ETV Bharat / state

किशनगंज : मिड डे मील में छिपकली का बच्चा, 59 बच्चे बीमार, अभिभावकों में कोहराम - Lizard in MDM

children sick किशनगंज जिले के सदर प्रखंड के महीन गांव पंचायत के मरुवा टोली उक्रमित मध्य विद्यालय में मिड डे मील खाने से 59 बच्चे बीमार हो गए. खाने में कथित रूप से छिपकली मिली. इसके बाद बच्चों को उल्टी, पेट दर्द आदि की शिकायतें होने लगीं. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इस घटना के बाद अभिभावकों में कोहराम मच गया.

अस्पताल में बीमार बच्चों का हाल जानने पहुंचे अधिकारी.
अस्पताल में बीमार बच्चों का हाल जानने पहुंचे अधिकारी. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 2, 2024, 9:39 PM IST

किशनगंज: किशनगंज के मरुवा टोली उक्रमित मध्य विद्यालय में मिड डे मील में लापरवाही ने 59 बच्चों की जान खतरे में डाल दी. शिक्षक ने कथित रूप से खाने में छिपकली का बच्चा देखा और बच्चों को तुरंत खाने से मना किया, लेकिन तब तक अधिकांश बच्चे खाना खा चुके थे. बच्चों को उल्टी, पेट दर्द आदि की शिकायतें होने लगीं और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. इस घटना से अभिभावकों में हड़कंप मच गया. विद्यालय प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं.

अस्पताल में बीमार बच्चे.
अस्पताल में बीमार बच्चे. (ETV Bharat)

"लगभग 40 से 50 बच्चे बीमार पड़े हैं, जिनका इलाज चल रहा है. खाने में गड़बड़ी थी तभी बच्चे बीमार हुए हैं. मामले में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. यह गंभीर मामला है."- जफर आलम, जिला शिक्षा पदाधिकारी

अस्पताल में बीमार बच्चे.
अस्पताल में बीमार बच्चे. (ETV Bharat)

क्या है मामलाः पूरा मामला जिले के सदर प्रखंड के महीन गांव पंचायत के मरुवा टोली उक्रमित मध्य विद्यालय का है. जहां गैर सरकारी संस्था द्वारा भोजन मुहैया करवाया गया था. समय पर बच्चों को भोजन वितरित कर दिया गया. बच्चे लगभग आधा खाना खा चुके थे. तभी एक शिक्षक ने छिपकली के बच्चे जैसा खाने में देखा. बच्चों को खाना खाने से मना किया, लेकिन तब तक अधिकांश बच्चे खाना खा चुके थे. अभिभावकों को जैसे ही बच्चों के बीमार होने की जानकारी मिली वो हंगामा करने लगे.

अस्पताल में बीमार बच्चे.
अस्पताल में बीमार बच्चे. (ETV Bharat)

अभिभावकों में आक्रोशः बच्चों की स्थिति को बिगड़ता देख ग्रामीण और स्कूल प्रशासन आनन फानन में सभी को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां बच्चों का इलाज चल रहा है. 59 से अधिक बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. राहत की बात है कि बच्चे खतरे से बाहर हैं. गौरतलब हो की यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार संस्था जिसके द्वारा खाना मुहैया करवाया जा रहा है उसकी शिकायत मिल चुकी है. अभिभावक खाना मुहैया करवाने वाली संस्था के ऊपर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

अस्पताल में बीमार बच्चे.
अस्पताल में बीमार बच्चे. (ETV Bharat)

अस्पातल पहुंचे अधिकारीः घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि बड़ी लापरवाही बरती गई है. जिस तरह से बच्चे बीमार हुए हैं वो काफी चिंता वाली बात है. उन्होंने एनजीओ संचालक पर कार्रवाई की मांग की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम लातीफुर रहमान अंसारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे. बीमार बच्चों का हाल जाना.

जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति.
जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति. (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ेंः मिड डे मील में मिला जहर की पोटली, खाते ही उल्टी करने लगे छात्र, सात बच्चे बीमार - Bihar Mid Day Meal

किशनगंज: किशनगंज के मरुवा टोली उक्रमित मध्य विद्यालय में मिड डे मील में लापरवाही ने 59 बच्चों की जान खतरे में डाल दी. शिक्षक ने कथित रूप से खाने में छिपकली का बच्चा देखा और बच्चों को तुरंत खाने से मना किया, लेकिन तब तक अधिकांश बच्चे खाना खा चुके थे. बच्चों को उल्टी, पेट दर्द आदि की शिकायतें होने लगीं और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. इस घटना से अभिभावकों में हड़कंप मच गया. विद्यालय प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं.

अस्पताल में बीमार बच्चे.
अस्पताल में बीमार बच्चे. (ETV Bharat)

"लगभग 40 से 50 बच्चे बीमार पड़े हैं, जिनका इलाज चल रहा है. खाने में गड़बड़ी थी तभी बच्चे बीमार हुए हैं. मामले में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. यह गंभीर मामला है."- जफर आलम, जिला शिक्षा पदाधिकारी

अस्पताल में बीमार बच्चे.
अस्पताल में बीमार बच्चे. (ETV Bharat)

क्या है मामलाः पूरा मामला जिले के सदर प्रखंड के महीन गांव पंचायत के मरुवा टोली उक्रमित मध्य विद्यालय का है. जहां गैर सरकारी संस्था द्वारा भोजन मुहैया करवाया गया था. समय पर बच्चों को भोजन वितरित कर दिया गया. बच्चे लगभग आधा खाना खा चुके थे. तभी एक शिक्षक ने छिपकली के बच्चे जैसा खाने में देखा. बच्चों को खाना खाने से मना किया, लेकिन तब तक अधिकांश बच्चे खाना खा चुके थे. अभिभावकों को जैसे ही बच्चों के बीमार होने की जानकारी मिली वो हंगामा करने लगे.

अस्पताल में बीमार बच्चे.
अस्पताल में बीमार बच्चे. (ETV Bharat)

अभिभावकों में आक्रोशः बच्चों की स्थिति को बिगड़ता देख ग्रामीण और स्कूल प्रशासन आनन फानन में सभी को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां बच्चों का इलाज चल रहा है. 59 से अधिक बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. राहत की बात है कि बच्चे खतरे से बाहर हैं. गौरतलब हो की यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार संस्था जिसके द्वारा खाना मुहैया करवाया जा रहा है उसकी शिकायत मिल चुकी है. अभिभावक खाना मुहैया करवाने वाली संस्था के ऊपर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

अस्पताल में बीमार बच्चे.
अस्पताल में बीमार बच्चे. (ETV Bharat)

अस्पातल पहुंचे अधिकारीः घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि बड़ी लापरवाही बरती गई है. जिस तरह से बच्चे बीमार हुए हैं वो काफी चिंता वाली बात है. उन्होंने एनजीओ संचालक पर कार्रवाई की मांग की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम लातीफुर रहमान अंसारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे. बीमार बच्चों का हाल जाना.

जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति.
जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति. (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ेंः मिड डे मील में मिला जहर की पोटली, खाते ही उल्टी करने लगे छात्र, सात बच्चे बीमार - Bihar Mid Day Meal

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.