ETV Bharat / state

अजमेर के कोटड़ा क्षेत्र में तेंदुए की हलचल, सीसीटीवी में कैद हुआ मूवमेंट, वन विभाग अलर्ट

अजमेर के कोटड़ा की बैरवा बस्ती में तेंदुए का मूवमेंट नजर आया है. इससे लोगों में दहशत फैल गई. वन विभाग भी अलर्ट हो गया.

Leopard Movemen in Ajmer
अजमेर के कोटड़ा क्षेत्र में तेंदुए की हलचल (Photo ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 8, 2024, 4:42 PM IST

अजमेर: जिले के कोटड़ा क्षेत्र स्थित बैरवा बस्ती में तेंदुए का मूवमेंट नजर आया. इससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. लोगों की सूचना पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जहां आसपास के क्षेत्र में तेंदुए को लेकर पड़ताल की गई. बैरवा बस्ती के एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ साफ नजर आ रहा है. लोगों को डर है कि वह आसपास के क्षेत्र में सरकारी दफ्तरों के बड़े कंपाउंड में हो सकता है.

क्षेत्र के पूर्व पार्षद कमल बैरवा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में तेंदुए की हलचल बीती रात डेढ़ बजे की है. क्षेत्र में तेंदुए की दहशत से रात भर डॉगी भौंकते रहे. इस पर लोगों को जंगली जानवर के आने की आशंका हुई. जब एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो उसमें तेंदुआ विचरण करता दिखाई दिया. वह गली से गुजरते हुए जा रहा था. गली में मौजूद डॉगी उसे देखकर भौंकने लगा.

अजमेर के कोटड़ा क्षेत्र में तेंदुए की हलचल (Video ETV Bharat Ajmer)

पढ़ें: खींवसर में उपचुनाव प्रचार के बीच तेंदुए की एंट्री, खींवसर व ताड़ावास गांव के बीच दिखा

वनविभाग की टीम ने किया दौरा: सीसीटीवी फुटेज में तेंदुए के नजर आने के बाद पूरे कोटड़ा क्षेत्र में दहशत का माहौल है. क्षेत्र के लोगों ने क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस और वन विभाग को तेंदुए के मूवमेंट की जानकारी दी है. वन विभाग की टीम ने क्षेत्र का दौरा किया है. साथ ही लोगों को घरों के दरवाजे बंद रखने और बच्चों को घरों में रखने की हिदायत दी है.

विधानसभा अध्यक्ष ने किया वन अधिकारी को फोन: स्थानीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी इन दिनों आस्ट्रेलिया की यात्रा पर हैं. कोटड़ा में तेंदुए के मूवमेंट की जानकारी उन तक पहुंची तो उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल्द ही तेंदुए को पकड़ कर दूर जंगल में छोड़ें. विगत 7 दिनों से पुष्कर के गनाहेड़ा, कड़ेल, मझेवला क्षेत्र में भी तेंदुए का मूवमेंट देखा गया है. गनाहेड़ा में एक युवक को तेंदुआ घायल भी कर चुका.

अजमेर: जिले के कोटड़ा क्षेत्र स्थित बैरवा बस्ती में तेंदुए का मूवमेंट नजर आया. इससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. लोगों की सूचना पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जहां आसपास के क्षेत्र में तेंदुए को लेकर पड़ताल की गई. बैरवा बस्ती के एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ साफ नजर आ रहा है. लोगों को डर है कि वह आसपास के क्षेत्र में सरकारी दफ्तरों के बड़े कंपाउंड में हो सकता है.

क्षेत्र के पूर्व पार्षद कमल बैरवा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में तेंदुए की हलचल बीती रात डेढ़ बजे की है. क्षेत्र में तेंदुए की दहशत से रात भर डॉगी भौंकते रहे. इस पर लोगों को जंगली जानवर के आने की आशंका हुई. जब एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो उसमें तेंदुआ विचरण करता दिखाई दिया. वह गली से गुजरते हुए जा रहा था. गली में मौजूद डॉगी उसे देखकर भौंकने लगा.

अजमेर के कोटड़ा क्षेत्र में तेंदुए की हलचल (Video ETV Bharat Ajmer)

पढ़ें: खींवसर में उपचुनाव प्रचार के बीच तेंदुए की एंट्री, खींवसर व ताड़ावास गांव के बीच दिखा

वनविभाग की टीम ने किया दौरा: सीसीटीवी फुटेज में तेंदुए के नजर आने के बाद पूरे कोटड़ा क्षेत्र में दहशत का माहौल है. क्षेत्र के लोगों ने क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस और वन विभाग को तेंदुए के मूवमेंट की जानकारी दी है. वन विभाग की टीम ने क्षेत्र का दौरा किया है. साथ ही लोगों को घरों के दरवाजे बंद रखने और बच्चों को घरों में रखने की हिदायत दी है.

विधानसभा अध्यक्ष ने किया वन अधिकारी को फोन: स्थानीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी इन दिनों आस्ट्रेलिया की यात्रा पर हैं. कोटड़ा में तेंदुए के मूवमेंट की जानकारी उन तक पहुंची तो उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल्द ही तेंदुए को पकड़ कर दूर जंगल में छोड़ें. विगत 7 दिनों से पुष्कर के गनाहेड़ा, कड़ेल, मझेवला क्षेत्र में भी तेंदुए का मूवमेंट देखा गया है. गनाहेड़ा में एक युवक को तेंदुआ घायल भी कर चुका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.