नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत घोंडा विधानसभा के राजकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय नंबर 2 में मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. गर्मी के चलते वह अपने मत का प्रयोग करने के लिए बढ़-चढ़कर आ रहे हैं. कई मतदाताओं ने देश हित में और एक मजबूत सरकार देने के लिए वोट करने की बात कही. जो उनके हित की बात करें उसके लिए वोट करने की अपील भी की.
वहीं, भाजपा के उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद एवं प्रत्याशी मनोज तिवारी भी अपना मतदान करने यमुना विहार के बूथ पर निकले. मतदान के लिए जाने से पहले उन्होंने अपने घर पर मां विंध्यवासिनी की पूजा की मां कालका की पूजा की और उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान मनोज तिवारी ने कहा कि उनके सामने कन्हैया कुमार का कोई चुनौती नहीं हैं. कन्हैया कुमार कांग्रेस के लिए चुनौती हैं. कन्हैया कुमार के आते ही कांग्रेस खंड-खंड हो गई. कांग्रेस के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अरविंद सिंह लवली ने कहा कि इंदिरा जी कहती थी कतरा-कतरा देश के नाम और इस बार हमारी पार्टी ने जो प्रत्याशी दिया है वह कहता है भारत तेरे टुकड़े होंगे.
तिवारी ने कहा कि इस बार हमें अपनी जीत के अंतर को बढ़ाना है. पिछली बार पौने चार लाख वोटो से जीते थे इस बार जीत के अंतर को 5 लाख के पार पहुंचना है. हम मतदाताओं को बूथ पर मतदान करने के लिए निकाल रहे हैं. सुबह 5:00 बजे से ही हमारे लोग एक-एक वोट ईवीएम में डलवाने के लिए लग गए हैं. हर वोट ईवीएम में पढ़ना चाहिए. कोई वोट बाकी ना रह जाए. यह देश का चुनाव है. देश भारत माता की जय बोलने वालों के साथ है. सेना की जय बोलने वालों के साथ है. सेना को गाली देने वालों और भारत तेरे टुकड़े होंगे जैसे नारे लगाने वालों के साथ नहीं है.
ये भी पढ़ें : उत्तर-पूर्वी दिल्ली LIVE Update...मतदान जारी, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में 9 बेज तक 10.15 फीसदी मतदान
मनोज तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल भारत तेरे टुकड़े करने वाले लोगों के साथ हैं. जब जेएनयू में यह नारा लगा था उस समय भी यह लोग जेएनयू गए थे और कन्हैया का समर्थन किया था. अब ऐसे लोगों को जवाब देने का समय आ गया है. जनता इस बार इन्हें सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब माओवादी कांग्रेस हो चुकी है. 400 पार के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि पांचवें चरण तक ही हम 325 सीट के पार पहुंच गए हैं. छठे चरण के बाद 100% 400 पार है. इसके साथ ही उन्होंने मतदान की अपील करते हुए पंक्तियां भी सुनाई.
वहीं, दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से पोलिंग बूथ और पोलिंग स्टेशनों पर की गई सुविधाओं को लेकर भी नाराजगी जताई. कई मतदाताओं ने कहा कि इस पोलिंग बूथ पर अंदर जो कूलर लगाए गए हैं, वह चालू हालत में नहीं हैं. कई अधिकारियों के लिए कूलर लगाए गए हैं, वह भी चालू नहीं है. गर्मी में काफी परेशानी हो रही है. उनका कहना है कि इन कूलरों के बारे में कहा गया तो बताया गया कि कनेक्शन नहीं है.
मतदाताओं ने आग्रह किया कि इस व्यवस्था को दुरुस्त किया जाना चाहिए क्योंकि गर्मी बहुत ज्यादा है और मतदाताओं की भीड़ भी बढ़ रही है. हम मतदान करने के लिए आए हैं. मतदान करना जरूरी है. 5 साल में एक बार मतदान करने का समय आता है, उसमें हमें सभी को भागीदार होना चाहिए.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में 2019 से किस तरह अलग है 2024 का लोकसभा चुनाव, 8 प्वाइंट में जानें