ETV Bharat / state

नैनीताल में तेंदुए ने महिला को बनाया निवाला, जंगल में मिला शव

नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्र में तेंदुए की दहशत तेजी से बढ़ रही है. नौकुचियाताल क्षेत्र में महिला को तेंदुए ने निवाला बनाया है.

Leopard made woman his prey
नैनीताल में तेंदुए ने महिला को बनाया निवाला (FILE PHOTO ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 2 hours ago

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के भीमताल रेंज अंतर्गत नौकुचियाताल क्षेत्र के सिलौटी में एक तेंदुए ने महिला को अपना निवाला बनाया है. मौके पर पहुंची वन विभाग के टीम ने सर्च ऑपरेशन के बाद महिला का शव सड़क से करीब 100 मीटर दूर जंगल से बरामद किया है. बताया जा रहा है कि नौकुचियाताल ग्राम पंचायत सिलौटी में महिला सोमवार शाम मवेशियों के चारा के लिए जंगल गई थी. इस दौरान तेंदुए ने महिला पर हमला कर दिया. महिला की पहचान लीला देवी (50) के रूप में हुई.

जानकारी के अनुसार, सोमवार को लीला देवी एक अन्य महिला के साथ जंगल में चारा लेने जा रही थीं. तभी अचानक तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया. इस दौरान दूसरी महिला ने किसी तरह अपनी जान बचाई और भागकर घटना की जानकारी गांव वालों को दी.

सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया और वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम घटना स्थल पर भेजी गई. सर्च ऑपरेशन के बाद वन विभाग की टीम ने जंगल में महिला का शव बरामद किया. घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों के मुताबिक, इलाके में इससे पहले भी बाघों और तेंदुओं का आतंक रहा है.

वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि मामले की पूरी जांच की जा रही है. तेंदुआ या बाघ किस जानवर ने हमला किया पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा. प्रथम दृष्टया तेंदुआ माना जा रहा है. लोगों से अपील की गई है कि जंगल में न जाए. इसके अलावा तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम द्वारा पिंजरे लगाने की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ में गुलदार ने तीन महिलाओं पर घात लगाकर किया हमला, गंभीर घायल

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के भीमताल रेंज अंतर्गत नौकुचियाताल क्षेत्र के सिलौटी में एक तेंदुए ने महिला को अपना निवाला बनाया है. मौके पर पहुंची वन विभाग के टीम ने सर्च ऑपरेशन के बाद महिला का शव सड़क से करीब 100 मीटर दूर जंगल से बरामद किया है. बताया जा रहा है कि नौकुचियाताल ग्राम पंचायत सिलौटी में महिला सोमवार शाम मवेशियों के चारा के लिए जंगल गई थी. इस दौरान तेंदुए ने महिला पर हमला कर दिया. महिला की पहचान लीला देवी (50) के रूप में हुई.

जानकारी के अनुसार, सोमवार को लीला देवी एक अन्य महिला के साथ जंगल में चारा लेने जा रही थीं. तभी अचानक तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया. इस दौरान दूसरी महिला ने किसी तरह अपनी जान बचाई और भागकर घटना की जानकारी गांव वालों को दी.

सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया और वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम घटना स्थल पर भेजी गई. सर्च ऑपरेशन के बाद वन विभाग की टीम ने जंगल में महिला का शव बरामद किया. घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों के मुताबिक, इलाके में इससे पहले भी बाघों और तेंदुओं का आतंक रहा है.

वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि मामले की पूरी जांच की जा रही है. तेंदुआ या बाघ किस जानवर ने हमला किया पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा. प्रथम दृष्टया तेंदुआ माना जा रहा है. लोगों से अपील की गई है कि जंगल में न जाए. इसके अलावा तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम द्वारा पिंजरे लगाने की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ में गुलदार ने तीन महिलाओं पर घात लगाकर किया हमला, गंभीर घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.