ETV Bharat / state

सांसद गणेश सिंह को पांचवीं बार मिला टिकट, पत्नी ने तिलक लगाकर किया स्वागत - bjp candidates list released

BJP Gave Ticket To Ganesh Singh: बीजेपी ने सतना सीट से लोकसभा चुनाव के लिए गणेश सिंह को पांचवी बार टिकट दिया है. गणेश सिंह के नाम की घोषणा के साथ ही समर्थकों में खासा उत्साह देखने मिला.

bjp gave ticket to ganesh singh
सांसद गणेश सिंह को पांचवीं बार मिला टिकट
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 3, 2024, 10:06 PM IST

सतना। जिले के चार बार के सांसद गणेश सिंह को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने बीजेपी का उम्मीदवार घोषित किया है. हाल में ही सांसद गणेश सिंह सतना विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में पराजय हासिल कर चुके हैं, लेकिन अब एक बार फिर पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए पांचवीं बार संसदीय क्षेत्र का मौका दिया है. अब देखना यह होगा कि कांग्रेस या अन्य पार्टियों से कौन सा उम्मीदवार सामने आएगा और सतना संसदीय विधानसभा क्षेत्र का सेहरा किसके सिर पर बंधेगा.

चार बार के सांसद गणेश सिंह को मिला टिकट

लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कई राज्यों में अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. इसी के तहत मध्य प्रदेश के सतना जिले में चार बार के सांसद गणेश सिंह पर भरोसा जताते हुए उन्हें लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किया है. आपको बता दें की जिले में लगातार टिकट की दावेदारी भारतीय जनता पार्टी के बड़े-बड़े दिग्गज नेता कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने सभी पर विराम लगाते हुए सांसद गणेश सिंह को पांचवीं बार संसदीय क्षेत्र का मौका दिया है. सांसद गणेश सिंह के पिता का नाम स्व. कमलभान सिंह है और उनकी माता का नाम स्व. फूलमती सिंह है. उनका जन्म 2 जुलाई सन 1962 को हुआ था. सांसद जिले के खमरिया ग्राम तहसील कोटर के निवासी हैं.

सांसद गणेश सिंह का राजनीतिक कैरियर

सांसद गणेश सिंह के राजनीतिक कैरियर की शुरुआत सन 1995 में सतना जिला परिषद के सदस्य चुने गए. इसके बाद वर्ष 2000 में जिला पंचायत के वह अध्यक्ष चुने गए, तो वहीं उन्होंने पहला लोकसभा का चुनाव वर्ष 2004 में लड़ा था. जहां जीत दर्ज कर पहली बार सांसद बनकर सामने आए. उसके बाद वर्ष 2019 में सांसद चुने गए, तो वहीं वर्ष 2014 में तीसरी बार सांसद बने. इसके बाद 2019 के चुनाव में जिले में सांसद गणेश सिंह के नाम पर खासा विरोध के बावजूद भी मोदी लहर के चलते एक बार फिर वह सतना जिले के सांसद चुने गए.

पति ने उतारी आरती, समर्थकों में खासा उत्साह

बीजेपी ने पांचवीं बार सांसद गणेश सिंह को लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. जिसके बाद सांसद गणेश सिंह के निवास बांधवगढ़ कॉलोनी पर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. उनके समर्थकों का जन सैलाब घर पर उमड़ गया. टिकट मिलने के बाद जब गणेश सिंह के निवास पहुंचते ही उनकी पत्नी द्वार में दीपक जलाकर कलश लिए हुए पति का इंतजार कर रही थी. जैसे ही सांसद द्वार पर पहुंचे तो पत्नी ने पति का फूल माला से स्वागत करते हुए, तिलक लगाकर जीत की बधाइयां दी. इस दौरान सांसद के समर्थकों में भी बेहद उत्साह देखने को मिला.

यहां पढ़ें...

गुना की राजनीतिक सियासत में केपी यादव का पत्ता कटा, बीजेपी ने सिंधिया को बनाया उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव में टिकट कटने पर बोलीं साध्वी प्रज्ञा, शायद मोदी जी को मेरे कोई शब्द पसंद न आएं हो

दो बार विधानसभा चुनाव हार चुके शिवमंगल सिंह तोमर को मुरैना-श्योपुर से मिला लोकसभा का टिकट

बीजेपी सरकार बनाने का दावा

वहीं सांसद गणेश सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'केंद्रीय नेतृत्व में एक बार फिर मुझे सतना लोकसभा सीट का प्रत्याशी घोषित किया है, मैं उनके इस निर्णय का स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करता हूं. इसके साथ ही सतना विधानसभा सीट में हाल में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, उन्होंने कहा कि हमने इसकी समीक्षा की है. इस बार हम सतना विधानसभा सीट सहित पूरे लोकसभा सीट में भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज करेंगे. एक बार फिर केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.'

सतना। जिले के चार बार के सांसद गणेश सिंह को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने बीजेपी का उम्मीदवार घोषित किया है. हाल में ही सांसद गणेश सिंह सतना विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में पराजय हासिल कर चुके हैं, लेकिन अब एक बार फिर पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए पांचवीं बार संसदीय क्षेत्र का मौका दिया है. अब देखना यह होगा कि कांग्रेस या अन्य पार्टियों से कौन सा उम्मीदवार सामने आएगा और सतना संसदीय विधानसभा क्षेत्र का सेहरा किसके सिर पर बंधेगा.

चार बार के सांसद गणेश सिंह को मिला टिकट

लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कई राज्यों में अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. इसी के तहत मध्य प्रदेश के सतना जिले में चार बार के सांसद गणेश सिंह पर भरोसा जताते हुए उन्हें लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किया है. आपको बता दें की जिले में लगातार टिकट की दावेदारी भारतीय जनता पार्टी के बड़े-बड़े दिग्गज नेता कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने सभी पर विराम लगाते हुए सांसद गणेश सिंह को पांचवीं बार संसदीय क्षेत्र का मौका दिया है. सांसद गणेश सिंह के पिता का नाम स्व. कमलभान सिंह है और उनकी माता का नाम स्व. फूलमती सिंह है. उनका जन्म 2 जुलाई सन 1962 को हुआ था. सांसद जिले के खमरिया ग्राम तहसील कोटर के निवासी हैं.

सांसद गणेश सिंह का राजनीतिक कैरियर

सांसद गणेश सिंह के राजनीतिक कैरियर की शुरुआत सन 1995 में सतना जिला परिषद के सदस्य चुने गए. इसके बाद वर्ष 2000 में जिला पंचायत के वह अध्यक्ष चुने गए, तो वहीं उन्होंने पहला लोकसभा का चुनाव वर्ष 2004 में लड़ा था. जहां जीत दर्ज कर पहली बार सांसद बनकर सामने आए. उसके बाद वर्ष 2019 में सांसद चुने गए, तो वहीं वर्ष 2014 में तीसरी बार सांसद बने. इसके बाद 2019 के चुनाव में जिले में सांसद गणेश सिंह के नाम पर खासा विरोध के बावजूद भी मोदी लहर के चलते एक बार फिर वह सतना जिले के सांसद चुने गए.

पति ने उतारी आरती, समर्थकों में खासा उत्साह

बीजेपी ने पांचवीं बार सांसद गणेश सिंह को लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. जिसके बाद सांसद गणेश सिंह के निवास बांधवगढ़ कॉलोनी पर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. उनके समर्थकों का जन सैलाब घर पर उमड़ गया. टिकट मिलने के बाद जब गणेश सिंह के निवास पहुंचते ही उनकी पत्नी द्वार में दीपक जलाकर कलश लिए हुए पति का इंतजार कर रही थी. जैसे ही सांसद द्वार पर पहुंचे तो पत्नी ने पति का फूल माला से स्वागत करते हुए, तिलक लगाकर जीत की बधाइयां दी. इस दौरान सांसद के समर्थकों में भी बेहद उत्साह देखने को मिला.

यहां पढ़ें...

गुना की राजनीतिक सियासत में केपी यादव का पत्ता कटा, बीजेपी ने सिंधिया को बनाया उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव में टिकट कटने पर बोलीं साध्वी प्रज्ञा, शायद मोदी जी को मेरे कोई शब्द पसंद न आएं हो

दो बार विधानसभा चुनाव हार चुके शिवमंगल सिंह तोमर को मुरैना-श्योपुर से मिला लोकसभा का टिकट

बीजेपी सरकार बनाने का दावा

वहीं सांसद गणेश सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'केंद्रीय नेतृत्व में एक बार फिर मुझे सतना लोकसभा सीट का प्रत्याशी घोषित किया है, मैं उनके इस निर्णय का स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करता हूं. इसके साथ ही सतना विधानसभा सीट में हाल में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, उन्होंने कहा कि हमने इसकी समीक्षा की है. इस बार हम सतना विधानसभा सीट सहित पूरे लोकसभा सीट में भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज करेंगे. एक बार फिर केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.