गयाःवैसे तो आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद अपने बयानों के लिए हमेशा सुर्खियां बटोरते रहते हैं, लेकिन इस बार लालू प्रसाद के फोन का वायरल हो रहा ऑडियो सुर्खियों में छा गया है. बताया जा रहा है कि गया जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष डबलू यादव को फोन कर लालू ने उनसे गया सीट जिताने की बात कही. जिस पर मुखिया संघ के अध्यक्ष ने कहा-"लगे हुए हैं सर."
'जिताव ! गया सीट जिताव!': जानकारी के मुताबिक वायरल हो रहे फोन का ऑडियो कुछ दिनों पहले का है. बताया जा राह है कि पिछले दिनों दिल्ली से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गया जिला मुखिय संघ के अध्यक्ष डब्लू यादव को फोन किया और गया लोकसभा सीट पर जिताने को लेकर बात हुई. जिसमें लालू प्रसाद कह रहे हैं कि "जिताव ! गया सीट जिताव!" हालांकि वायरल ऑडियो की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.
क्या है वायरल ऑडियो में ?: फिलहाल जो फिलहाल जो ऑडियो वायरल हो रहा है, उसका सारांश ये है कि मनीष नाम का एक व्यक्ति खुद को लालू का पीए बताकर गया जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष को फोन लगाता है और कहता है कि लालू जी बात करेंगे. उधर लालू फोन पर आते हैं तो डबलू यादव प्रणाम करते हैं. इसके बाद लालू कहते हैं ''जिताव ! गया सीट जिताव!.. आप लोगों को कहना पड़ता है."
'लगे हुए हैं सर': बातचीत आगे बढ़ती है तो लालू फोन पर कहते हैं कि " वो दिल्ली आए थे, फाइनल करने. फाइनल हो गया है. इस पर मगया जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष जवाब देते हैं कि " जी सर! हम लगे हुए हैं". बातचीत के अंत में डबलू यादव एक बार फिर लालू को प्रणाम करते हैं. कथित तौर पर लालू प्रसाद और डबलू यादव के बीच बातचीत का ये ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
डबलू यादव का मोबाइल फोन स्विच ऑफः वायरल हो रहे ऑडियों की पुष्टि के लिए जब गया जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष डबलू यादव से संपर्क करने की कोशिश की गयी तो उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ बता रहा है. ऐसे में फिलहाल ऑडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन ये ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गया से आरजेडी के कैंडिडेट हैं कुमार सर्वजीतः बता दें कि गया लोकसभा सीट पर पहले ही चरण में यानी 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. इस सीट पर नामांकन संपन्न हो चुका है. इस सीट पर महागठबंधन की ओर से आरजेडी के कुमार सर्वजीत का मुकाबला NDA के कैंडिडेट और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी से है. फिलहाल इस सीट पर कड़ी टक्कर की उम्मीद जताई जा रही है.