अल्मोड़ा: जिले के खत्याड़ी में दिनदहाड़े तेंदुए के दिखाई देने से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है. रात में तो क्षेत्र में पहले भी तेंदुए आते रहे हैं, लेकिन अब आबादी वाले क्षेत्र में दिन में भी तेंदुए की धमक लोगों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. लोग क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग कर रहे हैं.
अल्मोड़ा से लगे खत्याड़ी में स्थित रामलीला ग्राउंड के पास क्षेत्र के लोगों ने दिन में एक तेंदुए को घूमते देखा. उसे देखने के लिए जहां लोगों में उत्सुकता थी तो वहीं डर भी बना हुआ था. क्षेत्र के लोगों ने तेंदुए को अपने मोबाइल में कैद किया. तेंदुए के दिन में आबादी वाले क्षेत्र में दिखाई देने से लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया. लोग घरों से अपने काम के लिए निकलने से भी डर रहे हैं.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने वन विभाग से खत्याड़ी रामलीला ग्राउंड के नीचे पिंजरा लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि तेंदुआ दिन में कभी भी आबादी वाले क्षेत्र में आ जा रहा है. जिससे लोगों को खतरा हो सकता है. लोगों का दिन में भी घर से निकल पाना मुश्किल हो गया है. दिन में तेंदुए के दिखाई देने से पूरे क्षेत्र में भय बना हुआ है. कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए क्षेत्र में पिंजरा लगाना जरूरी है.
उन्होंने वन विभाग से तुरंत कार्रवाई करते हुए पिंजरा लगाने की मांग की है. इधर, नगर क्षेत्र के आस पास भी तेंदुए की चहलकदमी बढ़ गई है. ये चहलकदमी विगत दिनों जंगलों में लगी आग के कारण होना माना जा रहा है. चीनाखान, पांडेखोला सहित अनेक स्थानों में भी तेंदुआ दिखाई देने की बात भी सामने आई है.
ये भी पढ़ेंः चंपावत के चल्थी में वाहन की टक्कर से गुलदार की मौत, आरोपी चालक की तलाश जारी