ETV Bharat / state

'बिहार में तो पूर्ण शराबबंदी, बाहर जाकर लोग करते हैं गलत काम'- उन्नाव बस हादसा पर बोलीं, परिवहन मंत्री - Unnao bus accident - UNNAO BUS ACCIDENT

Sheela Mandal उन्नाव में डबल डेकर बस दूध के कंटेनर के पीछे से जा घुसी. इस हादसे में 18 लोगों की मौत की सूचना है. इसके अलावा 19 लोग घायल हो गए. हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है. आज परिवहन मंत्री शीला मंडल ने भी दुख जताते हुए लोगों से ट्रैफिक नियमों के पालन करने की अपील की.

शीला मंडल, परिवहन मंत्री
शीला मंडल, परिवहन मंत्री (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 11, 2024, 5:29 PM IST

शीला मंडल, परिवहन मंत्री. (ETV Bharat)

पटना: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुए बस हादसे में बिहार के कई लोगों की मौत हुई थी. जदयू कार्यालय जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंची परिवहन मंत्री शीला मंडल ने गुरुवार को इस घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि हम तो बार-बार बोलते हैं गाड़ी ठीक से चलाएं क्योंकि उनके हाथ में कई लोगों की जिंदगी रहती है. उत्तर प्रदेश बस हादसा में ड्राइवर ने ओवरटेक करने की कोशिश की थी.

"बिहार में तो पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन बिहार से बाहर लोग गलत काम करते हैं और लोगों की जान खतरे में डालते हैं. गलत ढंग से गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यातायात नियम का सही ढंग से पालन करेंगे तो दुर्घटना नहीं होगी और जान माल का भी नुकसान नहीं होगा."- शीला मंडल, परिवहन मंत्री

ट्रैफिक नियमों के पालन करने की अपीलः बता दें कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बुधवार की सुबह बस ने टैंकर में टक्कर मार दी थी. हादसे में बिहार के 18 लोगों की मौत हो गयी थी. मीडिया रिपोर्टस में यह बात सामने आयी थी कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी. ड्राइवर की इसी हरकत पर नाराजगी जताते हुए परिवहन मंत्री ने ट्रैफिक नियमों के सही तरीके से पालन करने की अपली लोगों से की है.

नीतीश कुमार ने जताया दुख: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्नाव हादसे पर संवेदना जाहिर की थी. उन्होंने मृतकों के आश्रितों को दो लाख रुपये अनुग्रह अनुदान मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि उत्तर प्रदेश सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था और हरसंभव सहायता सुनिश्चित करें. साथ ही दुर्घटना में सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना भी की.

मोतिहारी से खुली थी बस: बताया जाता है कि स्लीपर बस मोतिहारी से दिल्ली के लिए खुली थी. बुधवार की सुबह करीब 5.15 बजे बस जैसे ही उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास पहुंची, तभी पीछे से तेज रफ्तार टैंकर (दूध से भरा वाहन) में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 19 लोग घायल हो गये थे. शुरुआती जांच में पता चला है कि बस की गति बहुत तेज थी.

इसे भी पढ़ेंः

शीला मंडल, परिवहन मंत्री. (ETV Bharat)

पटना: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुए बस हादसे में बिहार के कई लोगों की मौत हुई थी. जदयू कार्यालय जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंची परिवहन मंत्री शीला मंडल ने गुरुवार को इस घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि हम तो बार-बार बोलते हैं गाड़ी ठीक से चलाएं क्योंकि उनके हाथ में कई लोगों की जिंदगी रहती है. उत्तर प्रदेश बस हादसा में ड्राइवर ने ओवरटेक करने की कोशिश की थी.

"बिहार में तो पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन बिहार से बाहर लोग गलत काम करते हैं और लोगों की जान खतरे में डालते हैं. गलत ढंग से गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यातायात नियम का सही ढंग से पालन करेंगे तो दुर्घटना नहीं होगी और जान माल का भी नुकसान नहीं होगा."- शीला मंडल, परिवहन मंत्री

ट्रैफिक नियमों के पालन करने की अपीलः बता दें कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बुधवार की सुबह बस ने टैंकर में टक्कर मार दी थी. हादसे में बिहार के 18 लोगों की मौत हो गयी थी. मीडिया रिपोर्टस में यह बात सामने आयी थी कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी. ड्राइवर की इसी हरकत पर नाराजगी जताते हुए परिवहन मंत्री ने ट्रैफिक नियमों के सही तरीके से पालन करने की अपली लोगों से की है.

नीतीश कुमार ने जताया दुख: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्नाव हादसे पर संवेदना जाहिर की थी. उन्होंने मृतकों के आश्रितों को दो लाख रुपये अनुग्रह अनुदान मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि उत्तर प्रदेश सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था और हरसंभव सहायता सुनिश्चित करें. साथ ही दुर्घटना में सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना भी की.

मोतिहारी से खुली थी बस: बताया जाता है कि स्लीपर बस मोतिहारी से दिल्ली के लिए खुली थी. बुधवार की सुबह करीब 5.15 बजे बस जैसे ही उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास पहुंची, तभी पीछे से तेज रफ्तार टैंकर (दूध से भरा वाहन) में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 19 लोग घायल हो गये थे. शुरुआती जांच में पता चला है कि बस की गति बहुत तेज थी.

इसे भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.