद्र उपाध्याय बंटी की ब्राह्मण व सामान्य समाज में अच्छी छवि है. हितेंद्र उपाध्याय बंटी का अचानक बसपा में जाना और प्रत्याशी बनाए जाने के पीछे भाजपा प्रत्याशी सांसद सतीश गौतम के खिलाफ मजबूत ब्राह्मण चेहरा खड़ा करना माना जा रहा है. दो ब्राह्मण प्रत्याशियों के मैदान में आने से सपा-कांग्रेस गठबंधन को इसका लाभ मिल सकता है. सपा-कांग्रेस गठबंधन की तरफ से जाट नेता चौधरी बिजेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है जो पहले भी कांग्रेस से सांसद रह चुके हैं.
हितेंद्र कुमार उपाध्याय बंटी लंबे समय से भाजपा से जुड़े थे. कल्याण सिंह परिवार के काफी करीबी माने जाते हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव में भी भाजपा से टिकट की दावेदारी की थी, लेकिन भाजपा ने पुराने चेहरे पर ही चुनाव लड़ा था. वहीं, इस बार लोकसभा चुनाव में हितेंद्र कुमार उपाध्याय बंटी भाजपा से बागी होकर बसपा में शामिल हो गए और अब भाजपा उम्मीदवार सतीश गौतम के लिए मुसीबत बन सकते हैं. बसपा के आगरा, अलीगढ़ मंडल प्रभारी सूरज सिंह ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर हितेंद्र कुमार उपाध्याय बंटी को पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, हाई कमान के निर्देश पर तीन अप्रैल को हितेंद्र कुमार उपाध्याय बंटी नामांकन करेंगे.
यह भी पढ़ें : अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मुस्लिम समाज के लोगों को भगवा गमछे से किया सम्मानित - Smriti Irani In Amethi