ETV Bharat / state

आतिशी की चिट्ठी पर LG वीके सक्‍सेना का पलटवार, CM केजरीवाल को लिखा 'ओपन लेटर' - LG writes letter to CM kejriwal

दिल्ली में पानी को लेकर झगड़े के बाद महिला की मौत मामले में एलजी व‍िनय कुमार सक्‍सेना ने आज सीएम अरव‍िंद केजरीवाल के नाम 'ओपन लेटर' ल‍िखा है.

आतिशी की चिट्ठी पर LG वीके सक्‍सेना का पलटवार
आतिशी की चिट्ठी पर LG वीके सक्‍सेना का पलटवार
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 16, 2024, 10:22 PM IST

नई दिल्‍ली: द‍िल्‍ली के फर्श बाजार इलाके में गत शुक्रवार को पानी भरने को लेकर हुए विवाद में 15 साल की नाबालिग लड़की ने 34 वर्षीय महिला की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी. द‍िल्‍ली पुलिस ने इस मामले में नाबालिग को हिरासत में ले लिया था. वहीं, इस घटना के बाद से द‍िल्‍ली में आरोप-प्रत्‍यारोप की राजनीत‍ि शुरू हो गई. इस मामले पर जल मंत्री आत‍िशी ने पानी की समस्‍या को लेकर एलजी व‍िनय कुमार सक्‍सेना को पत्र भी ल‍िखा था. वहीं, अब एलजी ने मंगलवार को जवाब में सीएम अरव‍िंद केजरीवाल के नाम 'ओपन लेटर' ल‍िखा है.

उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को ओपन लेटर ल‍िखते हुए पानी की समस्या से जुड़ी बीते 7 साल के कुछ न्यूज क्‍ल‍िप संलग्‍न की है. इसमें पानी की समस्‍या से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं की न्‍यूज क्ल‍िप है. केजरीवाल के त‍िहाड़ जेल में बंद रहने के चलते एलजी ने यह भी कहा क‍ि मौजूदा हालातों में आपसे सीधा संवाद कर पाना संभव नहीं है. ऐसे में आपको एक ओपन लेटर ल‍िखने के ल‍िए बाध्‍य हूं.

आत‍िशी ने अपनी सरकार को दोषी ठहराया: एलजी सक्‍सेना ने पत्र में आतिशी की ओर से पानी के संकट को लेकर लिखे गए पत्र का जवाब 24 प्‍वाइंट में द‍िया है. उपराज्‍यपाल ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को पत्र में जवाब देते हुए कहा क‍ि आत‍िशी ने पानी के मामले पर खुद ही अपने सरकार को दोषी ठहराया है. उन्‍होंने द‍िल्‍ली में प‍िछले 9 साल से पानी की समस्‍या को अपने पत्र के माध्‍यम से उजागर करते हुए खुद की सरकार को कटघरे में खड़ा कर द‍िया है. उनके नोट से प्रतीत होता है क‍ि उन्‍होंने अपनी ही सरकार के पिछले 10 साल के कार्यकाल की न‍िष्क्रियता को स्वीकार कर ल‍िया है.

सोशल मीड‍िया पर पत्र हुआ वायरल: एलजी सक्‍सेना ने इस बात पर भी नाराजगी जताई है क‍ि मंत्री आतिशी का पत्र मुझ तक पहुंचने से पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहुंच गया. एलजी ने फर्श बाजार में हुई महिला की मौत की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. साथ ही आत‍िशी की ओर से इस घटना को अपनी संकीर्ण और पक्षपातपूर्ण राजनीतिक लक्ष्यों की पूर्त‍ि करने के ल‍िए चुनना बताया.

चीफ सेक्रेटरी को लगातार क‍िया जा रहा टारगेट: उप-राज्‍यपाल ने अपने लेटर में इस बात का भी ज‍िक्र क‍िया क‍ि उनकी मंत्री लगातार मुख्‍य सच‍िव, द‍िल्‍ली जल बोर्ड सीईओ, व‍ित्त व‍िभाग और शहरी व‍िकास व‍िभाग के अध‍िकार‍ियों को टारगेट कर रही है. मंत्री अपनी नाकाम‍ियों को छ‍िपाने के ल‍िए लगातार अध‍िकार‍ियों को टारगेट कर रहे हैं.

एलजी ने कई और मसलों को भी प्रमुखता से उठाया: एलजी ने पत्र में पानी से जुड़े दूसरे मसलों और बजटीय प्रावधानों, सीएजी ऑड‍िट आद‍ि से जुड़ी तमाम बातों को भी स‍िलस‍िलेवार तरीके से ज‍िक्र क‍िया है. उन्‍होंने दूष‍ित पानी की वजह से होने वाली जलजन‍ित बीमार‍ियों आद‍ि को भी पत्र में प्रमुखता के साथ उठाया. उन्‍होंने इस बात का भी ज‍िक्र पत्र में क‍िया है क‍ि आपके (अरविंद केजरीवाल) मंत्री इस बात को बखूबी जानते हैं क‍ि अध‍िकार‍ियों के ख‍िलाफ अनुशासनात्‍मक कार्रवाई करने वाली ऑथोर‍िटी नेशनल कैप‍िटल स‍िव‍िल सर्व‍िसेज ऑथोर‍िटी (एनसीसीएसए) की अध्‍यक्षता आप (मुख्‍यमंत्री) करते हैं. बावजूद इसके वह (मंत्री) सब जानते हुए भी अफसरों पर कार्रवाई करने की बात लगातार मुझसे करके स‍िर्फ द‍िखावा करते हैं.

नई दिल्‍ली: द‍िल्‍ली के फर्श बाजार इलाके में गत शुक्रवार को पानी भरने को लेकर हुए विवाद में 15 साल की नाबालिग लड़की ने 34 वर्षीय महिला की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी. द‍िल्‍ली पुलिस ने इस मामले में नाबालिग को हिरासत में ले लिया था. वहीं, इस घटना के बाद से द‍िल्‍ली में आरोप-प्रत्‍यारोप की राजनीत‍ि शुरू हो गई. इस मामले पर जल मंत्री आत‍िशी ने पानी की समस्‍या को लेकर एलजी व‍िनय कुमार सक्‍सेना को पत्र भी ल‍िखा था. वहीं, अब एलजी ने मंगलवार को जवाब में सीएम अरव‍िंद केजरीवाल के नाम 'ओपन लेटर' ल‍िखा है.

उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को ओपन लेटर ल‍िखते हुए पानी की समस्या से जुड़ी बीते 7 साल के कुछ न्यूज क्‍ल‍िप संलग्‍न की है. इसमें पानी की समस्‍या से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं की न्‍यूज क्ल‍िप है. केजरीवाल के त‍िहाड़ जेल में बंद रहने के चलते एलजी ने यह भी कहा क‍ि मौजूदा हालातों में आपसे सीधा संवाद कर पाना संभव नहीं है. ऐसे में आपको एक ओपन लेटर ल‍िखने के ल‍िए बाध्‍य हूं.

आत‍िशी ने अपनी सरकार को दोषी ठहराया: एलजी सक्‍सेना ने पत्र में आतिशी की ओर से पानी के संकट को लेकर लिखे गए पत्र का जवाब 24 प्‍वाइंट में द‍िया है. उपराज्‍यपाल ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को पत्र में जवाब देते हुए कहा क‍ि आत‍िशी ने पानी के मामले पर खुद ही अपने सरकार को दोषी ठहराया है. उन्‍होंने द‍िल्‍ली में प‍िछले 9 साल से पानी की समस्‍या को अपने पत्र के माध्‍यम से उजागर करते हुए खुद की सरकार को कटघरे में खड़ा कर द‍िया है. उनके नोट से प्रतीत होता है क‍ि उन्‍होंने अपनी ही सरकार के पिछले 10 साल के कार्यकाल की न‍िष्क्रियता को स्वीकार कर ल‍िया है.

सोशल मीड‍िया पर पत्र हुआ वायरल: एलजी सक्‍सेना ने इस बात पर भी नाराजगी जताई है क‍ि मंत्री आतिशी का पत्र मुझ तक पहुंचने से पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहुंच गया. एलजी ने फर्श बाजार में हुई महिला की मौत की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. साथ ही आत‍िशी की ओर से इस घटना को अपनी संकीर्ण और पक्षपातपूर्ण राजनीतिक लक्ष्यों की पूर्त‍ि करने के ल‍िए चुनना बताया.

चीफ सेक्रेटरी को लगातार क‍िया जा रहा टारगेट: उप-राज्‍यपाल ने अपने लेटर में इस बात का भी ज‍िक्र क‍िया क‍ि उनकी मंत्री लगातार मुख्‍य सच‍िव, द‍िल्‍ली जल बोर्ड सीईओ, व‍ित्त व‍िभाग और शहरी व‍िकास व‍िभाग के अध‍िकार‍ियों को टारगेट कर रही है. मंत्री अपनी नाकाम‍ियों को छ‍िपाने के ल‍िए लगातार अध‍िकार‍ियों को टारगेट कर रहे हैं.

एलजी ने कई और मसलों को भी प्रमुखता से उठाया: एलजी ने पत्र में पानी से जुड़े दूसरे मसलों और बजटीय प्रावधानों, सीएजी ऑड‍िट आद‍ि से जुड़ी तमाम बातों को भी स‍िलस‍िलेवार तरीके से ज‍िक्र क‍िया है. उन्‍होंने दूष‍ित पानी की वजह से होने वाली जलजन‍ित बीमार‍ियों आद‍ि को भी पत्र में प्रमुखता के साथ उठाया. उन्‍होंने इस बात का भी ज‍िक्र पत्र में क‍िया है क‍ि आपके (अरविंद केजरीवाल) मंत्री इस बात को बखूबी जानते हैं क‍ि अध‍िकार‍ियों के ख‍िलाफ अनुशासनात्‍मक कार्रवाई करने वाली ऑथोर‍िटी नेशनल कैप‍िटल स‍िव‍िल सर्व‍िसेज ऑथोर‍िटी (एनसीसीएसए) की अध्‍यक्षता आप (मुख्‍यमंत्री) करते हैं. बावजूद इसके वह (मंत्री) सब जानते हुए भी अफसरों पर कार्रवाई करने की बात लगातार मुझसे करके स‍िर्फ द‍िखावा करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.