नूंह: नल्हड़ मंदिर और सीलखो तक अरावली की पहाड़ी में पिछले तीन हफ्तों से तेंदुए की हलचल दिखाई दे रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक बीते 15 दिन में करीब तीन बार तेंदुआ आबादी क्षेत्र के नजदीक देखा गया है. खबर है कि तेंदुए ने नूंह में बाइक सवार एक दंपति पर हमला भी किया है. इस हमले में महिला घायल हो गई. इस घटना के बाद से नूंह में दहशत का माहौल है.
नूंह में तेंदुआ दिखने से लोगों में दहशत: नूंह में तेंदुआ दिखने के बाद से अरावली क्षेत्र से सटे गांवों में रहने वाले पशुपालक अपने पशुओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. बता दें कि 23 फरवरी को नूंह के नल्हड़ मंदिर परिसर में अचानक तेंदुआ दिखने से हड़कंप मच गया था. तेंदुआ करीब 20 मिनट तक मंदिर परिसर के समीप ही एक चट्टान पर बैठा रहा. उस दौरान स्थानीय लोगों ने मोबाइल से वीडियो और फोटो लेने शुरू कर दिए.
नल्हड़ मंदिर के पास दिखा तेंदुआ: इसके अलावा दूसरे दिन फिर मंदिर परिसर के नजदीक तेंदुआ दिखाई देने से लोग भयभीत हो गए. मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों ने भी श्रद्धालुओं से अकेला ना आकर समूह में आने की अपील की. नल्हड़ मंदिर प्रबंधन से जुड़े राज चोपड़ा ने भी बताया की पहले भी कई बार क्षेत्र में तेंदुआ आ चुका है. जिसकी चलते लोगों में दहशत का माहौल है.
तेंदुए ने बाइक सवार दंपति पर किया हमला: बीते शनिवार की रात नूंह से बाइक सवार होकर तावडू की ओर आ रहे दंपति पर पहाड़ घाटी में तेंदुए ने हमला कर दिया. जिसमें महिला घायल हो गई. जबकि हमला करने के बाद तेंदुआ अरावली क्षेत्र में लापता हो गया. घायल महिला को तावडू एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया. पीड़ित जावेद ने बताया कि रात 10 बजे के करीब तेंदुए ने पत्नी के पैर में खरोंच मार घायल कर दिया.