ETV Bharat / state

रसद विभाग ने अवैध गैस रिफिलिंग के ठिकाने पर मारा छापा, 17 गैस सिलेंडर जब्त

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 24, 2024, 6:56 PM IST

Logistics department,  illegal gas refilling place
रसद विभाग ने अवैध गैस रिफिलिंग के ठिकाने पर मारा छापा.

अजमेर में रसद विभाग ने अवैध गैस रिफलिंग मामले में कार्रवाई की है. विभाग की टीम ने एक मकान पर छापा मारते हुए 17 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए हैं.

अजमेर. अजमेर में रसद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नागफनी क्षेत्र में घासी कॉलोनी में एक मकान से 17 घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर बरामद किए हैं. यहां घरेलू गैस सिलेंडर से कमर्शियल गैस सिलेंडर में गैस रिफिल किए जाने का अवैध कारोबार किया जा रहा था.

रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी नीरज जैन ने बताया कि विभाग को शिकायत मिली थी कि नागफनी क्षेत्र में एक मकान में अवैध रिफिलिंग का कारोबार चल रहा था. मकान में अवैध रिफिलिंग का संचालन करने वाले के यहां छापा मारा गया. मौके पर आरोपी से पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया. शिकायत का सत्यापन सही पाया गया. जैन ने बताया कि यह रिहायशी क्षेत्र है. अवैध गैस रिफिलिंग के कारण आस पड़ोस के लोग भी परेशान थे और हमेशा बड़े हादसे की आशंका बनी हुई थी. मौके से 17 अवैध सिलेंडर बरामद किए गए हैं. साथ ही रिफिलिंग करने के उपकरण भी बरामद किए हैं.

पढ़ेंः शाहपुरा में रसद विभाग व पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हजारों लीटर अवैध पेट्रोल-डीजल जब्त

रिफलिंग मशीन हुई गायबः टीम के छापा मारने के दौरान ही छत के रास्ते से रिफलिंग मशीन को समीप ही मकान में संचालक के लोगों ने गिरा दिया. रसद विभाग की टीम के कुछ लोग दूसरे मकान में रिफलिंग मशीन को बरामद करने के लिए गए, लेकिन काफी कोशिशें के बाद भी रेसलिंग मशीन नहीं मिली.

960 का सिलेंडर 1100 रुपए मेंः अवैध गैस रिफलिंग करने वाला आरोपी संचालक लंबे समय से अवैध गैस रिफलिंग का काम कर रहा था. किराए के मकान को उसने गैस रिफलिंग का अड्डा बना रखा था. जैन ने बताया कि आरोपी संचालक 960 के घरेलू सिलेंडर को 1100 रुपए में रिफिल कर हलवाइयों को बेचा करता था. रसद विभाग में प्रवर्तन अधिकारी नीरज जैन ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में प्रकरण जाएगा, जहां आरोपियों को भी पेश किया जाएगा. जैन ने बताया कि अवैध रिफलिंग के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. गैस सिलेंडर इतनी मात्रा में आरोपी के पास कहां से आए इस संबंध में भी पूछताछ जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.