ETV Bharat / state

घर से लाइसेंसी रिवाल्वर गायब, हथियार के साथ दो नाबालिग निरुद्ध - licensed revolver went missing - LICENSED REVOLVER WENT MISSING

Two minors were detained in ranchi. रांची पुलिस ने हथियार के साथ दो नाबालिगों को पकड़ा. जबकि पुलिस वालों से मारपीट करने के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं लाइसेंसी हथियार चोरी करने का मामला दर्ज किया गया है.

licensed revolver went missing and two minors were detained in separate cases in Ranchi
licensed revolver went missing and two minors were detained in separate cases in Ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 28, 2024, 7:05 AM IST

रांचीः राजधानी के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित घर से एक लाइसेंसी हथियार की चोरी कर ली गई है. वहीं दूसरी तरफ बरियातू में ही अवैध हथियार के साथ दो नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है.

लाइसेंसी हथियार गायब

रांची के बरियातू के बख्शी कंपाउंड के रहने वाले वृद्ध राजेंद्र कुमार जुलका के घर से उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर की चोरी हो गयी है. इस संबंध में राजेंद्र ने बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज करायी है. राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि उनके पास 40 साल से लाइसेंसी रिवाल्वर था. आत्म सुरक्षा के लिए वह रिवाल्वर रखते थे. 24 मार्च को वह अपने घर के अलमीरा में रिवाल्वर रखे थे. 25 मार्च को जब वह रिवाल्वर निकालने के लिए अलमीरा खोले तो वह गायब था. काफी खोजबीन के बाद भी रिवाल्वर उन्हें नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया.

हथियार के साथ पुलिस ने दो नाबालिगों को पकड़ा

वहीं बरियातू थाने की पुलिस ने हथियार के साथ दो नाबालिग को पकड़ा है. पकड़े गए दोनों नाबालिगों को पुलिस ने बुधवार को रिमांड होम भेज दिया है. जानकारी के अनुसार एदलहातू में कुछ अपराधियों के इकट्ठा होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर बरियातू पुलिस ने छापेमारी कर दोनों नाबालिगों को दबोच लिया. तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से एक पिस्टल और मैगजीन बरामद किया गया है. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है.

बाइक पकड़ी तो पुलिस वाले को पीटा, घेराबंदी कर दो गिरफ्तार

वहीं एक मामले में कुछ अपराधियो ने एक पुलिसवाले की ही पिटाई कर डाली. रांची के सदर थाना क्षेत्र में स्थित चौधरी पेट्रोल पंप के पास अपराधियों ने पुलिस वालों की जमकर धुनाई कर दी. हालांकि अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग से पांच में से दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों में अंकित बैठा और हर्ष बैठा शामिल है. इस संबंध में आरक्षी निमाई कुमार ओझा के बयान पर सदर थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पुलिस के अनुसार जब अपराधियों को वाहन चेकिंग अभियान में रोका गया तो वह पुलिस वालों से ही भिड़ गए.

ये भी पढ़ेंः

आदतन अपराधियों के खिलाफ एक्शन में रांची पुलिस, सीसीए और जिला बदर का प्रस्ताव,थाना हाजिरी भी शुरू

छोटू रंगसाज मर्डर केसः शूटरों की तलाश में झारखंड से लेकर यूपी तक पुलिस कर रही छापेमारी

होली पर हादसे रोकने के लिए शहर के 30 मार्गों पर लगी जिक जैक बैरिकेडिंग, 27 तक लागू रहेगी व्यवस्था

रांचीः राजधानी के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित घर से एक लाइसेंसी हथियार की चोरी कर ली गई है. वहीं दूसरी तरफ बरियातू में ही अवैध हथियार के साथ दो नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है.

लाइसेंसी हथियार गायब

रांची के बरियातू के बख्शी कंपाउंड के रहने वाले वृद्ध राजेंद्र कुमार जुलका के घर से उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर की चोरी हो गयी है. इस संबंध में राजेंद्र ने बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज करायी है. राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि उनके पास 40 साल से लाइसेंसी रिवाल्वर था. आत्म सुरक्षा के लिए वह रिवाल्वर रखते थे. 24 मार्च को वह अपने घर के अलमीरा में रिवाल्वर रखे थे. 25 मार्च को जब वह रिवाल्वर निकालने के लिए अलमीरा खोले तो वह गायब था. काफी खोजबीन के बाद भी रिवाल्वर उन्हें नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया.

हथियार के साथ पुलिस ने दो नाबालिगों को पकड़ा

वहीं बरियातू थाने की पुलिस ने हथियार के साथ दो नाबालिग को पकड़ा है. पकड़े गए दोनों नाबालिगों को पुलिस ने बुधवार को रिमांड होम भेज दिया है. जानकारी के अनुसार एदलहातू में कुछ अपराधियों के इकट्ठा होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर बरियातू पुलिस ने छापेमारी कर दोनों नाबालिगों को दबोच लिया. तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से एक पिस्टल और मैगजीन बरामद किया गया है. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है.

बाइक पकड़ी तो पुलिस वाले को पीटा, घेराबंदी कर दो गिरफ्तार

वहीं एक मामले में कुछ अपराधियो ने एक पुलिसवाले की ही पिटाई कर डाली. रांची के सदर थाना क्षेत्र में स्थित चौधरी पेट्रोल पंप के पास अपराधियों ने पुलिस वालों की जमकर धुनाई कर दी. हालांकि अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग से पांच में से दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों में अंकित बैठा और हर्ष बैठा शामिल है. इस संबंध में आरक्षी निमाई कुमार ओझा के बयान पर सदर थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पुलिस के अनुसार जब अपराधियों को वाहन चेकिंग अभियान में रोका गया तो वह पुलिस वालों से ही भिड़ गए.

ये भी पढ़ेंः

आदतन अपराधियों के खिलाफ एक्शन में रांची पुलिस, सीसीए और जिला बदर का प्रस्ताव,थाना हाजिरी भी शुरू

छोटू रंगसाज मर्डर केसः शूटरों की तलाश में झारखंड से लेकर यूपी तक पुलिस कर रही छापेमारी

होली पर हादसे रोकने के लिए शहर के 30 मार्गों पर लगी जिक जैक बैरिकेडिंग, 27 तक लागू रहेगी व्यवस्था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.