ETV Bharat / state

गोपालगंज में दो शराब तस्कर गिरफ्तार, ट्रक में बने तहखाने में छुपाकर यूपी से लायी जा रही थी शराब - Liquor smuggler arrested

गोपालगंज में पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि यूपी से शराब लायी जा रही है. जिले के कटेया थाना क्षेत्र के सिधारिया पुल के पास वाहन चेकिंग की गयी. एक ट्रक में तहखाना बनाकर शराब छुपाकर रखी थी. पढ़ें, विस्तार से.

गोपालगंज
गोपालगंज
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 7, 2024, 5:35 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले की कटेया थाना पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान ट्रक से भारी मात्रा में शराब जब्त की. गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के सिधारिया पुल के पास कटेया थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक ट्रक को रोक कर जब उसकी तलाशी ली तो यह कामयाबी मिली. ट्रक में तहखाना बनाकर विदेशी शराब की खेप लायी जा रही थी.

क्या है मामलाः पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान छपरा जिले भेलडी थाना क्षेत्र के तकिया पुल निवासी हरेंद्र राय का बेटा धर्मेन्द्र कुमार और रामपूजन मांझी का बेटा अर्जुन कुमार के रूप में की गई. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि कटेया थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से एक ट्रक पर भारी मात्रा में शराब लायी जा रही है. कटेया के रास्ते बिहार में प्रवेश होने वाली है. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल एक टीम गठित कर कटेया थाना क्षेत्र के सिधारिया पुल के पास वाहन जांच शुरू कर दी.

तस्करों को जेल भेजा गयाः जांच के दौरान एक ट्रक को शक के आधार पर रोक कर उसकी तलाशी ली. ट्रक खाली था. पुलिस को शक होने पर ट्रक की गहनता से जांच की गई. ट्रक के डाला में बने तहखाना से 147 कार्टन विदेशी शराब मिली. शराब की कुल मात्रा 1270.84 लीटर बतायी गयी. वही बरामद शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले की कटेया थाना पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान ट्रक से भारी मात्रा में शराब जब्त की. गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के सिधारिया पुल के पास कटेया थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक ट्रक को रोक कर जब उसकी तलाशी ली तो यह कामयाबी मिली. ट्रक में तहखाना बनाकर विदेशी शराब की खेप लायी जा रही थी.

क्या है मामलाः पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान छपरा जिले भेलडी थाना क्षेत्र के तकिया पुल निवासी हरेंद्र राय का बेटा धर्मेन्द्र कुमार और रामपूजन मांझी का बेटा अर्जुन कुमार के रूप में की गई. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि कटेया थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से एक ट्रक पर भारी मात्रा में शराब लायी जा रही है. कटेया के रास्ते बिहार में प्रवेश होने वाली है. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल एक टीम गठित कर कटेया थाना क्षेत्र के सिधारिया पुल के पास वाहन जांच शुरू कर दी.

तस्करों को जेल भेजा गयाः जांच के दौरान एक ट्रक को शक के आधार पर रोक कर उसकी तलाशी ली. ट्रक खाली था. पुलिस को शक होने पर ट्रक की गहनता से जांच की गई. ट्रक के डाला में बने तहखाना से 147 कार्टन विदेशी शराब मिली. शराब की कुल मात्रा 1270.84 लीटर बतायी गयी. वही बरामद शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज में छापेमारी के दौरान 50 नशेड़ी गिरफ्तार, नोडल रेड के तहत एक्शन

इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज में गन्ना का जूस बेचने वाला शराब तस्कर गिरफ्तार, तरीका जान आप भी हो जायेंगे हैरान...


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.