मेरठ पहुंचे बीजेपी के राम अरुण गोविल, मुंबई जाने की बताई वजह
भारतीय जनता पार्टी के राम यानी मेरठ से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी अरुण गोविल सोमवार को मुंबई से मेरठ पहुंचे. इस मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय में अरुण गोविल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए अचानक मुंबई जाने की वजह भी बताई. कहा कि उन्हें यहां बुलाया गया था. अचानक टिकट दिया गया था, जिस वजह से उनके बहुत से काम थे, जो छूट रहे थे. कहा कि वह कभी ऐसी आदत नहीं डालना चाहते कि पहले के कार्यों को बीच में छोड़ दें. अगर उनकी ऐसी आदत पड़ गई कि पहले के लिए हुए कार्यों को छोड़ दिया तो वह जिंदगी भर ऐसे ही करते रहेंगे. इसलिए वे ऐसी आदत नहीं पड़ने देना चाहते, इसीलिए वह उस दिन चले गए थे. उन्हें पार्टी से भी निर्देश आया था कि उन्हें मुंबई में भी पार्टी के लिए काम करना है, इसीलिए तब उन्हें जाना पड़ा था.
कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी को लगातार तीसरी सफलता मिलती है तो विपक्ष को फेल होना ही है. पीएम सर्वोच्च नेता हैं, उन्होंने कुछ भी कहा है तो सोच समझकर ही कहा होगा. इस मौके पर अरुण गोविल ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए गये शब्दों को कुछ देर बाद डिलीट करने पर भी पहली बार सफाई दी. कहा कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट से हर दिन थॉट ऑफ द डे जैसा कुछ डाला जाता है, उस दिन जो सुविचार का वह मैसेज किया गया था, जिसे यह मान लिया गया था कि उन्होंने किसी के बारे में कोई प्रतिक्रिया दी है.