ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय सहस्रबुद्धे का दावा- केंद्र में मोदी सरकार लगाएगी जीत की हैट्रिक - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

भाजपा के राजस्थान चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे ने शुक्रवार को झालावाड़ का दौरा कर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर चुनाव के दिन जीत की रणनीति बनाई.

BJP Election In Charge Vinay Sahastrabuddhe
भाजपा के प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे बोले,केंद्र में मोदी सरकार लगाएगी जीत की हैट्रिक
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 19, 2024, 8:20 PM IST

विनय सहस्रबुद्धे ने क्या कहा, सुनिए...

झालावाड़. भाजपा के राजस्थान चुनाव प्रभारी विनय सहस्रबुद्धे ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पिछले सालों में किए जनहित के कार्य पर जनता ने भरोसा जताया है. जनता एक बार फिर से केंद्र में भाजपा सरकार बनाने जा रही है. साथ ही प्रदेश में इस बार भी सभी 25 सीटें भाजपा जीतेगी.

भाजपा के चुनाव प्रभारी सहस्रबुद्धे शुक्रवार को झालावाड़ दौरे पर आए थे. उन्होंने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा ने राम मंदिर, अनुच्छेद 370 सहित जो भी वादे जनता से किए थे, वे पूरे किए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शुरू से गरीबी हटाओ का नारा देती आई है, लेकिन कई पीढ़ियां गुजर गई. गरीबी नहीं हट पाई. इस दौरान उन्होंने राजस्थान की सभी 25 सीटें जीतने का दावा किया. उन्होंने कहा कि गत विधानसभा चुनाव में लोगों ने भाजपा को वोट कर इस पार्टी पर विश्वास जताया था.

पढ़ें: राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत EVM में बंद, लोगों ने उत्साह के साथ किया मतदान

उन्होंने कहा कि जनता को यह विश्वास है कि भाजपा जो कहती है, वह करती है. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद ईआरसीपी व प्रतियोगी परीक्षाओं में हुए घोटालों पर भजनलाल सरकार का एक्शन दिखाई दिया है. इससे लोगों का भाजपा पर भरोसा बढ़ा है. उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार देने का जनता मन बना चुकी है. ऐसे में इस बार भाजपा फिर से केंद्र में जीत की हैट्रिक लगाने जा रही है.

भाजपा पदाधिकारियों की बैठक ली: इससे पहले सहस्रबुद्धे का झालावाड़ पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया. बाद में उन्होंने शहर के निजी होटल में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक ली. बैठक में संगठन को लेकर स्थानीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा मतदान दिवस पर बूथ लेवल कार्यकर्ताओं और पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करवाने को लेकर भी रणनीति तैयार की. इस दौरान उनके साथ झालावाड भाजपा जिला प्रभारी छगन माहुर, आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा सहित कई भाजपा नेता उनके साथ मौजूद थे.

विनय सहस्रबुद्धे ने क्या कहा, सुनिए...

झालावाड़. भाजपा के राजस्थान चुनाव प्रभारी विनय सहस्रबुद्धे ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पिछले सालों में किए जनहित के कार्य पर जनता ने भरोसा जताया है. जनता एक बार फिर से केंद्र में भाजपा सरकार बनाने जा रही है. साथ ही प्रदेश में इस बार भी सभी 25 सीटें भाजपा जीतेगी.

भाजपा के चुनाव प्रभारी सहस्रबुद्धे शुक्रवार को झालावाड़ दौरे पर आए थे. उन्होंने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा ने राम मंदिर, अनुच्छेद 370 सहित जो भी वादे जनता से किए थे, वे पूरे किए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शुरू से गरीबी हटाओ का नारा देती आई है, लेकिन कई पीढ़ियां गुजर गई. गरीबी नहीं हट पाई. इस दौरान उन्होंने राजस्थान की सभी 25 सीटें जीतने का दावा किया. उन्होंने कहा कि गत विधानसभा चुनाव में लोगों ने भाजपा को वोट कर इस पार्टी पर विश्वास जताया था.

पढ़ें: राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत EVM में बंद, लोगों ने उत्साह के साथ किया मतदान

उन्होंने कहा कि जनता को यह विश्वास है कि भाजपा जो कहती है, वह करती है. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद ईआरसीपी व प्रतियोगी परीक्षाओं में हुए घोटालों पर भजनलाल सरकार का एक्शन दिखाई दिया है. इससे लोगों का भाजपा पर भरोसा बढ़ा है. उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार देने का जनता मन बना चुकी है. ऐसे में इस बार भाजपा फिर से केंद्र में जीत की हैट्रिक लगाने जा रही है.

भाजपा पदाधिकारियों की बैठक ली: इससे पहले सहस्रबुद्धे का झालावाड़ पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया. बाद में उन्होंने शहर के निजी होटल में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक ली. बैठक में संगठन को लेकर स्थानीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा मतदान दिवस पर बूथ लेवल कार्यकर्ताओं और पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करवाने को लेकर भी रणनीति तैयार की. इस दौरान उनके साथ झालावाड भाजपा जिला प्रभारी छगन माहुर, आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा सहित कई भाजपा नेता उनके साथ मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.