ETV Bharat / state

लिफ्ट टूटी, शादी की खरीदारी करने पहुंची दुल्हन सहित सात घायल - Lift Broke Down in Kota

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 8 hours ago

कोटा के छावनी इलाके में एक दुकान की लिफ्ट टूटने से उसमें बैठे सात लोग घायल हो गए. घायलों में खरीदारी करने गई दुल्हन और उसका परिवार भी है. लिफ्टमैन गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में उपचार जारी है.

Lift Broke Down in Kota
लिफ्ट टूटी, शादी की खरीदारी करने पहुंची दुल्हन सहित सात घायल (Photo ETV Bharat Kota)

कोटा: शहर के गुमानपुरा थाना इलाके में एक क्रॉकरी शॉप में खरीदारी करने गए एक परिवार के लोग लिफ्ट गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दुर्घटना में महिलाएं, एक बच्ची और लिफ्ट ऑपरेटर समेत सात लोग घायल हो गए, इनमें से लिफ्ट आपरेटर गंभीर रूप से घायल है.

खरीदारी करने पहुंची महिला अनीशा ने बताया कि छावनी इलाके के तिलक नगर में एक क्रॉकरी शॉप का गोदाम है. यहां पर घंटाघर इलाके से उनका परिवार अपनी बेटी की शादी की खरीदारी करने के लिए पहुंचा था, लेकिन लिफ्ट में क्षमता से ज्यादा लोग घुस गए.ये लिफ्ट सामान को लाने ले जाने के काम आती थी, लेकिन इसमें लोग भी चढ़ाए जा रहे थे.

पढ़ें: बिजली गुल होने से लिफ्ट में फंसी महिला की मौत, परिजनों ने लगाए ये गंभीर आरोप

लिफ्ट लोगों का वजन सहन नहीं कर पाई और दूसरी मंजिल से ही टूटकर नीचे गिरने लगी. इससे उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए. दुर्घटना के बाद अचानक क्रॉकरी शॉप में हंगामा हो गया. आनन फानन में लिफ्ट को खोलकर पहले लोगों को बाहर निकाला गया. इसके बाद उन्हें एमबीएस अस्पताल ले जाया गया. यहां उनका उपचार जारी है. इस दुर्घटना में लिफ्ट मैन मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके पैर में फैक्चर है. वह कई जगह से लहूलुहान भी हो गया.

घायलों में दुल्हन भी: घायलों में खरीदारी करने पहुंची 15 वर्षीय बालिका आयत, 45 वर्षीय शाहिदा, 50 वर्षीय शकीरा और दुल्हन 25 वर्षीय सादिया अंसारी है.इन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया है. दुल्हन की 28 सितम्बर को शादी है.

लिफ्ट मेंटिनेंस मांग रही थी: खरीदारी करने पहुंची महिला अनीशा ने आरोप लगाया है कि लिफ्ट मेंटिनेस मांग रही थी. चढ़ने के दौरान ही लिफ्ट काफी तेज आवाज आ रही थी, लेकिन उसके बावजूद लिफ्ट सवार हमें ऊपर लेकर गया और यह हादसा हो गया.

कोटा: शहर के गुमानपुरा थाना इलाके में एक क्रॉकरी शॉप में खरीदारी करने गए एक परिवार के लोग लिफ्ट गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दुर्घटना में महिलाएं, एक बच्ची और लिफ्ट ऑपरेटर समेत सात लोग घायल हो गए, इनमें से लिफ्ट आपरेटर गंभीर रूप से घायल है.

खरीदारी करने पहुंची महिला अनीशा ने बताया कि छावनी इलाके के तिलक नगर में एक क्रॉकरी शॉप का गोदाम है. यहां पर घंटाघर इलाके से उनका परिवार अपनी बेटी की शादी की खरीदारी करने के लिए पहुंचा था, लेकिन लिफ्ट में क्षमता से ज्यादा लोग घुस गए.ये लिफ्ट सामान को लाने ले जाने के काम आती थी, लेकिन इसमें लोग भी चढ़ाए जा रहे थे.

पढ़ें: बिजली गुल होने से लिफ्ट में फंसी महिला की मौत, परिजनों ने लगाए ये गंभीर आरोप

लिफ्ट लोगों का वजन सहन नहीं कर पाई और दूसरी मंजिल से ही टूटकर नीचे गिरने लगी. इससे उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए. दुर्घटना के बाद अचानक क्रॉकरी शॉप में हंगामा हो गया. आनन फानन में लिफ्ट को खोलकर पहले लोगों को बाहर निकाला गया. इसके बाद उन्हें एमबीएस अस्पताल ले जाया गया. यहां उनका उपचार जारी है. इस दुर्घटना में लिफ्ट मैन मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके पैर में फैक्चर है. वह कई जगह से लहूलुहान भी हो गया.

घायलों में दुल्हन भी: घायलों में खरीदारी करने पहुंची 15 वर्षीय बालिका आयत, 45 वर्षीय शाहिदा, 50 वर्षीय शकीरा और दुल्हन 25 वर्षीय सादिया अंसारी है.इन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया है. दुल्हन की 28 सितम्बर को शादी है.

लिफ्ट मेंटिनेंस मांग रही थी: खरीदारी करने पहुंची महिला अनीशा ने आरोप लगाया है कि लिफ्ट मेंटिनेस मांग रही थी. चढ़ने के दौरान ही लिफ्ट काफी तेज आवाज आ रही थी, लेकिन उसके बावजूद लिफ्ट सवार हमें ऊपर लेकर गया और यह हादसा हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.