ETV Bharat / state

नूंह में तेंदुए ने बाइक सवार दंपति पर किया हमला, लोगों में दहशत का माहौल

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 7, 2024, 7:13 PM IST

Leopard in Nuh: नूंह में बीते 15 दिनों में तीन बार तेंदुआ दिखने से दहशत का माहौल है. खबर है कि तेंदुए ने नूंह में बाइक सवार एक दंपति पर हमला कर दिया. गनीमत रही कि बाइक सवार दंपति इस हमले में बच गया.

leopard in nuh Nalhad Temple
leopard in nuh Nalhad Temple

नूंह: नल्हड़ मंदिर और सीलखो तक अरावली की पहाड़ी में पिछले तीन हफ्तों से तेंदुए की हलचल दिखाई दे रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक बीते 15 दिन में करीब तीन बार तेंदुआ आबादी क्षेत्र के नजदीक देखा गया है. खबर है कि तेंदुए ने नूंह में बाइक सवार एक दंपति पर हमला भी किया है. इस हमले में महिला घायल हो गई. इस घटना के बाद से नूंह में दहशत का माहौल है.

नूंह में तेंदुआ दिखने से लोगों में दहशत: नूंह में तेंदुआ दिखने के बाद से अरावली क्षेत्र से सटे गांवों में रहने वाले पशुपालक अपने पशुओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. बता दें कि 23 फरवरी को नूंह के नल्हड़ मंदिर परिसर में अचानक तेंदुआ दिखने से हड़कंप मच गया था. तेंदुआ करीब 20 मिनट तक मंदिर परिसर के समीप ही एक चट्टान पर बैठा रहा. उस दौरान स्थानीय लोगों ने मोबाइल से वीडियो और फोटो लेने शुरू कर दिए.

नल्हड़ मंदिर के पास दिखा तेंदुआ: इसके अलावा दूसरे दिन फिर मंदिर परिसर के नजदीक तेंदुआ दिखाई देने से लोग भयभीत हो गए. मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों ने भी श्रद्धालुओं से अकेला ना आकर समूह में आने की अपील की. नल्हड़ मंदिर प्रबंधन से जुड़े राज चोपड़ा ने भी बताया की पहले भी कई बार क्षेत्र में तेंदुआ आ चुका है. जिसकी चलते लोगों में दहशत का माहौल है.

तेंदुए ने बाइक सवार दंपति पर किया हमला: बीते शनिवार की रात नूंह से बाइक सवार होकर तावडू की ओर आ रहे दंपति पर पहाड़ घाटी में तेंदुए ने हमला कर दिया. जिसमें महिला घायल हो गई. जबकि हमला करने के बाद तेंदुआ अरावली क्षेत्र में लापता हो गया. घायल महिला को तावडू एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया. पीड़ित जावेद ने बताया कि रात 10 बजे के करीब तेंदुए ने पत्नी के पैर में खरोंच मार घायल कर दिया.

ये भी पढ़ें- हिसार में खौफ हुआ खत्म, 7 घंटे की मशक्कत के बाद काबू में आया तेंदुआ, लोगों ने ली चैन की सांस

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में आखिरकार सात घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ में आया तेंदुआ, लोगों ने ली राहत की सांस

नूंह: नल्हड़ मंदिर और सीलखो तक अरावली की पहाड़ी में पिछले तीन हफ्तों से तेंदुए की हलचल दिखाई दे रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक बीते 15 दिन में करीब तीन बार तेंदुआ आबादी क्षेत्र के नजदीक देखा गया है. खबर है कि तेंदुए ने नूंह में बाइक सवार एक दंपति पर हमला भी किया है. इस हमले में महिला घायल हो गई. इस घटना के बाद से नूंह में दहशत का माहौल है.

नूंह में तेंदुआ दिखने से लोगों में दहशत: नूंह में तेंदुआ दिखने के बाद से अरावली क्षेत्र से सटे गांवों में रहने वाले पशुपालक अपने पशुओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. बता दें कि 23 फरवरी को नूंह के नल्हड़ मंदिर परिसर में अचानक तेंदुआ दिखने से हड़कंप मच गया था. तेंदुआ करीब 20 मिनट तक मंदिर परिसर के समीप ही एक चट्टान पर बैठा रहा. उस दौरान स्थानीय लोगों ने मोबाइल से वीडियो और फोटो लेने शुरू कर दिए.

नल्हड़ मंदिर के पास दिखा तेंदुआ: इसके अलावा दूसरे दिन फिर मंदिर परिसर के नजदीक तेंदुआ दिखाई देने से लोग भयभीत हो गए. मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों ने भी श्रद्धालुओं से अकेला ना आकर समूह में आने की अपील की. नल्हड़ मंदिर प्रबंधन से जुड़े राज चोपड़ा ने भी बताया की पहले भी कई बार क्षेत्र में तेंदुआ आ चुका है. जिसकी चलते लोगों में दहशत का माहौल है.

तेंदुए ने बाइक सवार दंपति पर किया हमला: बीते शनिवार की रात नूंह से बाइक सवार होकर तावडू की ओर आ रहे दंपति पर पहाड़ घाटी में तेंदुए ने हमला कर दिया. जिसमें महिला घायल हो गई. जबकि हमला करने के बाद तेंदुआ अरावली क्षेत्र में लापता हो गया. घायल महिला को तावडू एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया. पीड़ित जावेद ने बताया कि रात 10 बजे के करीब तेंदुए ने पत्नी के पैर में खरोंच मार घायल कर दिया.

ये भी पढ़ें- हिसार में खौफ हुआ खत्म, 7 घंटे की मशक्कत के बाद काबू में आया तेंदुआ, लोगों ने ली चैन की सांस

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में आखिरकार सात घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ में आया तेंदुआ, लोगों ने ली राहत की सांस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.