खगड़िया: बिहार के खगड़िया लोकसभा सीट के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही थी जो अब समाप्त हो गई है. जिले में कुल 1865 बूथ बनाए गए थे, जिसमें 547 क्रिटिकल बूथ थे. मजिस्ट्रेट और सुरक्षबलों की तैनाती के बीच मतदान खत्म हो गया है.
Khagaria Lok Sabha Seat Voting:
- खगड़िया में शाम 6 बजे तक 58 प्रतिशत मतदान
- खगड़िया में शाम 5 बजे तक 54.35 प्रतिशत मतदान
- बेलदौर प्रखंड के सहरौन गांव में हंगामा
- खगड़िया में दोपहर 3 बजे तक 46.65 प्रतिशत मतदान
- खगड़िया में वोट डालने के चंद सेकेंड बाद ही बुजुर्ग की मौत, इस कारण से गई जान
- खगड़िया में 1 बजे तक 36.02 प्रतिशत मतदान
- खगड़िया में 11 बजे तक 24.49 प्रतिशत मतदान
- खगड़िया अपना वोट डालने के बाद चिराग पासवान पहुंचे अपने पैतृक गांव. आवास पर बड़ी मां राजकुमारी देवी के पांव छूकर लिया आशीर्वाद.
- बूथ संख्या 258 प्राथमिक विद्यालय पश्चिम टोला कुल्हरिया परबत्ता खगड़िया का ईवीएम मशीन करीब एक घंटे से खराब, दर्जनों मतदाता लाइन में खड़े.
- खगड़िया गोगरी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ब्राह्मण टोला बूथ संख्या 20 पर ईवीएम में खराबी की वजह से कुछ देर के लिए मतदान रुका.
- चिराग पासवान ने खगड़िया के अलौली प्रखंड के शहरबन्नी में डाला वोट.
- बेगूसराय के बखरी पहुंचे चिराग पासवान, कुछ ही देर में खगड़िया पहुंच कर अपने बूथ पर करेंगे मतदान.
- खगड़िया में 9 बजे तक 10.41 फीसदी मतदान
- खगड़िया के परबत्ता के गोढ़ीयसी मतदान केंद्र पर 104 वर्ष के बुजुर्ग सुरेश मंडल ने किया मतदान.
- खगड़िया में युवा और महिला वोटरों में काफी उत्साह.
- खगड़िया के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आदर्श मतदान केंद्र भगवान हाई स्कूल गोगरी में मतदाताओं की उमड़ी भीड़
- सुबह 7 बजे से खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में मतदान शुरू
शाम 6 बजे तक हुई वोटिंग: सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक वोटिंग करायी गयी. हालांकि सिर्फ सिमरी बख्तियारपुर में शाम 4 बजे तक ही वोटिंग हुई. 6 विधानसभा वाले खगड़िया लोकसभा में परबत्ता, बेलदौर, खगड़िया सदर और अलौली विधानसभा शामिल हैं. सहरसा जिले के सिमरी बख़्तियारपुर और समस्तीपुर जिले का हसनपुर विधानसभा क्षेत्र भी खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है.
वोटरों का अनुपात: खगड़िया लोकसभा सीट पर जातिगत आंकड़े की बात करें तो सर्वाधिक यादव वोटर की संख्या है. हालांकि निर्णय हमेशा से पंचपोनिया वोटर के ही झुकाव पर निर्भर करता है. जातिगत आंकड़े की बात करें तो कोयारी और कुर्मी मिलाकर 12%, मुस्लिम 9%, अगरी जाति 8%, मल्लाह 8%, पासवान 4%, मुसहर 4%, अन्य एससी 9%, पंचपोनिया 30% वोटर्स हैं.
एनडीए Vs महागठबंधन: खगड़िया में वैसे तो कुल 12 प्रत्याशी मैदान में है लेकिन कांटे की टक्कर एनडीए और महागठबंधन के बीच है. एनडीए की ओर से लोजपा रामविलास प्रत्याशी राजेश वर्मा और महागठबंधन की ओर से CPM प्रत्याशी संजय कुशवाहा के बीत मुकाबाला है. 4 जून को पूरे देश में रिजल्ट आएगा. इसमें तय हो जाएगा कि खगड़िया का सांसद कौन होगा?
डीएम-एसपी कर रहे मॉनिटरिंग: जिले में दिव्यांग मतदाताओं के लिए 4 मतदान केंद्र बनाए गए थे. महिलाओं के लिए 4 पिंक बूथ बनाए गए थे. युवा मतदाताओं के लिए एक नया प्रयोग करते हुए एक अलग बूथ बनाया गया है. 4 आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था. खगड़िया डीएम अमित कुमार पांडे और एसपी चंदन कुमार कुशवाहा अपने अधिकारियों के साथ वोटिंग की मॉनिटरिंग कर रहे थे.