खूंटी: झारखंड राज्य के सबसे पिछड़े जिलों में खूंटी जिला भी शामिल है, लेकिन नशे पर खर्च करना खूंटी के लोगों का शौक है. यह हम नहीं बल्कि सरकारी आंकड़े बता रहे हैं, खूंटी जिले के लोग महज तीन दिनों में डेढ़ करोड़ रुपये की शराब पी गए.
जिले में कुल 22 दुकानें संचालित हैं. जिसमें खूंटी प्रखंड में 10, कर्रा प्रखंड में 3, तोरपा में 4, रनिया में 2, मुरहू प्रखंड में 2 और अड़की में एक शराब की दुकान संचालित हो रही है. खूंटी जिला शराब की बिक्री में जहां लक्ष्य के करीब रहा, वहीं अवैध देशी-विदेशी शराब की बिक्री के खिलाफ भी बड़ी सफलता हासिल की है.
उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग और खूंटी पुलिस ने अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 2024 में 70 हजार लीटर से अधिक शराब नष्ट करते हुए कई दर्जन शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया. नतीजतन सरकारी शराब की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शराब माफिया चोरी-छिपे अवैध शराब बेचने में भी सफल रहे. हालांकि इनका कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं है, लेकिन अनुमान है कि अवैध शराब की बिक्री भी लाखों में हुई होगी.
आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर संदीप नाग ने बताया कि नए साल के मौके पर तीन दिनों में जिले में 15,705,960 की शराब बिकी. 30 दिसंबर को 30,91,900, 31 दिसंबर को 42,45,650 और एक जनवरी को 83,68,410 लाख रुपए की शराब बिकी. उन्होंने बताया कि नए साल पर सबसे ज्यादा शराब बिकी. अनुमान है कि आज 2 जनवरी को भी लाखों की शराब बिकेगी.
यह भी पढ़ें:
शराब पीने वाले सावधान, 30 हुए पॉजिटव, ठोका गया भारी जुर्माना
नववर्ष 2025 के स्वागत में जमकर छलके जाम, जानिए झारखंड के लोग कितनी गटक गए शराब