नई दिल्ली: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों का ऐलान किया है. इसमें छत्तीसगढ़ बीजेपी के कुल 40 नेताओं के नाम शामिल हैं. सीएम विष्णुदेव साय स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सबसे टॉप पर शामिल किए गए हैं. उसके बाद इसमें छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव का नाम शामिल है. किरण सिंहदेव बस्तर से आते हैं और वे जगदलपुर से बीजेपी के विधायक भी हैं.
स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कौन कौन शामिल ?: बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट की बात करें तो इसमें छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन को अहम स्थान दिया गया है. इनके अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमेश बैस, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, डिप्टी सीएम अरुण साव, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और सरोज पांडेय जैसे नेताओं के नाम शामिल है.
केंद्रीय नेतृत्व ने रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 2024 हेतु स्टार प्रचारकों की सूची की जारी। pic.twitter.com/NJOcpiylth
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 21, 2024
स्टार प्रचारकों में कई बड़े नेता शामिल: बीजेपी के स्टार प्रचारकों में कई बड़े नेताओं को शामिल किया गया है. इसमें कोंडागांव से विधायक लता उसेंडी भी हैं. वह बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. इनके साथ साथ संगठन मंत्री अजय जामवाल, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, पूर्व नेता प्रतिपक्ष और विधायक धरमलाल कौशिक और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रावाल शामिल हैं. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, मंत्री केदार कश्यप, मंत्री दयालदास बघेल, विधायक राजेश मूणत, मंत्री लखन लाल देवांगन और मंत्री ओपी चौधरी भी स्टार प्रचारक बनाए गए हैं.
स्टार प्रचारकों के लिए बीजेपी ने प्रदेश के तमाम बड़े राजनीतिक चेहरों को शामिल किया है. इसमें पूर्व मंत्री अजय चंद्रकार, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री टंकराम वर्मा, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, शिवरतन शर्मा और अनुज शर्मा जैसे नामों को शामिल किया गया है.