कन्नौज : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनावी समीकरणों को मजबूत करने के लिए कन्नौज पहुंचे. अखिलेश यादव ने सपा पार्टी कार्यालय में सेक्टर व जोन प्रभारियों के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति तैयार की. बैठक के बाद अखिलेश यादव ने आत्महत्या करने वाले छात्र ब्रजेश पाल के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.
मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने एक बार फिर कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर गोलमोल जवाब दिया. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि कन्नौज में सपा ऐतिहासिक वोटों से चुनाव जीतेगी. अखिलेश यादव ने इशारों-इशारों में यह भी कह दिया कि समाजवादी पार्टी सीधे नामांकन कराएगी लेकिन, ये नहीं स्पष्ट किया की कौन नामांकन कराएगा. अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि सांसद जी, हाजिर हों. क्या-क्या काम किया, गांव-गांव से आवाज आ रही है. इनको तो पुलिस ही ठीक करेगी. पहले चरण के मतदान पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हम जनता से अपील करते हैं कि जनता 'इंडी' गठबंधन के प्रत्याशी को वोट दें.
कन्नौज से सपा के प्रत्याशी के एलान के बारे में एक बार फिर अखिलेश यादव ने सस्पेंस बना कर रखा. उन्होंने इशारों-इशारों में फिर कहा कि कन्नौज से सपा ही चुनाव लड़ेगी. मैं आपके सामने बैठा हूं. मैं आपसे वोट मांग रहा हूं. वहीं, अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कन्नौज में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से लेकर सभी छोटे-बड़े नेता आए हैं लेकिन, कन्नौज का विकास किसी ने नहीं किया. वहीं, ईवीएम के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि पहले ईवीएम से हराएंगे फिर ईवीएम हम लोग हटाएंगे. उन्होंने कहा कि नौकरी न मिलने के कारण कन्नौज में एक युवक ब्रजेश पाल ने बीती 23 फरवरी को आत्महत्या कर ली थी. अखिलेश यादव उनके परिजनों से मिलने भी गए. मृतक ब्रजेश पाल के परिजनों से मिलकर अखिलेश यादव ने कहा कि सपा हमेशा उनके साथ है. वहीं, इस मामले पर भी अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि देश में बेरोजगारी का आलम यह हो गया है कि अब युवा रोजगार न मिलने के कारण सुसाइड करने लगा है. देश की 90% जनता बेरोजगार है. भाजपा के सारे वादे, सारे दावे झूठे हैं यह लोग दंगे करवाते हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा नहीं चाहती गरीब वोट डाले. नौजवान नौकरी पा सकें इसलिए परीक्षा के पेपर आउट हो जाते हैं. छात्र कड़ी मेहनत कर पैसा खर्च करके परीक्षा देने जाते हैं और परीक्षा होने के बाद पेपर आउट हो जाता है. परीक्षाएं कैंसिल कर दी जाती हैं. कितना नुकसान होता है छात्रों का. अखिलेश यादव ने कहा कि अगर विकास के कार्य होंगे तो स्वाभाविक है नौकरियों के लिए नौजवानों को ज्यादा अवसर मिलेंगे. विकास नहीं हो रहा इसलिए नौकरी के अवसर भी नहीं बन रहे. अखिलेश यादव ने ईवीएम को लेकर कहा कि इसी ईवीएम से चुनाव हराएंगे और चुनाव जीतने के बाद इसी ईवीएम को हटा देंगे.
यह भी पढ़ें : सेना के बाद पुलिस की नौकरी भी तीन साल की कर सकती है भाजपा: अखिलेश यादव - Lok Sabha Seat Meerut