ETV Bharat / state

बिहार के थाने के मालखाने से शराब गायब, 4 दिन तक होता रहा 'खेल', पुलिस की नींद तक नहीं खुली

थाने के अंदर चार दिनों तक चोरी हुई. घटना ने यह सवाल है कि क्या बिहार में अब थाना भी सुरक्षित नहीं है? पढ़ें आगे

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

कॉसेप्ट फोटो.
कॉसेप्ट फोटो. (Etv Bharat)

रोहतास : रोहतास में एक बार फिर पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दअरसल जिनके कंधे पर लोगों की सुरक्षा की जिम्मेवारी है, वैसे पुलिसकर्मी भी अब सुरक्षित नहीं हैं. किसी एक पुलिसकर्मी की बात क्या करें, चोरों ने थाना परिसर को ही निशाना बना लिया.

थाना के मालखाने से चोरी : एक दिन नहीं, बल्कि लगातार चार दिनों तक मालखाना की खिड़की तोड़कर चोरों ने जब्त सामानों की चोरी की और थाने में पदस्थापित साहब से लेकर पुलिसकर्मी तक आराम फरमाते रहे. थाना के अंदर चार दिनों तक लगातार चोरी की घटी घटना का खुलासा थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज से हुआ तो पुलिस अधिकारियों से लेकर पुलिसकर्मियों तक की नींद उड़ गई.

तिलौथू थाना में चोरी
तिलौथू थाना में चोरी (ETV Bharat)

देसी-विदेशी शराब पर भी किया हाथ साफ : मिली जानकारी के मुताबिक, तिलौथू थाना परिसर के मालखाना की खिड़की तोड़कर चोरों ने देसी-विदेशी शराब समेत लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली. इसका पता तब चला जब मालखाना इंचार्ज जब्त शराब को रखने मलखाना में दाखिल हुए. तब उन्होंने देखा कि कई सामान बिखरे पड़े हैं. बहुत सारे सामान वहां से चोरी हो चुके है.

अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज : चोरी की आशंका को देखते हुए तिलौथू थाना के मालखाना प्रभारी रमेश मेहता दौड़े हुए थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के पास पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी दी. इस मामले मे मालखाना प्रभारी रमेश मेहता ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.

कॉसेप्ट फोटो.
कॉसेप्ट फोटो. (Etv Bharat)

29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चोरी : जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो सारा मामला सामने आ गया. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार 29 सितंबर की रात्रि से लेकर 2 अक्टूबर 2024 की रात्रि तक लगातार चोर सामान तो ले ही गए, मालखाने में रखी गई अंग्रेजी शराब की बोतल भी साथ ले गए.

चार किशोरों ने वारदात को दिया अंजाम! : प्राथमिकी के अनुसार, सीसीटीवी में पता चला है कि, 13 से 15 साल के बीच के चार किशोर चार दिनों तक रात्रि में थाने के मालखाने में खिड़की का रॉड मोडकर घुसे और लैपटॉप समेत कई प्रदर्श की चोरी कर ली. थानाध्यक्ष ने इसे गंभीर मामला मानते हुए मालखाना प्रभारी रमेश मेहता के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. किंतु अभी तक चोर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.

''मालखाना प्रभारी द्वारा मालखाना से चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. सामान का मिलान करने के बाद ही पता चलेगा कि कितने की चोरी हुई है.''- प्रमोद कुमार, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें :-

पटना में जब्त शराब की चोरी पर फंस गए दारोगा, अपने ही थाने में पदस्थापित SI गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में तो गजब के चोर हैं.. पुलिस थाने में ही डाका डाल दिया.. मालखाना से ले उड़े शराब

रोहतास : रोहतास में एक बार फिर पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दअरसल जिनके कंधे पर लोगों की सुरक्षा की जिम्मेवारी है, वैसे पुलिसकर्मी भी अब सुरक्षित नहीं हैं. किसी एक पुलिसकर्मी की बात क्या करें, चोरों ने थाना परिसर को ही निशाना बना लिया.

थाना के मालखाने से चोरी : एक दिन नहीं, बल्कि लगातार चार दिनों तक मालखाना की खिड़की तोड़कर चोरों ने जब्त सामानों की चोरी की और थाने में पदस्थापित साहब से लेकर पुलिसकर्मी तक आराम फरमाते रहे. थाना के अंदर चार दिनों तक लगातार चोरी की घटी घटना का खुलासा थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज से हुआ तो पुलिस अधिकारियों से लेकर पुलिसकर्मियों तक की नींद उड़ गई.

तिलौथू थाना में चोरी
तिलौथू थाना में चोरी (ETV Bharat)

देसी-विदेशी शराब पर भी किया हाथ साफ : मिली जानकारी के मुताबिक, तिलौथू थाना परिसर के मालखाना की खिड़की तोड़कर चोरों ने देसी-विदेशी शराब समेत लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली. इसका पता तब चला जब मालखाना इंचार्ज जब्त शराब को रखने मलखाना में दाखिल हुए. तब उन्होंने देखा कि कई सामान बिखरे पड़े हैं. बहुत सारे सामान वहां से चोरी हो चुके है.

अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज : चोरी की आशंका को देखते हुए तिलौथू थाना के मालखाना प्रभारी रमेश मेहता दौड़े हुए थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के पास पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी दी. इस मामले मे मालखाना प्रभारी रमेश मेहता ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.

कॉसेप्ट फोटो.
कॉसेप्ट फोटो. (Etv Bharat)

29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चोरी : जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो सारा मामला सामने आ गया. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार 29 सितंबर की रात्रि से लेकर 2 अक्टूबर 2024 की रात्रि तक लगातार चोर सामान तो ले ही गए, मालखाने में रखी गई अंग्रेजी शराब की बोतल भी साथ ले गए.

चार किशोरों ने वारदात को दिया अंजाम! : प्राथमिकी के अनुसार, सीसीटीवी में पता चला है कि, 13 से 15 साल के बीच के चार किशोर चार दिनों तक रात्रि में थाने के मालखाने में खिड़की का रॉड मोडकर घुसे और लैपटॉप समेत कई प्रदर्श की चोरी कर ली. थानाध्यक्ष ने इसे गंभीर मामला मानते हुए मालखाना प्रभारी रमेश मेहता के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. किंतु अभी तक चोर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.

''मालखाना प्रभारी द्वारा मालखाना से चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. सामान का मिलान करने के बाद ही पता चलेगा कि कितने की चोरी हुई है.''- प्रमोद कुमार, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें :-

पटना में जब्त शराब की चोरी पर फंस गए दारोगा, अपने ही थाने में पदस्थापित SI गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में तो गजब के चोर हैं.. पुलिस थाने में ही डाका डाल दिया.. मालखाना से ले उड़े शराब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.