ETV Bharat / state

बिजवासन रेलवे स्टेशन पर नए पुलिस स्टेशन के निर्माण को उपराज्यपाल ने दी मंजूरी - Bijwasan railway station - BIJWASAN RAILWAY STATION

Bijwasan railway station: एलजी वीके सक्सेना ने बिजवासन रेलवे स्टेशन पर नए पुलिस स्टेशन के निर्माण को मंजूरी दी है. निर्माण के बाद बिजवासन सब-डिवीजन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के अंतर्गत काम करेगा.

बिजवासन रेलवे स्टेशन
बिजवासन रेलवे स्टेशन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 19, 2024, 7:47 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बिजवासन रेलवे स्टेशन पर एक नए पुलिस स्टेशन के निर्माण को मंजूरी दी है. ये नया पुलिस स्टेशन दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन की मौजूदा सीमाओं को फिर से संरेखित करने के बाद बनाया गया है. इससे सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने में मदद मिलेगी. साथ ही किसी घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए लोगों को दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के पुलिस थाने नहीं जाना पड़ेगा.

वर्तमान में दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में 13 रेलवे स्टेशन हैं. हालांकि बिजवासन रेलवे स्टेशन पर नए पुलिस स्टेशन के निर्माण के बाद 13 रेलवे में से पालम, शाहबाद मोहम्मदपुर और बिजवासन, इसके अधिकार क्षेत्र में आ जाएंगे. इसके बाद बिजवासन सब-डिवीजन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के अंतर्गत काम करेगा. नए पुलिस स्टेशन के निर्माण से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी. साथ ही इस क्षेत्र में रहने वाली लगभग 1.5 लाख आबादी को सुविधा भी मिलेगी.

यह भी पढ़ें- नमो भारत ट्रेन के यात्रियों के लिए अच्छी खबर, RRTS स्टेशनों पर खुले अमूल बूथ पार्लर

जल्द ही इसकी शुरूआत होने की उम्मीद है, क्योंकि रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. निर्माण पूरा होने के बाद यह एक मेगा टर्मिनल स्टेशन के रूप में उभरेगा. यह रेलवे स्टेशन आईजीआई एयरपोर्ट के नजदीक है, जहां से लंबी दूरी की कई ट्रेनें चलेंगी. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होना है, जिसके चलते नई दिल्ली से चलने वाली दर्जनों ट्रेनों को बिजवासन रेलवे स्टेशन से चलाया जाएगा. इसके लिए यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रभावी पुलिसिंग की आवश्यकता होगी. प्रस्तावित रेलवे पुलिस स्टेशन के लिए पर्याप्त संख्या में लोग और संसाधनों को दिल्ली पुलिस के मौजूदा संसाधनों से किया जाएगा. इसके लिए तैयारी भी कर ली गई है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में ट्रेन की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत, घटना के कारणों का पता लगा रही पुलिस

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बिजवासन रेलवे स्टेशन पर एक नए पुलिस स्टेशन के निर्माण को मंजूरी दी है. ये नया पुलिस स्टेशन दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन की मौजूदा सीमाओं को फिर से संरेखित करने के बाद बनाया गया है. इससे सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने में मदद मिलेगी. साथ ही किसी घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए लोगों को दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के पुलिस थाने नहीं जाना पड़ेगा.

वर्तमान में दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में 13 रेलवे स्टेशन हैं. हालांकि बिजवासन रेलवे स्टेशन पर नए पुलिस स्टेशन के निर्माण के बाद 13 रेलवे में से पालम, शाहबाद मोहम्मदपुर और बिजवासन, इसके अधिकार क्षेत्र में आ जाएंगे. इसके बाद बिजवासन सब-डिवीजन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के अंतर्गत काम करेगा. नए पुलिस स्टेशन के निर्माण से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी. साथ ही इस क्षेत्र में रहने वाली लगभग 1.5 लाख आबादी को सुविधा भी मिलेगी.

यह भी पढ़ें- नमो भारत ट्रेन के यात्रियों के लिए अच्छी खबर, RRTS स्टेशनों पर खुले अमूल बूथ पार्लर

जल्द ही इसकी शुरूआत होने की उम्मीद है, क्योंकि रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. निर्माण पूरा होने के बाद यह एक मेगा टर्मिनल स्टेशन के रूप में उभरेगा. यह रेलवे स्टेशन आईजीआई एयरपोर्ट के नजदीक है, जहां से लंबी दूरी की कई ट्रेनें चलेंगी. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होना है, जिसके चलते नई दिल्ली से चलने वाली दर्जनों ट्रेनों को बिजवासन रेलवे स्टेशन से चलाया जाएगा. इसके लिए यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रभावी पुलिसिंग की आवश्यकता होगी. प्रस्तावित रेलवे पुलिस स्टेशन के लिए पर्याप्त संख्या में लोग और संसाधनों को दिल्ली पुलिस के मौजूदा संसाधनों से किया जाएगा. इसके लिए तैयारी भी कर ली गई है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में ट्रेन की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत, घटना के कारणों का पता लगा रही पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.