ETV Bharat / state

WATCH VIDEO:आम के लिए हैवानियत! महिला सहित बच्चों को बेरहमी से पीटा, दस पर FIR - Brutality for mangoes in Gorakhpur

गोरखपुर के आम तोड़ने के आरोप में दबंगों ने एक घर में घुसकर पूरे परिवार के सदस्यों की जमकर पिटाई कर दी.

आम के लिए पूरे परिवार की पिटाई
आम के लिए पूरे परिवार की पिटाई (photo Credits ETV bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 3, 2024, 7:49 PM IST

आम तोड़ने की मिली तालिबानी सजा (Video Credits ETV bharat)


गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र के चौतरवां गांव में आम तोड़ने के आरोप में दबंगों ने एक परिवार की महिला सहित बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसमें कई लोगों के सिर फट गए और गंभीर चोटें आईं है. इस मामले में खजनी थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है.

बता दें कि, चौतरवां गांव के रहने वाले भजूराम निषाद का 8 वर्षीय पुत्र गोलू, उनके पट्टीदार पन्नेलाल निषाद के आम के बाग की ओर चला गया था. जिसको बाग में ही मारा-पीटा गया. घर आकर बच्चे ने पिटाई की बात बताई. परिजनों ने जब बच्चे की पिटाई करने का विरोध किया तो गोलबंद होकर 10 लोगों ने घर में घुस कर पूरे परिवार को बेरहमी से मारा पीटा. घटना में घर की दीवार तोड़कर महिलाओं सहित परिवार के लोगों पर हमला किया गया. जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

पिटाई के पीड़ितों की ओर से खजनी थाने में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. आरोपितों में पन्नेलाल निषाद, आनंद निषाद, राज, पिंटू सहित 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.

पीड़ितों का मेडिकल जांच के बाद उनका इलाज कराया गया. थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि, केस दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. आम तोड़ने के विवाद में घटना घटी है. एक छोटे बच्चे के ऊपर आम तोड़ने का आरोप लगते हुए उसकी पिटाई की गई थी. इसके बाद बच्चे के घर के लोगों ने इस बात का विरोध शुरू किया तो हमलावरों ने उन्हें मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया.

ये भी पढ़ें:आम तोड़ने की मिली तालिबानी सजा; बच्चे को रस्सी से बांधकर घुमाया, पिटाई करने का भी लगाया आरोप

आम तोड़ने की मिली तालिबानी सजा (Video Credits ETV bharat)


गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र के चौतरवां गांव में आम तोड़ने के आरोप में दबंगों ने एक परिवार की महिला सहित बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसमें कई लोगों के सिर फट गए और गंभीर चोटें आईं है. इस मामले में खजनी थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है.

बता दें कि, चौतरवां गांव के रहने वाले भजूराम निषाद का 8 वर्षीय पुत्र गोलू, उनके पट्टीदार पन्नेलाल निषाद के आम के बाग की ओर चला गया था. जिसको बाग में ही मारा-पीटा गया. घर आकर बच्चे ने पिटाई की बात बताई. परिजनों ने जब बच्चे की पिटाई करने का विरोध किया तो गोलबंद होकर 10 लोगों ने घर में घुस कर पूरे परिवार को बेरहमी से मारा पीटा. घटना में घर की दीवार तोड़कर महिलाओं सहित परिवार के लोगों पर हमला किया गया. जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

पिटाई के पीड़ितों की ओर से खजनी थाने में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. आरोपितों में पन्नेलाल निषाद, आनंद निषाद, राज, पिंटू सहित 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.

पीड़ितों का मेडिकल जांच के बाद उनका इलाज कराया गया. थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि, केस दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. आम तोड़ने के विवाद में घटना घटी है. एक छोटे बच्चे के ऊपर आम तोड़ने का आरोप लगते हुए उसकी पिटाई की गई थी. इसके बाद बच्चे के घर के लोगों ने इस बात का विरोध शुरू किया तो हमलावरों ने उन्हें मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया.

ये भी पढ़ें:आम तोड़ने की मिली तालिबानी सजा; बच्चे को रस्सी से बांधकर घुमाया, पिटाई करने का भी लगाया आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.