अलीगढ़ : यूपी के अलीगढ़ के जवां थाना क्षेत्र में शनिवार को दुर्लभ प्रजाति की बिल्ली (fishing cat) की दस्तक के काफी गहमागहमी रही. लोग उसे तेंदुआ समझ बैठे और इलाके में हड़कंप मच गया. इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने इलाकाई पुलिस और वन विभाग को दी. इसके बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर पिंजरे लगाए और करीब दो घंटे बाद दुर्लभ प्रजाति की बिल्ली (फिशिंग कैट) को पकड़ लिया.
जिला वन अधिकारी दिवाकर कुमार के मुताबिक मामला अलीगढ़ जिले के जवां थाना क्षेत्र का था. शनिवार को खेतों में लोग दुर्लभ प्रजाति की बिल्ली को देख डर गए. लोग उसे तेंदुआ समझ बैठे इससे क्षेत्र में दहशत सी फैल गई. हालांकि लोगों की सूचना पर तत्काल इलाकाई पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंच गई थी. पिंजरे और जाल लगाकर उसे पकड़ा गया. यह तेंदुआ नहीं, बल्कि दुर्लभ प्रजाति की बिल्ली (फिशिंग कैट) है, जो अलीगढ़ के आसपास क्षेत्रों में पाया जाता है. फिशिंग कैट का आकार सामान्य बिल्ली से काफी बड़ा होता है और यह देखने में तेंदुए या चीते से मिलती जुलती है.
जिला वन अधिकारी दिवाकर कुमार के अनुसार फिशिंग कैट का मिलना जैव विविधता के लिया से काफी अच्छा संकेत है. ज्यादातर ऐसे जीव पीलीभीत और आगरा के आसपास क्षेत्र में पाए जाते हैं. कई बार गंगा और नदियों के किनारे भी नजर आते हैं. पकड़े गए फिशिंग कैट की अभी देखभाल की जा रही है. उच्च अधिकारियों का निर्देश आने के बाद इसे आगे पूरी सुरक्षा के साथ जंगल में छोड़ दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : Leopard In Aligarh:जवां क्षेत्र में तेंदुआ की खबर से दहशत, स्कूलों को किया गया बंद
यह भी पढ़ें : UP: घर में तेंदुआ घुसने से थम गईं सांसे, इलाके में मचा हड़कंप