ETV Bharat / state

फिशिंग कैट को तेंदुआ समझ इलाके में मचा हड़कंप, वनकर्मियों ने दो घंटे में किया काबू - leopard in aligarh

अलीगढ़ के जवां थाना क्षेत्र में शनिवार को दुर्लभ प्रजाति की बिल्ली (Fishing Cat in Aligarh) को तेंदुआ समझ कर लोगों में दहशत फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वन कर्मियोंं ने दो घंटे के मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 27, 2024, 10:20 PM IST

रामपुर में फिशिंग कैट को तेंदुआ समझ दहशत में रहे लोग.

अलीगढ़ : यूपी के अलीगढ़ के जवां थाना क्षेत्र में शनिवार को दुर्लभ प्रजाति की बिल्ली (fishing cat) की दस्तक के काफी गहमागहमी रही. लोग उसे तेंदुआ समझ बैठे और इलाके में हड़कंप मच गया. इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने इलाकाई पुलिस और वन विभाग को दी. इसके बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर पिंजरे लगाए और करीब दो घंटे बाद दुर्लभ प्रजाति की बिल्ली (फिशिंग कैट) को पकड़ लिया.

फिशिंग का रेस्क्यू करते वनकर्मी.
फिशिंग का रेस्क्यू करते वनकर्मी.

जिला वन अधिकारी दिवाकर कुमार के मुताबिक मामला अलीगढ़ जिले के जवां थाना क्षेत्र का था. शनिवार को खेतों में लोग दुर्लभ प्रजाति की बिल्ली को देख डर गए. लोग उसे तेंदुआ समझ बैठे इससे क्षेत्र में दहशत सी फैल गई. हालांकि लोगों की सूचना पर तत्काल इलाकाई पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंच गई थी. पिंजरे और जाल लगाकर उसे पकड़ा गया. यह तेंदुआ नहीं, बल्कि दुर्लभ प्रजाति की बिल्ली (फिशिंग कैट) है, जो अलीगढ़ के आसपास क्षेत्रों में पाया जाता है. फिशिंग कैट का आकार सामान्य बिल्ली से काफी बड़ा होता है और यह देखने में तेंदुए या चीते से मिलती जुलती है.

फिशिंग का रेस्क्यू करते वनकर्मी.
फिशिंग का रेस्क्यू करते वनकर्मी.



जिला वन अधिकारी दिवाकर कुमार के अनुसार फिशिंग कैट का मिलना जैव विविधता के लिया से काफी अच्छा संकेत है. ज्यादातर ऐसे जीव पीलीभीत और आगरा के आसपास क्षेत्र में पाए जाते हैं. कई बार गंगा और नदियों के किनारे भी नजर आते हैं. पकड़े गए फिशिंग कैट की अभी देखभाल की जा रही है. उच्च अधिकारियों का निर्देश आने के बाद इसे आगे पूरी सुरक्षा के साथ जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Leopard In Aligarh:जवां क्षेत्र में तेंदुआ की खबर से दहशत, स्कूलों को किया गया बंद

यह भी पढ़ें : UP: घर में तेंदुआ घुसने से थम गईं सांसे, इलाके में मचा हड़कंप

रामपुर में फिशिंग कैट को तेंदुआ समझ दहशत में रहे लोग.

अलीगढ़ : यूपी के अलीगढ़ के जवां थाना क्षेत्र में शनिवार को दुर्लभ प्रजाति की बिल्ली (fishing cat) की दस्तक के काफी गहमागहमी रही. लोग उसे तेंदुआ समझ बैठे और इलाके में हड़कंप मच गया. इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने इलाकाई पुलिस और वन विभाग को दी. इसके बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर पिंजरे लगाए और करीब दो घंटे बाद दुर्लभ प्रजाति की बिल्ली (फिशिंग कैट) को पकड़ लिया.

फिशिंग का रेस्क्यू करते वनकर्मी.
फिशिंग का रेस्क्यू करते वनकर्मी.

जिला वन अधिकारी दिवाकर कुमार के मुताबिक मामला अलीगढ़ जिले के जवां थाना क्षेत्र का था. शनिवार को खेतों में लोग दुर्लभ प्रजाति की बिल्ली को देख डर गए. लोग उसे तेंदुआ समझ बैठे इससे क्षेत्र में दहशत सी फैल गई. हालांकि लोगों की सूचना पर तत्काल इलाकाई पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंच गई थी. पिंजरे और जाल लगाकर उसे पकड़ा गया. यह तेंदुआ नहीं, बल्कि दुर्लभ प्रजाति की बिल्ली (फिशिंग कैट) है, जो अलीगढ़ के आसपास क्षेत्रों में पाया जाता है. फिशिंग कैट का आकार सामान्य बिल्ली से काफी बड़ा होता है और यह देखने में तेंदुए या चीते से मिलती जुलती है.

फिशिंग का रेस्क्यू करते वनकर्मी.
फिशिंग का रेस्क्यू करते वनकर्मी.



जिला वन अधिकारी दिवाकर कुमार के अनुसार फिशिंग कैट का मिलना जैव विविधता के लिया से काफी अच्छा संकेत है. ज्यादातर ऐसे जीव पीलीभीत और आगरा के आसपास क्षेत्र में पाए जाते हैं. कई बार गंगा और नदियों के किनारे भी नजर आते हैं. पकड़े गए फिशिंग कैट की अभी देखभाल की जा रही है. उच्च अधिकारियों का निर्देश आने के बाद इसे आगे पूरी सुरक्षा के साथ जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Leopard In Aligarh:जवां क्षेत्र में तेंदुआ की खबर से दहशत, स्कूलों को किया गया बंद

यह भी पढ़ें : UP: घर में तेंदुआ घुसने से थम गईं सांसे, इलाके में मचा हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.