पटना: एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान की नजर बिहार की 11 लोकसभा सीटों पर है. पार्टी ने इन सीटों पर अपने प्रभारियों की सूची जारी की है. चिराग के निर्देश पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की बिहार इकाई के अध्यक्ष राजू तिवारी ने इन 11 लोकसभा सीटों के लिए प्रभारियों की सूची जारी कर दी है.
11 लोकसभा प्रभारियों की सूची जारी: प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने जिन 11 प्रभारियों को नियुक्त किया है, उनमें हाजीपुर के लिए अरविंद कुमार सिंह, जमुई के लिए अमरनाथ सिंह उर्फ अमर कुशवाहा, खगड़िया के लिए सुरेश भगत, समस्तीपुर के लिए मिथिलेश निषाद, वैशाली के लिए राकेश कुमार सिंह, नवादा के लिए अभय कुमार सिंह, गोपालगंज के लिए परशुराम पासवान, सीतामढ़ी के लिए डॉ. शाहनवाज अहमद कैफी, बाल्मीकिनगर के लिए सुरेंद्र विवेक, बेगूसराय के लिए इंदु कश्यप और जहानाबाद के लिए रामाश्रय शर्मा उर्फ पुनदेव शर्मा को जिम्मेदारी मिली है.
"राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर बिहार प्रदेश के अध्यक्ष राजू तिवारी ने राज्य के 11 लोकसभा सीटों पर प्रभारियों को नियुक्त किया है. आगामी चुनाव को लेकर पार्टी और संगठन को मजबूत करने की कोशिश की जाएगी"- राजेश भट्ट, मुख्य प्रवक्ता, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)
एनडीए में 6 दलों के बीच सीट बंटवारा: इस समय बिहार एनडीए में भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक जनता दल शामिल हैं. 40 सीटों में एलजेपीआर 6 सीटों पर दावा करती है. 2019 में पार्टी ने 6 सीटों पर जीत हासिल की थी. हालांकि 2021 में पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व में 5 सांसदों ने अलग गुट बना लिया.
ये भी पढ़ें:
चिराग गुट एनडीए विरोधी, लोजपा की एकजुटता संभव नहीं: पशुपति कुमार पारस
'बिहार को लेकर चिंतित हूं' शाह-नड्डा से मुलाकात के बाद बोले चिराग पासवान
'चिराग पासवान हैं मुख्यमंत्री का चेहरा, बिहार की जनता चाहती है वे ही बने सीएम'- वीणा देवी