ETV Bharat / state

बंगाल से बिहार में लग्जरी बस से शराब की तस्करी, नवगछिया पुलिस ने ली तलाशी तो खुली पोल - ALCOHOL SMUGGLING

नवगछिया में पुलिस की जांच में लक्जरी बस से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

नवगछिया में लक्जरी बस से शराब बरामद
नवगछिया में लक्जरी बस से शराब बरामद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 10, 2024, 4:56 PM IST

भागलपुर: बिहार के नवगछिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बंगाल से आ रही और पटना जा रही लग्जरी बस को रोकने के बाद उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस की आंखें फटी रह गई. बस के अंदर से भारी मात्रा में शराब पुलिस को मिली है. पुलिस ने शराब जब्त कर लिया है. उसके अलावा दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस पूरे मामले का पता लगाने में जुटी है.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाईः जानकारी के मुताबिक नवगछिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक लग्जरी बस में भारी मात्रा में विदेशी शराब लाई जा रही है. सूचना मिलते ही कदवा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ एनएच 58 नवगछिया चौसा मुख्य सड़क मार्ग पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इसी दौरान नवगछिया जीरोमाइल की ओर से आ रही एक लग्जरी बस को रोका गया. बस रोकने के बाद पुलिस ने बस की तलाशी ली गई. जिसमें 204 पेटी में बंद कई ब्रांड के अलग-अलग शराब बरामद किए.

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तारः जिस बस से शराब की तस्करी हो रही थी उसका रजिस्ट्रेशन नंबर B 01 PC 9974 है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति नरेश राम उम्र 42 वर्ष जो नालंदा और दूसरा व्यक्ति अंकित कुमार 22 वर्ष जो छोटी पहाड़ी थाना अगम कुआं जिला पटना के निवासी हैं. लक्जरी बस की तालाशी में विभिन्न ब्रांड के 1829.88 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है.

बंगाल से लाई जा रही थी शराब: जानकारी के मुताबिक बरामद की गयी शराब की फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि इस बस के जरिये शराब तस्करी का ये धंधा कितने दिनों से चल रहा है और शराब तस्करी के तार किन-किन लोगों से जुड़े हुए हैं. वहीं पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर ली है. दोनों बताया कि वह बस के मालिक के कहने पर पश्चिम बंगाल के दालकोला से शराब लोड कर पटना ले जा रहे थे.पुलिस इन सभी मामले में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है

"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बस से शराब की खेप लाई जा रही है. पुलिस ने इसकी जांच की तो बस से अंग्रेजी शराब की कई महंगी बोतलें बरामद की गईं. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला दर्ज कर कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं इसकी भी जांच की जा रही है और कब से ये लोग अवैध शराब का धंधा कर रहे थे इसकी भी जांच की जा रही है."-ओमप्रकाश, नवगछिया एसडीपीओ

ये भी पढ़ें :-

Liquor seized in Gaya : गया में देसी और विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार, बंगाल नंबर की गाड़ी जब्त

Gaya News : यूपी से लायी जा रही थी 50 लाख की शराब, बिहार में खपाने की थी तैयारी, गया में जब्त

गया में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, कारोबारी फरार

भागलपुर: बिहार के नवगछिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बंगाल से आ रही और पटना जा रही लग्जरी बस को रोकने के बाद उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस की आंखें फटी रह गई. बस के अंदर से भारी मात्रा में शराब पुलिस को मिली है. पुलिस ने शराब जब्त कर लिया है. उसके अलावा दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस पूरे मामले का पता लगाने में जुटी है.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाईः जानकारी के मुताबिक नवगछिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक लग्जरी बस में भारी मात्रा में विदेशी शराब लाई जा रही है. सूचना मिलते ही कदवा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ एनएच 58 नवगछिया चौसा मुख्य सड़क मार्ग पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इसी दौरान नवगछिया जीरोमाइल की ओर से आ रही एक लग्जरी बस को रोका गया. बस रोकने के बाद पुलिस ने बस की तलाशी ली गई. जिसमें 204 पेटी में बंद कई ब्रांड के अलग-अलग शराब बरामद किए.

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तारः जिस बस से शराब की तस्करी हो रही थी उसका रजिस्ट्रेशन नंबर B 01 PC 9974 है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति नरेश राम उम्र 42 वर्ष जो नालंदा और दूसरा व्यक्ति अंकित कुमार 22 वर्ष जो छोटी पहाड़ी थाना अगम कुआं जिला पटना के निवासी हैं. लक्जरी बस की तालाशी में विभिन्न ब्रांड के 1829.88 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है.

बंगाल से लाई जा रही थी शराब: जानकारी के मुताबिक बरामद की गयी शराब की फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि इस बस के जरिये शराब तस्करी का ये धंधा कितने दिनों से चल रहा है और शराब तस्करी के तार किन-किन लोगों से जुड़े हुए हैं. वहीं पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर ली है. दोनों बताया कि वह बस के मालिक के कहने पर पश्चिम बंगाल के दालकोला से शराब लोड कर पटना ले जा रहे थे.पुलिस इन सभी मामले में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है

"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बस से शराब की खेप लाई जा रही है. पुलिस ने इसकी जांच की तो बस से अंग्रेजी शराब की कई महंगी बोतलें बरामद की गईं. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला दर्ज कर कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं इसकी भी जांच की जा रही है और कब से ये लोग अवैध शराब का धंधा कर रहे थे इसकी भी जांच की जा रही है."-ओमप्रकाश, नवगछिया एसडीपीओ

ये भी पढ़ें :-

Liquor seized in Gaya : गया में देसी और विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार, बंगाल नंबर की गाड़ी जब्त

Gaya News : यूपी से लायी जा रही थी 50 लाख की शराब, बिहार में खपाने की थी तैयारी, गया में जब्त

गया में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, कारोबारी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.