ETV Bharat / state

मांस बिक्री के बाद केदारनाथ यात्रा पड़ाव पर लोगों ने पकड़ी शराब की खेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Alcohol on Kedarnath Yatra Route - ALCOHOL ON KEDARNATH YATRA ROUTE

Alcohol smuggling at Kedarnath Yatra halt केदारनाथ यात्रा पड़ाव पर 28 सितंबर को स्थानीय लोगों ने बिना लाइसेंस के मांस बिक्री होते हुए पकड़ा था. अब 24 घंटे के अंदर ही लोगों ने शराब की खेप भी पकड़ी है.

Alcohol smuggling at Kedarnath Yatra halt
बिना लाइसेंस मांस बिक्री के बाद केदारनाथ यात्रा पड़ाव पर लोगों ने पकड़ी शराब की खैप (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 29, 2024, 7:56 PM IST

Updated : Sep 29, 2024, 8:24 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा पड़ाव के महत्वपूर्ण पड़ावों में अवैध शराब का कारोबार तेजी से फैल रहा है. शराब तस्करी में नेपाली मूल के लोग ज्यादातर शामिल पाए जा रहे हैं. जबकि यात्रा पड़ावों पर मांस भी बेचा जा रहा है. जिस कारण विश्व आखाड़ा परिषद के धर्म-संस्कृति विभाग, भैरव सेना के साथ स्थानीय लोगों में आक्रोश बना हुआ है.

रविवार को केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव सीतापुर में नेपाली मूल के लोग बैगों में भरकर शराब की बोतलें लेकर जा रहे थे. इस दौरान विश्व आखाड़ा परिषद के धर्म, संस्कृति विभाग एवं भैरव सेना के साथ स्थानीय लोगों को नेपाली मूल के लोगों को देखकर कुछ संशय हुआ. उन्होंने जब उनसे पूछताछ की तो वे गोलमोल जवाब देने लगे. इसके बाद स्थानीय लोगों ने बैगों की तलाशी ली तो शराब की 25 बोतलें बरामद की गई.

मांस बिक्री के बाद केदारनाथ यात्रा पड़ाव पर लोगों ने पकड़ी शराब की खेप (VIDEO-ETV Bharat)

इससे पहले शनिवार रात भैरव सेना और विश्व आखाड़ा परिषद के कार्यकर्ताओं ने सीतापुर बाजार से कुछ दूरी पर अवैध तरीके से मांस बेचने की शिकायत पर छापेमारी की थी. इस दौरान डीप फ्रीजर में सड़ा-गला मांस बरामद हुआ था. जबकि धार्मिक पड़ावों में मांस बेचने की अनुमति नहीं है.

विश्व अखाड़ा परिषद (धर्म-संस्कृति विभाग) के प्रदेश महामंत्री एवं भैरव सेना के जिलाध्यक्ष अशोक सेमवाल ने कहा कि केदारनाथ यात्रा पड़ावों से सटे बाजारों के नजदीक अवैध तरीके से मांस बेचने का कार्य किया जा रहा है. इनके पास मांस बेचने तक का लाइसेंस नहीं है.

उन्होंने बताया कि सीतापुर बाजार में नेपाली मूल के युवकों से 25 बोतल अवैध शराब बरामद की गई, जिन्हें पुलिस को सौंपा गया. इस तरह के कृत्य से करोड़ों हिन्दुओं की आस्था से खिलवाड़ किया जा रहा है. उन्होंने मामले में जिला प्रशासन और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने कहा कि शराब तस्करों की धरपकड़ को लेकर चेकिंग अभियान निरंतर जारी है. स्थानीय लोग भी जागरूक होने लगे हैं. शराब तस्करों की धरपकड़ को लेकर आगे आ रहे हैं. धार्मिक स्थानों पर अवैध तरीके से शराब बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर शराब की तस्करी और मांस की बिक्री का विरोध, बड़ी संख्या में पकड़े जा रहे नेपाली नागरिक

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा पड़ाव के महत्वपूर्ण पड़ावों में अवैध शराब का कारोबार तेजी से फैल रहा है. शराब तस्करी में नेपाली मूल के लोग ज्यादातर शामिल पाए जा रहे हैं. जबकि यात्रा पड़ावों पर मांस भी बेचा जा रहा है. जिस कारण विश्व आखाड़ा परिषद के धर्म-संस्कृति विभाग, भैरव सेना के साथ स्थानीय लोगों में आक्रोश बना हुआ है.

रविवार को केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव सीतापुर में नेपाली मूल के लोग बैगों में भरकर शराब की बोतलें लेकर जा रहे थे. इस दौरान विश्व आखाड़ा परिषद के धर्म, संस्कृति विभाग एवं भैरव सेना के साथ स्थानीय लोगों को नेपाली मूल के लोगों को देखकर कुछ संशय हुआ. उन्होंने जब उनसे पूछताछ की तो वे गोलमोल जवाब देने लगे. इसके बाद स्थानीय लोगों ने बैगों की तलाशी ली तो शराब की 25 बोतलें बरामद की गई.

मांस बिक्री के बाद केदारनाथ यात्रा पड़ाव पर लोगों ने पकड़ी शराब की खेप (VIDEO-ETV Bharat)

इससे पहले शनिवार रात भैरव सेना और विश्व आखाड़ा परिषद के कार्यकर्ताओं ने सीतापुर बाजार से कुछ दूरी पर अवैध तरीके से मांस बेचने की शिकायत पर छापेमारी की थी. इस दौरान डीप फ्रीजर में सड़ा-गला मांस बरामद हुआ था. जबकि धार्मिक पड़ावों में मांस बेचने की अनुमति नहीं है.

विश्व अखाड़ा परिषद (धर्म-संस्कृति विभाग) के प्रदेश महामंत्री एवं भैरव सेना के जिलाध्यक्ष अशोक सेमवाल ने कहा कि केदारनाथ यात्रा पड़ावों से सटे बाजारों के नजदीक अवैध तरीके से मांस बेचने का कार्य किया जा रहा है. इनके पास मांस बेचने तक का लाइसेंस नहीं है.

उन्होंने बताया कि सीतापुर बाजार में नेपाली मूल के युवकों से 25 बोतल अवैध शराब बरामद की गई, जिन्हें पुलिस को सौंपा गया. इस तरह के कृत्य से करोड़ों हिन्दुओं की आस्था से खिलवाड़ किया जा रहा है. उन्होंने मामले में जिला प्रशासन और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने कहा कि शराब तस्करों की धरपकड़ को लेकर चेकिंग अभियान निरंतर जारी है. स्थानीय लोग भी जागरूक होने लगे हैं. शराब तस्करों की धरपकड़ को लेकर आगे आ रहे हैं. धार्मिक स्थानों पर अवैध तरीके से शराब बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर शराब की तस्करी और मांस की बिक्री का विरोध, बड़ी संख्या में पकड़े जा रहे नेपाली नागरिक

Last Updated : Sep 29, 2024, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.