ETV Bharat / state

राजस्थान में प्रचार को धार देने के लिए अशोक गहलोत को बनाया कैंपेन कमेटी का चेयरमैन, इन धुरंधरों को मिली यह जिम्मेदारी - election campaign commitee

राजस्थान में लोकसभा चुनाव का रंग जमने लगा है. पहले दो चरणों में प्रदेश की 25 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस ने कैंपेन कमेटी का गठन किया है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इसका चेयरमैन और प्रताप सिंह खाचरियावास को कन्वीनर बनाया गया है.

गहलोत को बनाया कैंपेन कमेटी का चेयरमैन
गहलोत को बनाया कैंपेन कमेटी का चेयरमैन
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 7, 2024, 11:32 AM IST

जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव का रंग जमने लगा है. पहले दो चरण में प्रदेश की 25 सीटों पर होने वाले चुनाव में प्रचार को धार देने के लिए कांग्रेस ने कैंपेन कमेटी का गठन किया है. इस कैंपेन कमेटी का चेयरमैन पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बनाया गया है. जबकि विधानसभा के पूर्व स्पीकर और भीलवाड़ा से चुनाव लड़ रहे डॉ. सीपी जोशी को इस कमेटी का को-चेयरमैन बनाया गया है. जयपुर शहर से चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को इस कमेटी का कन्वीनर और अशोक चांदना व रफीक खान इस कमेटी में को-कन्वीनर की जिम्मेदारी संभालेंगे. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.

सचिन पायलट को मिली यह जिम्मेदारी : लोकसभा चुनाव के लिए बनी कैंपेन कमेटी में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह, पूर्व उपमुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, मोहन प्रकाश, हेमाराम चौधरी, हरीश चौधरी, जुबैर खान, शांति धारीवाल को सदस्य बनाया गया है.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए जयपुर के 3 स्थानों से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, 18 अप्रैल को 2 पारियों में होगी रवानगी - Lok Sabha Election 2024

इन्हें भी बनाया गया है सदस्य: कांग्रेस की कैंपेन कमेटी में रामलाल जाट, राजकुमार शर्मा, ममता भूपेश, अर्जुन सिंह बामणिया, शकुंतला रावत, दानिश अबरार, लखन मीना, इंद्रा मीना, डूंगरराम गेदर, रतन देवासी, सुशीला डूडी, शिमला नायक, नीरज डांगी, सुखराम विश्नोई, संयम लोढ़ा, धर्मेंद्र राठौड़, दिनेश खोड़निया और राजेंद्र सोलंकी को भी सदस्य बनाया गया है.

जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव का रंग जमने लगा है. पहले दो चरण में प्रदेश की 25 सीटों पर होने वाले चुनाव में प्रचार को धार देने के लिए कांग्रेस ने कैंपेन कमेटी का गठन किया है. इस कैंपेन कमेटी का चेयरमैन पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बनाया गया है. जबकि विधानसभा के पूर्व स्पीकर और भीलवाड़ा से चुनाव लड़ रहे डॉ. सीपी जोशी को इस कमेटी का को-चेयरमैन बनाया गया है. जयपुर शहर से चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को इस कमेटी का कन्वीनर और अशोक चांदना व रफीक खान इस कमेटी में को-कन्वीनर की जिम्मेदारी संभालेंगे. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.

सचिन पायलट को मिली यह जिम्मेदारी : लोकसभा चुनाव के लिए बनी कैंपेन कमेटी में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह, पूर्व उपमुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, मोहन प्रकाश, हेमाराम चौधरी, हरीश चौधरी, जुबैर खान, शांति धारीवाल को सदस्य बनाया गया है.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए जयपुर के 3 स्थानों से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, 18 अप्रैल को 2 पारियों में होगी रवानगी - Lok Sabha Election 2024

इन्हें भी बनाया गया है सदस्य: कांग्रेस की कैंपेन कमेटी में रामलाल जाट, राजकुमार शर्मा, ममता भूपेश, अर्जुन सिंह बामणिया, शकुंतला रावत, दानिश अबरार, लखन मीना, इंद्रा मीना, डूंगरराम गेदर, रतन देवासी, सुशीला डूडी, शिमला नायक, नीरज डांगी, सुखराम विश्नोई, संयम लोढ़ा, धर्मेंद्र राठौड़, दिनेश खोड़निया और राजेंद्र सोलंकी को भी सदस्य बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.